Best 210+ Shayari in hindi for girlfriend| शायरी इन हिंदी फॉर गर्ल फ्रेंड।

दोस्तों जब आपको किसी से प्यार हो जाय तो फिर और कुछ सूझता नहीं ऐसे ही आशिको को लिए सबसे जरूर हो जाता है कि उनकी याद में अपने दिल की बातें शायरी के माध्यम से कह देना इसीलिए Shayari in hindi for girlfriend की ये  पोस्ट उन सभी आशिको के लिए बहुत ही जरूरी हो जाती है ।

दोस्तों हम अक्सर प्यार के अहसास को और भी खूबसूरत बनाने के लिए अपने girlfriend को प्यारी-प्यारी बातों से रिझाते है और उसे दिल की आवाज में खूबसूरत सी शायरी जैसे Shayari in hindi for girlfriend, Hindi shayari for Girlfriend, Girlfriend shayari in hindi आदि विभिन्न प्रकार बातों से अपने दिल की बात रखते हैं ।

Romantic shayari for Girlfriend

तुम्हारी चाहत का और भी तलबगार हो रहा हूँ
तेरी बाहों में टूट जाने को बेकरार हो रहा हूँ
आ जाओ मेरे ख्वाबों में कभी इक पल के लिए
बस तेरी ही हसरत है दिल के महल के लिए।।
shayari in hindi for girlfriend

दिल तेरी चाहत में मस्ताना हो रहा है
जबसे तुम्हे देखा है दीवाना हो रहा है
तेरे गलियों से छुपके गुजरने लगा है
तेरे मस्त नैनो के संदर में उतरने लगा है।।

आशिकी तुमसे इस कदर हो गयी है
इन आँखों को कुछ भी सुहाता नहीं है
बस तुम्हारा ही ख्वाब है रात-दिन
तुम्हारे सिवा कुछ नजर आता नहीं है ।।

अगर आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है तो ये शायरी खास आपके लिए है ।

Best 260+True love love shayari | सच्चे प्यार की शायरी ।

अब तो ये दिल दीवाना तुम्ही से है
ये मौसम भी आशिकाना तुम्ही से है
अगर तुम न होते तो हम कैसे जीते
जिन्दगी जीने का बहाना तुम्ही से है ।।

shayari in hindi for girlfriend

Love shayari in hindi for girlfriend

तुझे इस कदर चाहने का हकदार हूँ मै
तेरी चाहत तेरा आशिक तेरा यार हूँ मै
मेरी मोहब्बत का कोई तो गुल खिला दे
तुझे टूट कर चाहता हूँ तेरा प्यार हूँ मै ।।

shayari in hindi for girlfriend

मस्त नजरों का जाम दे दिया मुझको
अपनी जुल्फों की घनी शाम दे दिया मुझको
अपने दिल में मुझे आने की इजात देकर
दिल के दर्द से फिर आराम दे दिया मुझको।।

अब इस नजर को बस तेरा इन्तजार रहता है
तेरी आशिकी का बस मुझपे खुमार रहता है
तुझको इन बाहों में कस के भर लेने को
जबसे देखा है तुम्हे ये दिल बेक़रार रहता है।।

आपके दिल को छु जाने वाली प्यार से सरोबोर करने वाली शायरियाँ।

210+Heart touching love shayari | दिल को छू लेने वाली लव शायरी ।

तेरा ख्याल इस दिल से जाता नहीं है
तेरे सिवा और कुछ याद आता नहीं है
तेरी अदावों का मै कायल होने लगा हूँ
तेरी झील सी आँखों में मै खोने लगा हूँ।।

shayari in hindi for girlfriend

Girlfreind ke liye shayari

मेरी दुआओं में कुछ तो असर आया है
चाँद मेरे दिल के आँगन में उतर आया है
इस दिल कबसे था इन्तजार तेरी बाँहों का
तेरे सुर्ख लबों पर कोई राज उभर आया है ।।

shayari in hindi for girlfriend

दिल तेरी आशिकी में मशहूर हो गया है
तेरे हर एक सितम इसे मजूर हो गया है
कबसे तनहाइयों तुझे याद कर रहे थे
तुमसे मिलके इश्क भरपूर हो गया है ।।

दिल चाहता है तेरे संग मुस्कुराने को
तेरी चाहत में ये जिन्दगी बिताने को
इसकी हसरत का कुछ शिला मिले
आशिकी में डूबे इस दिल आशिकाने को ।।

जब दिल किसी से लगाने और उसके टूट जाने के दर्द को मसूस कराती शायरियाँ ।

240+Sad love shayari in hindi for girlfriend । गर्लफ्रेंड की सैड लव शायरी ।

तुम्हारे बिन हर शाम अधूरी लगती है
समन्दर से आसमा की दूरी लगती है
तुम्हारे मुस्कुराने से ही खिलती है सुबह
तेरे हंसी इन फूलों को जरूरी लगती है ।।

Shayari for Girlfriend in hindi

तेरे खातिर इस जामने से टकरा जायेंगे
तुझ पर दिल क्या जान भी लुटा जायेंगे
मेरी चाहत भरी बाहों में आओ तो सही
आज इक दूजे के दिल में समा जायेंगे ।।

shayari in hindi for girlfriend

जबसे तुमको देखा जीने की चाहत हुई है
इस तडपते दिल को कुछ तो राहत हुई है
तेरे ही ख्यालों में उलझता जा रह हूँ मै
ये मुझे क्या हो गया है तेरी आदत हुई है ।।

 

तुम्हारी आदत मुझे सुबह शाम रहने दे
ये निगाह बस तेरे लिए बदनाम रहने दे
तुम्हे चाहने के शिवा कोई काम नहीं है
तेरे इश्क में दिल को आराम रहने दे ।।

रोमांश से भरी रातों के लिए दिल की प्यारी बातों के लिए ।

Romantic good night shayari

दिल के चमन में कोई गुल खिल गया है
तुम जो मिले हो सारा जहां मिल गया है
कबसे तनहाइयों में जिए जा रहे थे हम
घुट-घुट के कोई जहर पिए जा रहे थे हम ।।

shayari in hindi for girlfriend

इन लबों पर तेरा ही तराना रहता है
तेरी आशिकी में गुम ये दिवाना रहता है
तुमसे दूर रह कर हाल-ए-दिल कहें क्या
ख़ामोशी में भी तेरा अफ़साना रहता है ।।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आप सभी को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और facebook पर पढने के लिए Page को फॉलो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top