दोस्तों जब बात आपके आत्म सम्मान की हो तो दिल समझौता नहीं करता है और आपके मन की बात जुबां से निकल ही आती है जिसे badmashi shayari भी कह सकते हैं, इस तरह शायरी आपके दिल की आवाज होती है जिसे आप दबा नहीं सकते, आप अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं करते है ।
इस पोस्ट में आप सभी दोस्तों के लिए साझा कर हा हूँ Badmashi shayari in hindi, Badmashi shayari images, Badmashi shayari qoutes in hindi, 2 line gangster shayari in hindi, Badmashi shayari in hindi status और बहुत दबंग प्रकार की शायरी जो आपको आपके दोस्तों के महिल में आलग पहचान दिला देगी।
Badmashi shayari in hindi
हमारे खौफ से थर्राती है ये दुनिया
हमारे शौक का लोग अहतराम करते हैं
हम जिस जगह ठहर जाते हैं
वहीं पर लोग हर चीज का इंतजाम करते हैं ।
हम रखते हैं शेर का जिगरा
तुम जैसे गीदड़ों का शिकार करते हैं
अगर हमसे टकराओगे तो मिटा दूंगा
नहीं तो हम भी सभी से प्यार करते हैं ।
शहर में बस अपना ही अपना बोल-बाला है
ये शौक है हमारा इसे हमने बेखौफ पाला है
हमने छीन लिया है सुख चैन उन सबका
जिसने हमारे इलाके पे नजर डाला है।
Badmashi status
हम तो बस शौक के लिए रखते हैं
खौफ तो लोग हमें देखकर ही खाते हैं
यंहा सिक्का तो बस अपना ही चलता है
बाकी लोग तो बस यूं ही छटपटाते हैं।
वक्त तुम्हारा भी था और हमारा भी है
तुम से न हुआ हमने उसे बदल डाला है
ये अब हमारी दुनिया है मेरे दोस्त
तुमने तो बस देखा था, हमने इसे संभाला है।
हम भूले नहीं हैं तुझे तू मेरे निशाने में है
तेरी भलाई मुझसे दूर कहीं जाने में है
तुझे लगता है तू रंगबाज है तेरी चलती है
तो मुझसा कोई बदमाश नहीं जमाने में है।।
बहुत बड़ी भूल करदी है तुमने
मुझको नजर अंदाज करके,
मेरी ही गली में अभी भटक रहा है
क्या फायदा खुद पर नाज करके।
Badmashi shayari 2 line
पहचान बताने की जरूरत नहीं है
खौफ का दूसरा नाम हूँ मै
मेरी आदत से तुम वाकिफ नहीं हो
इसी आदत के लिए ही बदनाम हूँ मै।
मिट गए मेरी हस्ती को मिटाने वाले
बाकी है अदब से सर को झुकाने वाले
मेरी दुनिया में तुम्हारा भी इस्तेकबाल है
कब से हैं फिराक में ये जमाने वाले।
मेरी खामोशियों को कमजोरी न समझ
इन निगाहों से बच कर किधर जाएगा
अभी वक्त है खुद ही संभाल ले खुद को
वक्त के जाने के बाद तू बहुत पछतायेगा।
हमारी ख़ामोशी का चर्चा पूरे शहर में है
ये न समझो हमारा अंदाज बदल गया है
कुछ पल के खुद को बदल कर देखा है
तुम्हारी भूल है कि हमारा मिजाज बदल गया।
समन्दर की लहर बस शांत हुई है
उठेगी तो सबकुछ डूबा देगी
तुम्हारे अकड़ के पतवारों को
एक ही झटके में किनारे लगा देगी।।
तुम अपने हद से बाहर न आओ
ये हद नहीं तुम्हारी जीवन रेखा
गुजर गए अगर अपने हद से तुम
तो न जाने कहाँ हो जाओगे गुम।।
Badmashi dialogues
हम वो हैं जो हर किसी के सामने
बात-बात पर हाथ जोड़ते नहीं हैं।
हमसे टकराने की कोशिस मत करना
वरना हम भी किसी को छोड़ते नहीं है।
क्यूं हमसे उलझने के कोशिस में हो
औकात नहीं है हमसे टकराने की,
किनारे पर बैठ कर ख्वाब देखता है
इस समंदर में उतर जाने की ।
अकड़ तेरी कुछ पल में निकल जायेगी
तेरीऔकात भी आज बदल जाएगी
हमसे उलझे तो अंजाम बुरा होगा
टकरा के मिलेगा वो इनाम बुरा होगा।।
कई तूफ़ान हमसे टकरा के लौट चुके है
कोई डाली नहीं जो झुक जाऊँगा
मेरी हद से दूर रहने में ही भलाई है
मेरे दायरे में आ गया तो बहुत बुराई है।
Badmashi shayari copy
अपना तो अलग ही किस्सा है
किताबों में नहीं मिलेगा ।
मेरे कारनामो अंदाजा मत लगा
तुझे किसी हिसाबों में नहीं मिलगा ।
अभी तो सुरु हुई अपनी कहानी
हर लबों पर अपना ही फ़साना होगा
इन जलवो का अहतराम तू भी करगा
इन कदमो के तले सारा ज़माना होगा।
मेरी सराफत से तुमको हैरानी है
चलो बदल लेते हैं अंदाज फिरसे
फिर मत कहना कि बुरा हो गया हूँ
बदला सा हो गया है मिजाज फिरसे।
मिजाज हमारा बदला तो तू शहर छोड़ देगा
गली कूचे और अपना ही घर छोड़ देगा ।
हमसे टकराने का मजाल मत करना करना
वरना बची हुई जिन्दगी का सफ़र छोड़ देगा।
और भी बेहतरीन शायरी पढने के लिए क्लिक करें ।
150+ Best Attitude shayari in hindi । एटीट्युड शायरी हिंदी में ।
150+ Best Dosti shayari in hindi l दोस्ती शायरी हिंदी में ।
100+ Best Motivational Shayari l मोटिवेशनल शायरी l
2 line Badmashi shayari in hindi
हस्तियाँ मिट गयी हैं मुझे मिटाने में
कोई पैदा ही नहीं हुआ है जमाने में
हम अदब से अपना सर झुका लेते हैं
वरना सारी उमर निकल जायेगी मुझे गिराने में।
मै अकेला ही काफी हूँ नबाबों सा जिगर रखता हूँ
तुम्हारे जैसे मुझे झुक कर सलाम करते हैं
मेरी हैसियत को मिटाने की कोशिस बेकार है
तुम्हारे जैसे मेरे बागानों में काम करते हैं।।
चराग हूँ कोई अँधेरा नहीं जो,
उजाले के आने से घबरा जायेंगे
आफ़ताब ने जलना छोड़ दिया तो
तो हम भी औकात में आ जायेंगे ।।
मै किसी भीड़ का हिस्सा नहीं हूँ
इतिहास हूँ कोई किस्सा नही हूँ
मेरी औकात का तू अंदाजा न लगा
तेरे जैसा मै कभी बिकता नहीं हूँ ।।
तू मुझसे उलझने की कोशिस न कर
तेरी औकात नहीं मुझसे टकराने की
हद से बाहर अगर निकलन गया तू
नामो निशान मिट जाएगा जमाने से।
मुझसे उलझा तो अंजाम बुरा होगा
मेरा भी तुझसे इंतकाम बुरा होगा ,
जिन्दगी को काटना मुश्किल हो जाएगा
तेरे जिन्दगी का हर सुबह-शाम बुरा होगा।
रहना है अगर इस शहर में
तो मुझसे टकराना छोड़ दे
और भी डगर है गुजर जाने की
इस गली से आना-जाना छोड़ दे।।
दोस्तों हमरी पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और फेसबुक पेज Shayarinet को फालो करना न भूलें ।