210+Heart touching love shayari | दिल को छू लेने वाली लव शायरी ।

दोस्तों आप को कभी न कभी प्यार तो जरूर हुआ होगा इस प्यार का अहसास अक्सर आपके दिल को छु गया होगा इसी प्यार के अहसास के बाद दिल से निकले भावनाओं को heart touching love shayari कहतें हैं, आपके दिल के इसी अहसास को ताजा करने के लिए हम यह पोस्ट साझा कर रहे हैं ।

आप अपने उन पुराने दिनों को फिर से महसूस करें और हमारे द्वारा साझा की जा रही पोस्ट में  heart touching love shayari, love shayari for heat touching, Love qoutes को अपने दोस्तों के साथ साझा करके उनको भी अहसास कराएं के प्यार में अक्सर ऐसा ही होता है ।

Heart touching love shayari in hindi

उसकी चाहत का अहसास मेरे दिल में है
ये दिल प्यार करके अब मुश्किल में है,
उसके ख्वाब अक्सर आते हैं तनहाहियों में
फिर न जाने क्यूं वो मेरे महफ़िल में है ।।


Heart touching love shayari

मोहब्बत के समंदर उतर जाने देते
हमको भी हद से गुजर जाने देते
चाहत की लहरों में गोते लगता दिल
दिल की दरिया को आज भर जाने देते।


अपने मोहब्बत के पुराने दिन याद करें Shayari for girlfriend के हसीन अहसास में डूब कर ।

दिल की आरजू थी चाहत में बिखर जाने की
फिर से उम्मीद तूने जगा दी सवंर जाने की
मुझसा कोई चाहने की फिर कोशिस न करे
उसे भी नजर लग जायेगी इस जमाने की ।।


Heart touching love shayari

शाम सजाने की इजाजत होती अगर
ख्वाब में आने की इजाजत होती अगर
उसके चाहत में डूब के मर जाते हम तो
आँखों में डूब जाने की इजाजत होती अगर।


Love heart touching shayari

दिले नादान न जाने क्या कर बैठा है
उसके चाहत के समन्दर में उतर बैठा है
खबर नहीं है इसे अंजाम-ए-मोहब्बत की
ये पागल अभी तक इससे बेखबर बैठा है।


Heart touching love shayari

दर्द का दरिया है अगर पार लेगा तू
तो मोहब्बत की मजिल का हकदार होगा
अक्सर भीड़ सी रहती है इश्क के बजार में
ये न समझो एक तू ही खरीददार होगा ।


हम प्यार के अहसास को और भी ताजा कर रहे हैं Pyar bhari shayari के साथ ।

चाहत की दुनिया तेरे हावले करदी है
चाहे आबाद कर या वीरान करदे तू,
मैंने इश्के संदर में कश्ती उतार दी है
पार करदे या फिर तूफ़ान करदे तू ।।


Love heart touching shayari

मेरे रगों में इश्क लहू बनके बहता है
फिर भी डर है तुझसे जुदाई का,
चाहत में कई रिश्ते बनके टूट जाते है
साथ मिलता है तो बस बेवफाई का ।।


Heart touching lines for love in hindi

मुझको अगर तुमसे मोहब्बत न होती
तो अपने दिल की ऐसी हालत न होती
तुम्हारे गलियों का बंजारा बनके फिरता न
अगर अपनी भे ऐसी किस्मत न होती ।


Heart touching lines for love in hindi

परवाने की तरह शाम्मा से मिलने आ गए हों
बांध के सेहरा सर पे मचलने आ गए हो
सूनी रात थी धीरे से चुपके से गुजर जाते
क्यूं दहकती आग में फिर जलने आ गए हो।


नशीहत मान लेते मेरी इश्क की डगर के लिए
मुझेमें भी तजुर्बा था ऐसे सफर के लिए,
हम जैसों ने जो सीखा उसे भुला नहीं सकते,
काम आएगा तुमको सारी उमर के लिए।


डर सा लगता अब तो दिल लगाने में
अब वो बात नहीं रही किसी दीवाने में
जिक्रे मोहब्बत सर-ए-आम किया करते थे
इश्क में खुद को बदनाम किया करते थे।


इसे भी पढ़े Best 210+ Two line heart touching shayari l दिल को छू लेने वाली शायरी।

न जाने वो दिन वो रात फिर कब आयेगी
उसकी दीवानगी मेरे साथ कब आयेगी
जिसके आँखों के दो जाम पिया करते थे
बड़े हसीन थे पल जिसमे हम जिया करते थे।


Heart touching lines for love in hindi

अब तो इश्क भी बाज़ार के नजर हो रहा है
मुझ जैसे दीवाने पर इसका असर हो रहा है
कीमत अब तो इश्क की बेतहाशा हो गयी
मेरी उम्मीद टूटी है और तमाशा हो गयी है।


Heart touching shayari of a love

गैरों की तरह उनका बर्ताव हो रहा है,
धीरे-धीरे मेरी मोहब्बत बेअसर हो रही
दिल उनका किसी और के नजर हो रहा है
मेरे इश्क का वजह से उनमे बदलाव हो रहा है।


ख़ास आपके लिए 255+ Best Emotional sad shayari l इमोशनल दर्द भरी शायरी ।

तुमसे दिल लागने के जबसे आदि हो गए हैं
खुदा की कसम खुदा के फरियादी हो गए हैं
तुम्हारे जलवों की वजह से तारीफे हुस्न की है
हम आज-कल थोड़ा किताबी हो गए हैं।


Heart touching shayari of a love

मोहब्बत का हमको भी शौक नहीं था
तुमको देखकर ही शौक़ीन हो गया हूँ
बस तुम्हरी ही नजरो की ये खता है सारी
जबसे मिली हैं मुझसे रंगीन हो गया हूँ ।


कोई जाम सा है तुम्हारी निगाहों में,
मै शाम गुजारूँगा तुम्हारी बाहों में
तुम मुझको गलत मत समझना,
अगर लड़खड़ाता सा मिलूँ तुमको राहों में।


Heart touching love shayari for boyfriend

दिल ने जब माँगा है तेरी रजा मांगी है
तुमसे दिल लगे ये दुआ मांगी है
आशिकी में अक्सर धोखे मिले हैं
इसलिए हमने तुमसे वफ़ा मांगी है ।।


तुम्हारे शिवा इश्क का हाल न पूछों
चाहत के बारे में कोई सवाल न पूछों
रात दिन रहता है तेरी योदों का साया
कैसे-कैसे आते हैं मन में ख़याल न पूंछों।।


Heart touching love shayari for boyfriend

फना हो जाने दे मुझे तेरे चाहत में
हद से गुजर जाने दे अब मोहब्बत में
तुम मुझमे इस कदर समाए हुए हो
जैसे शामिल हो गए हो मेरी आदत में।।


एक बार जरूर पढ़े  Sad love shayari in hindi for girlfriend । गर्लफ्रेंड की सैड लव शायरी ।

अब भी मेरे सीने में चाहत का चराग जलता है
सुलगता है जख्म दिलका धुंआ सा निकलता है
कई दर्द भरी रातों को तनहा सा गुजारा है
न धुंध ये छटती है न दर्द ये संभालता है ।।


इश्क की आग में जलता रहा कोई
सेहरा की रेत पर चलता रहा कोई
कोई समंदर में डूब कर पार कर गया
और दर्द की दरिया में मचलता रहा कोई।।


दाग दामन पर लिए फिरता चला गया
इक इश्क के धुंध में घिरता चला गया
उसने मुझको  कुछ तो सहारा दिया होगा
फिर भी न जाने क्यूं मै गिरता चला गया।


दोस्तों अगर हमारी पोस्ट आपको पसद आ रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और हमारे Facebook पेज पर विजिट जरूर करें ।

2 thoughts on “210+Heart touching love shayari | दिल को छू लेने वाली लव शायरी ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top