Dosti shayari in hindi: दोस्तों हमारे जीवन में दोस्ती का एक अलग ही स्थान है जो हर रिश्तों में सबसे ख़ास होती है जिससे हम अपने दिल की सारी बाते बिना किसी संकोच बिना किसी जिझक के कह देते हैं, आपके हर एक सुख और दुःख में बिना किसी शर्त और स्वार्थ के साथ में खड़े रहने वाला और कोई नहीं एक सच्चा दोस्त ही हो सकता है ।
इसीलिए हम आप सभी प्यारे दोस्तों के लिए Dosti shayari in hindi का बहुत ही खूबसूरत संकलन आपकी की नजर कर रहे हैं जिसमे आपको सच्ची दोस्ती शायरी, दोस्ती के यादों की शायरी, कमीने दोस्तों की शायरी, दोस्ती के स्टेटस शायरी, रूठे दोस्तों को मनाने की शायरी आदि पढ़ने को मिलेगा मुझे आशा है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी ।
इस पोस्ट में शामिल हैं
Dosti shayari in hindi
जिसके होने से गमो का अहसास नही होता,
जिसके होने से दिल कभी उदास नही होता।
दिल की सारी बाते भला वो किससे कहे,
अगर सच्चा दोस्त किसी के पास नही होता ।
देखकर जिसको सुकून मिलता,
जिसके होने से जूनून मिलता ।
एक दोस्त ही है इस जमाने में,
जब मिलता मुस्करा के मिलाता ।
सच में कोई है अगर इस जमाने में,
जो बस जाता है दिल के आशियाने।
इस मीठे रिश्ते का अलग ही अहसास होता है,
हर रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है।
जिन्दगी के हर मोड़ पर जो खड़ा रहता
जो तेरे गमो को तुझसे छीन लेता है।
जो बिना किसी शर्त के निभाता जिम्मेदारियां,
दोस्त ही है जो तेरे राहों से कांटे बीन लेता है।
ये अनमोल खजाना है संभाल के रखना,
सब दिल की बातों को निकाल के रखना।
कोई राज छुपा न रहे तुम्हारे सीने में,
बस दोस्ती ही दोस्ती पाल के रखना ।
दोस्त की याद के लिए Dosti shayari in hindi
वो गुजरा हुआ कल याद आता है,
हर लम्हा हर पल याद आता है ।
तुझसे दूर हो कर अहसास करता हूँ ,
तू हरदम और हर पल याद आता है।
तेरे न होने की आज भी कमी लगती है,
सूना सा आसमान, सूनी ये जमी लगती है।
तेरे होने से हरपल ही मुस्कुराया करते थे,
अब होंठ हैं खमोश आखों में नमी लगती है।
गाँव की गलियों में अब चहक नहीं होती,
यूं ही तन्हा गुजर जाते हैं उन ठिकाने से ।
अब तो सूनी सी रह गयी है वो पकडंडिया,
जहाँ से गुजरा करते थे हम किसी बहाने से ।
अब फूलों में महक नहीं होती,
न ही बहारों की बात होती है।
पहले सी खिलती सुबह नहीं होती,
न तारों से भरी रात होती है ।
तेरे नही होने की कमी खलती है,
बस तेरी यादें ही साथ होती हैं ।
कमीने दोस्तों की Dosti shayari in hindi
जब भी मिलते, खुले दिल से मिलते हैं,
कमीने दोस्त भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ।
हर बार हर बात में ऊँगली करते,
पीठ के पीछे मेरे घर में चुगली करते हैं ।
इनकी तो हर बात निराली होती,
बाते कम होठों पे गाली होती है।
इनसे मिलके मुरझाये चेहरे भी खिलते हैं,
कमीने दोस्त भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ।
किसी सहजादे से लगते हैं,
देखने में सीधे-साधे से लगते है।
भोली सी सूरत एक पल में बना लेते ,
बड़े नाटक बाज, ये ऐसे ही चलते हैं ।
कमीने दोस्त भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ।
जो पलकों पे बिठा के रखते हैं,
वही दोस्त, दोस्ती का स्वाद चखते हैं।
किसी के नजरों में झुकने नहीं देते हैं,
ठोकरे खाकर भी रुकने नहीं देते हैं ।।.
बड़ी सिद्दत से जो रिश्ते संभालते हैं,
ऐसे दोस्त हर मुस्किल से निकालते हैं।
उनके खातिर जाँ भी कुर्बान हैं ,
जो ऐसे रिश्ते दिलों में पालते हैं ।।
दोस्ती से बढ़कर और चाहत क्या हो सकती है,
रिश्ते निभाने से बड़ी इबादत क्या सकती है।
जो बिन बताये समझ लेता है दिल की बात,
उससे भला मुझे कोई सिकायत क्या हो सकती है।
2 line birthday shayari for best friend| दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है, अगर आपने अपना कोई दोस्त बनाया है तो आप बहुत ही खुशनसीब हैं क्योंकि आपके आलावा…