100+ Best Motivational Shayari-मोटिवेशनल शायरी

Motivational shayari

100+Motivational Shayari -मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में :

दोस्तों हम आपके के लिए लेकर आयें हैं बेहतरीन 100+Motivational Shayari जो आपको नई उर्जा का अहसास दिलायेगी, जीवन में सफलता-असफलता दोनों एक दुसरे के पहलू हैं, सफल बनने के लिए हम सब लगातार प्रयास करते रहतें हैं किन्तु कभी-कभी हमारी आशाओं से अनुरूप सफलता नही मिलती है लेकिन हम मेहनत करना नहीं छोड़ देते हैं ।

सफलता एक न एक दिन मेहनत करने वालों के कदम जरूर चूमती है, हम अनेक कठिन परस्थितियों के साथ समझौता करते रहते हैं लेकिन प्रयास करते रहने से बदलाव के होने की संभावनाओं को बढ़ जाती हैं, हमें कभी भी अपने आपको Demotivate नहीं करना चाहिए और अपने आपको Motivate करने के लिए Motivational shayari, Mativational Book आदि को पढ़ते रहना चाहिए आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाएगी।

आपके हौसलों को बनाये रखने के लिए एवं आपको प्रेरित Motivate करने के लिए हम बेहतरीन पोस्ट साझा कर रहे हैं जिसमे Motivational shayari को हिंदी में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं, हमें आशा है कि हमारे द्वारा साझा की गयी Motivational shayari आपको अवश्य पसंद आएँगी और आपके जीवन में Motivate करेने में सहयोग करेंगी।

Motivational Image

Self Motivational Shayari -मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में 

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।

बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
तेरी तलवार की धार से
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।

Motivational shayari

हौसला है तेरा उड़ान भर,
सारा आसमान तुझे निहारता है।
गर बुलंद हैं इरादे तो बदल देगा,
मजिल राही को ही पुकारता है ।।

जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले सरिता तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
मिले समंदर तो इसके अंदर तलाश करिए ।।

Motivational shayari

Motivational Shayari फॉर लाइफ

खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घडी कोई गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह नहीं होती जिन्दगी में,
गर मोहब्बत जिन्दगी से बेपनाह रखते हो

हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है,
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे।
मुस्किल के घड़ियों में खुद को संभाल इतना,
हौसला देखकर तेरा, मुश्किल आना ही छोड़ दे।।

बुलंद हौसलों से आगाज कर जिंदगानी का,
खुद को जगा और लुफ्त उठा इस जवानी का।
तुझे है यकीन है तू बदल सकता है,
हर एक किरदार तेरी कहानी का ।।

Motivational shayari

दीपक जलाता है टिमटिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले को,
बनाना है तो सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
सुबह होते ही निकल जाता है।।

हवाओं के सहारे उड़ान मत भरना,
अपने पंखों पर यकीन करना सीख लो।
टकरा के चट्टानों से हवा लौट आती है,
खुद की लिखी किस्मत न तो,
मिलती है जो दुआ लौट जाती है ।।

जीतोगे तुम भी अगर इरादा करो,
अपने आप से अगर वादा करो ।
पत्थरों की तरह मजबूत बनो जिंदगानी में,
यकीन खुद पर औरों से ज्याद करो।।

समझो हार हो गयी अगर मान लिया जाय,
जीत निश्चित ही होगी अगर ठान लिया जाया।
हिमालय को फतह कर किया जा सकता है,
अगर अपनी लगन और ताकत पहचान लिया जाय।।

Two Line Motivational shayari मोटिवेशनल शायरी

उड़ तू और भी तेरी उड़ान बाकी है,
इक दिल ही टूटा है जान बाकी है ।।
उसके जाने की परवाह क्यों करता है,
तेरे खुद की अभी पहचान बाकी है ।।

खुद को बुलंद कर इतना जिंदगानी में,
कि आग भी लगा सके पानी में ।
उम्र बीत जाएगी यूं ही रफ्ता-रफ्ता,
कुछ हांसिल तो करले इस जवाने में ।।

झूठे रिश्तों को आजमाया नहीं करते,
वेवफा लोगों को अपनाया नहीं करते।
किसी की याद में न खुद को मिटा,
ये वक्त कीमती है इसे जाया नहीं करते ।।

खुद को इतना संभालो की गिराने वाला,
सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाए ।
देख कर तुम्हारे आत्मविश्वास को,
दुश्मन भी रास्ते से दूर हो जाय ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top