दोस्तों हमारे ब्लॉग में आप सभी का सवागत है आज हर कोई किसी न किसी से प्यार जरूर करता है और में उसे इसके बदले धोखे ही मिलते हैं इसी धोखे खाए आशिकों के लिए Sad love shayari in hindi for girlfriend पोस्ट कर रहा हूँ, इन धोखे से अहसास का जन्म होता है और ये अहसास अक्सर दिलों पर राज करते हैं और कभी न कभी जुबां पर शायरी के बनके आ ही जाते हैं ।
हम आशा करते हैं आपको हमारी ये आप सभी जरूर पसंद आयेगी सच्चे प्यार में धोखे खाए आशिक के लिए Love sad shayari in hindi for girlfriend और sad shayari for girlfriend जिसे आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp और Facebook पर साझा कर सकते हैं ।
किसी से सच्चे प्यार में मिले धोके खाने वाले आशिक हमेशा अपने प्यार के याद में Love sad shayari in hindi for girlfriend और sad shayari for girlfriend, heart touching sad shayari for girlfriends और हिंदी में girlfriend shayari Quotes, images आदि का स्टेट्स अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर डालता रहता है ।
Top Sad love shayari in hindi for girlfriend
उसके इश्क के बदले मेरी जाँ ले लिया उसने
मेरा खुशियों का सारा जहाँ ले लिया उसने
मै भीगती पलकों से जमी को ताकता रह गया
मेरे हिस्से का सारा आसमा ले लिया उसने
ख्वाब थे वो खुली आँखों से देखा था मैने
फिर भी बहुत ला जबाब देखा था मैंने
उसकी बाहों में सर रख कर रात गुजरी थी
उसमे इश्क को बेहिसाब देखा था मैंने।।
मै चाह कर भी उसे भुला न सका
खुद को उसके काबिल बना न सका
खुदा को मेरे शायद यही मंजूर था
उसकी चाहत में तड़पना मेरा दस्तूर था।
प्यार में दिल जब किसी और को हो जाए ।
Best 150+ Sad love shayari | शैड लव शायरी हिन्दी में।
उसकी गली से फिर गुजरने को दिल करता है
बेवफा की याद में फिर मरने को दिल करता है
चाहा था मैंने जी भर के दरिया में उतर जाऊं
इक बार फिर समन्दर में उतरने को दिल करता है ।
Sad love shayari in hindi for girlfriend 2 Line
उसके प्यार के अहसास में
पलकों को भिगोके रात कटती है
है बहुत ही गहरी धुंध उसके बेवफाई की
सहर होने तक भी नहीं छटती हैं।
जी भरके उसने मुझ पर सितम किया है
तड़पता छोड के थोडा तो रहम किया है
मेरे दिल पे खंजर चलाके कहती है वो
इश्क तुमसे कितना मेरे सनम किया है ।।
मेरे लुटने तक मेरे मिटने तक
वो सितम पर सितम ढाती रही
मै तडपता रहा उसकी चाहत के लिए
और वो गैरों की बाहों में मुस्कराती रही
उम्र भर साथ निभाने की कसम थी उसकी
इश्क में हद पार कर जाने की कसम थी उसकी
मुझे टूट के चाहेगी वो इस जामने में
और बेवफा हो जाने की भी कसम थी उसकी ।।
Heart Broken sad shayari for Girlfriend
भूल करदी मैंने तुझसे दिलदारी करके
मोहब्ब्बत का खेल हारा हूँ यारी करके
मैंने तेरे ख्वाब को अपना महल समझा था
बस्ती मेरी लूट गए हो पूरी तैयारी करके।
आशिकी का मुझपे नशा था उतर गया है
कोई ख्वाब टूटा है और बिखर गया है
मैं चन्द लम्हों को समेटता रह रहा हूँ
सकून को छीन कर मेरे कोई निखर गया हैं।
दिल लगाने की फिर से हसरत न होगी
इतना टूटा हूँ की फिर से मोहब्बत न होगी
मेरे अरमानो बस यही कीमत थी शायस
इस बेहतर मिल सके ऐसी कीमत न होगी।
Sad shayari for girlfriend in hindi
कुछ तो रहम करती सितम ढाने में
मुझसा आशिक नहीं था इस जमाने में
तेरे इश्क की गली बहुत तंग थी जालिम
हम सब कुछ लुटा बैठे यहाँ आने जाने में।
वो जालिम सितमगर जाने क्या कर गयी
मुझे इश्क करने का हक़ अदा कर रही है
मुझे देकर जहर गैरों के बाहों में आबाद है
अब मेरे सलामत रहने की दुआ कर गयी
और भी खूबसूरत हिंदी शायरी पढने के और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
255+ Best Emotional sad shayari l इमोशनल दर्द भरी शायरी ।
Best 240+ Bewafa shayari in hindi l बेवफा के लिए शायरी ।
Best 210+ Two line heart touching shayari l दिल को छू लेने वाली शायरी।
मै आसमा से इश्क करने चला
नादान सा परिंदा हूँ
जाने क्यूं न समझ पाया कि उसके
रहमो करम पर ही ज़िंदा हूँ ।
रिश्तों की डोर उससे संभाली न गयी
मेरी चाहत उसके दिल में पाली न गयी
वो बेवफा फिर से सितमगर निकली
उसके रगों से बेवफाई निकाली न गयी ।
Shayari for gf in hindi 2 line
बड़ी मुश्किल से दिल लगाया था हमने
जाने क्यूं उससे रिश्ते को निभाया था हमने
उन मोहब्बत की राहों में तडपता छोड़ मुझे
जिन रास्तों पर चारागे दिल जलाया था हमने।
इस तरह से दिल प्यार कर उसको
कोई दरिया था पार कर गया उसको
गहरे समंदर का अन्दाज गलत निकला मेरा
मै डूब ही गया और बेकार कर गया खुदको।
हमारी शायरी के पोस्ट आपको कैसी लग रही हैं ये हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं, हामरे फेसबुक पेज Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करना न भूलें।