60+Best Mood off shayari| मूड ऑफ़ शायरी।

दोस्तों आज आपके दिल की उस उदासी भरी दास्ताँ को ताजा करते हैं Mood off shayari के साथ जो आपके दिल के उन पुराने अहसासों को लवों तक लाने के लिए नकाफी हैं, काश आपका मूड हमेशा खुशमिजाज रहता कभी किसी बात को लेकर इतना उदास तो नहीं होता की हम उन पुरानी बातों को याद करके खुद को बेचैन कर लेते ।

दोस्तों इस छोटे से जीवन के मधुर सफर में हस्ते मुस्कुराते चेहरे कितने ही खूबसूरत लगते हैं लेकिन फिर न जाने किस बात को लेकर दिल में एक हलचल होने लगते है और दिल उदासी की वीरानियों में जाने लगता है, घबराने लगता है दर्द की आहट से खुद को बचाने लगता है फिर भी इस दिल बेचैनियों के सोर खुद को आबाद नहीं कर पाता है ऐसे में Mood off shayari लवों पर आ ही जाती है।

Mood off shayari in hindi

तेरे साथ जो ख्वाब देखे वो आज भी अधूरे हैं
न जाने किस गली में जिंदगानी गुजर रही है
कभी थी हसरतों की घटा छाई मुझपर
वक्त के साथ-साथ वो भी अब उतर रही है ।

पलकों के आशियाने में रहा करता था कोई
उसेक जाने से एक विराना सा हो गया है
दिल टूट कर बिखरने लगा था चाहत में
नजर मिली तो फिर दीवाना सा हो गया है।।

दस्ताने मोहब्बत को सुनाना रह गया है
मै गुजर गया यहाँ से ज़माना रह गया है
दीवानगी किसी की याद में तड़प रही है
जाँ निकल गयी है बस दीवाना रह गया है।।

उसके दर्द से खुद को आजाद कर रहा हूँ
इश्क के जंजीर से आबाद कर रहा हूँ
है मालूम वों नहीं आयंगे मय्यित पे मेरे
बेवजह कीमती वक्त बर्बाद कर रहा हूँ ।।

Mood off shayari girl

जख्मों पर मरहम लगा के सितम करते हैं
दर्द को और भी बढ़ा के सितम करते है
उनके अहसानों का बदला हम कैसे चुकाएं
जो तड़पते दिल पर थोड़ा तो रहम करते हैं ।।

कभी ख्वाब बनके जो रातें सजाया करते थे
इश्क का अहसास दिल में जगाया करते थे
अब उनसे मिलने को निगाहें तरसती हैं
जो पूरी रात मेरे बाहों में बिताया करते थे ।।

दिल का कुसूर है उसे अपना माना
उसकी हसरतों को हमने न जाना
बेखबर था उसके तारीक-ए-इश्क से
बेवजह कर लिया खुद को मै दीवाना ।।

Boys के बहुत ही उम्दा sad shayari जो दिल में एक अलग अहसास भर देंगी ।

90+ Best Sad shayari for boys | सेड शायरी फॉर ब्वायज ।

Mood off shayari love

हर कदम पर तन्हाई है उदास है दिल
ऐसा लगता है अनजबी के पास है दिल
किसी वीराने सफर पर निकल चला हूँ
फिर दिल चाहता है एक हसीं महफ़िल ।।

तन्हा ही सही ख्याल तो आया है तुम्हारा
कबसे बिराने में गुम था मन ये हमारा
लगता है ये उसके चाहता का खुमार है
फिर क्यों इस दिल में किसी का प्यार है ।

इक खालीपन जिंदगानी में हमारे
दर्द ही दर्द है कहानी में हमारे
जीने की हसरत अब लौटा चुका हूँ
कई मसले उलझे है जवानी में हमारे।

ख्यालों के मकान से तेरे जाने के बाद
अहसास से भर गया दिल लगाने के बाद
खबर नहीं थी चुकानी पड़ेगी ख़ुशी तुझे
दर्द ही हिस्से आयेंगे मुस्कुराने के बाद ।।

जब आपका दिल कुछ अच्छा महसूस न करें तब ख़ास आपके लिए ।

Best 200+ Sad shayari in hindi| शैड शायरी इन हिंदी।

Mood off shayari 2 line hindi

खलिश रह गयी है दिल में उसके जाने से
मै सिकायत भी क्या करूं इस जमाने से
इश्क की इबादत में मिलता कहां खुदा
लव भी तर्थाराते हैं हाल-ए-दिल सुनाने से।।

सिसकियों से रातों में खलल होता हो
मेरे अश्क भी मुझसे गिला करते हैं
कीमती लम्हों को यूं ही लुटा बैठा हूँ
ऐसे लम्हे तो किस्मत से मिला करते हैं ।।

असर अब भी है इश्क के सुरूर का
नशा उतरा ही नहीं है मेरे हजूर का
जिसकी हसरत कई रातें ख़ाक करदी
अब समझ आया वो चाँद है बहुत दूर का ।

खुदा तेरे जहाँ से मेरा जी भर गया है
ले चल कहीं दूर मुझे किसी वीराने में
और टूटा तो बिखर जाऊँगा जमी पर
सहने की ताकत नहीं रही है दीवाने में।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

1 thought on “60+Best Mood off shayari| मूड ऑफ़ शायरी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top