दोस्तों आज हम आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं Sad shayari in hindi जो अपने जीवन के उस कठिन दौर के दौरान मिली असफलता के अहसास को महसूस करने पर मजबूर कर सकती हैं, निराशा से मन में होने वाले हलचल से उत्पन्न शब्दों के स्वरुप को Sad shayari कह सकते हैं ।
आपको इस तरह की Sad shayari in hindi किसी भी निराश मन की व्यथा को अपना सा लगता है तो आईये आपके दिल की बात को महसूस कराने वाली शायरी इस पोस्ट में साझा करते हैं जो आपके दिल को बहुत ही सुकून देगा, तो आइये दोस्तों हमारे साथ बेहतरीन और अपना सा लगने वाले Sad shayari in hindi का आनंद लेते हैं ।
जीवन में अनेक दुःख हैं इन दुखों को हम कभी कम कभी ज्याद महसूस करते रहते हैं जब कोई दुःख आपको चारो तरफ से महसूस होने लगे तो जीवन के छोटे छोटे पल हमें बहतु ही ज्यादा परेशान करने लगते हैं, दिल इन दुखों बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाता है और इनसे उबरने का हल ढूढने लगता है ।
Sad shayari in hindi for love
न मोहब्बत रही न कोई चाहत रही
उनकी खामोश नजरें फिर क्या चाहती हैं,
बड़ी खुद गर्ज हैं कि वफ़ा चाहतीं है
मेरे टूटे दिल से फिर दुआ चाहती हैं।
तुझसे मोहब्बत सुरू करते ही ख़त्म हो गयी
नजरें तुझसे मिलते ही नम हो गयी
ऐसी मोहब्बत से खुदा बचाए मुझकों
अब तो मुस्कराने की आदत कम हो गयी।
उसकी नजरो से फिर घायल हो जाने दे
मुझको देकर दर्द उसे मुस्कराने दे,
मेरी हालत पर उसको तरस आये न आये
ऐ मेरे दिल दरवाजा खोल उसे आने दे ।
आईना टूट के बिखर गया होता
अपनी सूरत से उतर गया होता
मेरे दर्द के आंसूं अगर देखे होते,
अपने टुकड़ों में फिर सवंर गया होता।।
आसमा से किसी चाँद उतर जाने दे
इस जमीं को रौशन कर जाने दे
तू मेरे दर्द की कोई प्रवाह न कर
आइना टूटा है अभी संवर जाने दे ।।
इमोशनल शैड शायरी खास आपके लिए ।
Best 255+ Emotional sad shayari | इमोशनल दर्द भरी शायरी ।
Sad shayari in hindi for life
न जाने क्यों उदास है जिन्दगी हमसे
कबसे मेरा इम्तिहान ले रही है,
मुझसे मेरे फैसले लेने नहीं देती
रफ्ता-रफ्ता मेरी पहचान ले रही है।
जिन्दगी तेरे अहसान हैं की उतरते नहीं,
फ़िक्र हम भी तेरे सिवा किसी की करते नहीं
ये अलग बात है तू खफा रहती है मुझसे,
जख्म इतने गहरे हैं की जल्दी भरते नहीं ।।
दर्द की दुनिया से दिल आबाद नहीं है
हसरतों के बंधन से आजाद नही है
जाने किस डगर से गुजर कर आया हूँ
अबतो उनका भी पता याद नहीं है।।
हर रोज नए सपनों की आश रहती
मिलता नहीं कोई दिलाशा मुझे,
मै गुजर जाता हूँ समन्दर से होकर
ओ भी रखना चाहता है प्यासा मुझे।
आपके टूटे दिल की शायरी जो अपने दिल के गहराइयों तक ले जाएगी ।
Best 150+ Broken heart shayari in hindi| टूटे हुए दिल की शायरी ।
Saddest shayari
टूट कर फिर से संभलता नहीं है
कोई दवा का असर चलता नहीं है,
जखम गहरा है इसे यूं ही रहने दे
दिल का मामला है ऐ बदलता नहीं है।।
फिर वही चाहत के लिए आया हूँ
दिल की हसरत के लिए आया हूँ,
तू मोहब्बत के काबिल नहीं है अब,
बस तेरी आदत के लिए आया हूँ।
दर्द ही दर्द मिले कोई ख़ुशी न मिली
इन प्यासे लवों अबतक हंसी न मिली
आइना देखकर खुद से सवाल आता है
ज़िंदा तो हूँ फिर क्यूं जिन्दगी न मिली ।।
तेरी मोहब्बत का जुनून बाकीं है
बस कुछ एक पल सुकून बाकी है,
रही हसरतों से भरी जिंदगानी मेरी
वरना कहाँ चाहत का फितूर बाकी है।
Sad shayari hindi
कई बार जीत के खातिर हार के आया हूँ
अपनी सारी हसरतों को मार के आया हूँ,
एक बार और फिर से चाहत है टकराने की
फिर कोशिस नहीं करूंगा खुद को मिटाने की।।
मेरे सिवा और भी लोग साथ चले थे मेरे,
एक मै ही था गिरा जो फिर संभल न सका,
बहुत तंग थी गलियाँ मेरे मुकद्दर की,
एक बार उलझा जो फिर निकल न सका।
जीवन की दर्द भरी शायरी खास आपके लिए
Best 110+ Emotional shayari in hindi on life | जीवन की दर्द भरी शायरी ।
इतना टूटा हूँ कि बस बिखरना बाकी है
इस दर्द के समन्दर में उतरना बाकी है
मेरी किस्मत को शायद यही मंजूर है
आखरी रास्तों से अब गुजरना बाकी है।
किस्मतों के खेल में मुझे हार मिल गयी।
मै भी चला था आसमान चूमने के लिए,
बस एक सिकंदर बनते-बनते रह गया हूँ,
शायद मै ही हूँ गर्दिश में घूमने के लिए।
मै जख्मो पर अहसास का मरहम लगा रहा हूँ
दर्द यूं हूँ ताजा रहे थोडा कम लगा रहा हूँ
हम यूं ही टूट के बिखरने को आ गए हैं
आसूंओ को रोक कर आज मुस्कुरा रहा हूँ ।।
Sad shayari love
जमाने में कहाँ कोई मुझसा मुकद्दर वाला
मेरे हालत पर हँसता रहता है ऊपर वाला,
हम गिला भी करते तो किससे करते
हाल अब खुदा भी नहीं मेरे सुनने वाला ।
मेरे अश्क भी मुझसे गिला करते हैं
तेरे पलकों में ठहरे तो ठहरें कैसे
जब मुस्कराने की वजह है ही नहीं
हम मोती बनके बिखरे तो बिखरे कैसे।
मै गुजरते वक्त से वफ़ा करता रहा
लेकिन वक्त मुझसे बेवफाई कर गया
क्या करूं नसीब का मारा हूँ यारों,
जिससे मिला उसका ही जी भर गया।
जमाने का हर शख्स अपना सा लगा
आइना जो देखा तो तन्हा सा लगा
बड़ी उम्मीद से चल पड़े थे सफर में
लेकिन हर कोई यहाँ थका सा लगा।।
उसकी निगाह से कबके उतर चूका हूँ,
टूटा था पहले अब बिखर चूका हूँ ,
ठोकरें कम नहीं मुझे उठाने के लिए
तू मत संभाल मै तो गिर चूका हूँ ।
मुझको अपने दर्द के दुनिया में रहने दे
कोई बेइन्तहा सा दर्द अब हमें रहने दे
आजाद न कर अपने कैद से मुझे अब
लव खुल गए है आज हाले-दिल कहने दे।।
टूटा इस तरह की सवांरा नहीं गया
कोई शीशा था मै चूर-2 हो चूका हूँ
कभी देखते थे मुझसे सूरत अपनी
वही शख्स मेरी नजर से दूर हो गया है।।
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।