Attitude shayari in hindi दोस्तों आपके जीवन में Attitude का होना भी बहुत जरूरी है ये आपके शख्सियत में चार चाँद लगा देता है, हर किसी का एक अलग स्वभाव होता है वह उसमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहता, इसीलिए हम आप सभी दोस्तों के लिए लाये हैं Attitude Shayari in Hindi का बेहतरीन संकलन, दोस्तों हर किसी के लिए Attitude होने का मतलब अलग हो सकता हैं किन्तु Attitude का होना बहुत ही जरूरी है । आप अपने Attitude को ऐसे ही बनाये रखे और हामरे द्वारा प्रसारित किये गए Attitude शायरी का आनंद लें और पसंद आने पर अपने दोस्तो के साथ साझा करें एवं कमेन्ट भी करें ।
Best Attitude shayari in hindi
हमारी फिक्र मत कर हम अलग अंदाज में रहते हैं,
ये जीने का सलीका है इसे बदल नहीं सकता
तुम चाहो तो खुद को क्यों न बदल डालो,
मै इस अंदाज से बहार निकल नहीं सकता ।
ये मेरी दुनिया है मै यहाँ राज करता हूँ,
मै जैसा भी हूँ खुद में नाज करता हूँ
तेरे होने न होने कोई फर्क नहीं पड़ता
तू चाहे तो मिलने आ वरना जीने दे मुझे
जो तुम्हे दीखता है ये बरसो बाद मिला है,
अब जाके ख्वाबों का महल आबाद मिला है
क्यों न करूं गुरूर अपने शख्शियत पर,
मेरे ख्वाबों को सिल-सिला आज मिला है।
मुझसे टकरा के बिखर जाओगे,
यूं न उलझो औकात में रहो
अगर प्यार है तुमको जिंदगानी से
तो अपनी हदों के साथ में रहो ।
Self respect attitude shayri
हम अपना रास्ता खुद चुनते हैं,
और मजिल का ख्वाब रखते हैं,
तुम मुझसे कैसे बचोगे मेरे दोस्त
हम आपका भी हिसाब रखते हैं।
जो मिला है बस इतना ही काफी है,
खुदा को सुक्रिया इस लायक बनाने के लिए
इससे ज्यादा की चाहत नहीं है मुझे
जो मिला है संभाल के रखना है ।
जरूरत ही क्या किसी के आगे सर झुकाने को
जब खुदा ने दिया हो फक्र से उठाने को
मै तुम्हारी नियत पर यकीन नहीं करता
तुम्हारी फितरत है मुफ्त की खाने को ।
Love attitude Shayari in hindi
चल निकल हजारों है जमाने में
कौन कहता है तू बला की खूबसूरत हैं
मेरे पास और भी हैं दिल लगाने को
तू किसी और की जरूरत है ।
अगर तुम्हे गुमान है तुम्हारी जवानी पर,
तो हमको भी नाज है अपने शौक-ए-मोहब्बत पर
तेरे जैसे कितनो की लाज रखली है,
वरना कौन मरता है केवल सूरत पर ।
मुझ पर एक अहसान कर,
अपनी झूठी मोहब्बत न लुटा
अब तू आजाद है मेरे दिल से,
बस अपनी सूरत न दिखा ।
तेरे हुस्न का मुझपर अब असर नहीं
निकल जा दिल से, दिल है घर नहीं
वेवजह कबसे पनाह दी दिल में तुझे
इसके काबिल तेरा इश्क-ए-हुनर नहीं
Hobby attitude Shayari in Hindi
एक अलग पहचान और हुनर रखता हूं
मै अकेला निकला हूँ शेर का जिगर रखता हूँ
नायक हूँ मै खुद इस कहानी का
तेरी हरकतों पर भी नजर रखता हूँ ।
मेरे जीने का अंदाज नहीं बदेलगा
ये शौक बड़े शौक से पला रखा है,
क्या मिटाएगा हस्ती हमारी
तेरे जैसों को अपनी जेब में डाल रखा है।
मेरे औकात को मेरे शौंक से पहचान
बहुत ज्यादा बताने की जरूर नहीं
तुम जैसों के लिए इतना ही काफी है
और कुछ दिखाने की जरूरत नहीं

Tow Line Attitude Shayari
अभी खामोशी है इसके बाद शोर आयेगा,
आज तुम्हारा है कल अपना भी दौर आएगा,
जो तुम में है कुछ देर की कहानी है,
अपनी तो अकड़ ही खानदानी है ।
हम तो अपने आप में नवाब लगते हैं
आप को क्यों न जाने खराब लगते हैं
मेरे हुनर की अहमियत कब जानोगे,
क्या जल जाओगे तब मानोगे ।
पत्थर हूँ शीशे की मुझमे तलाश न कर
तेरे छूने से बिखरूंगा ऐसी आस न कर
जिसमे तेज न हो मै वो खंजर बदल दूंगा
अपने पे आ गया तो सारा मंजर बदल दूंगा