200+ Best Shayari for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी ।

Shayari for girlfriend

Best Shayari for girlfriend| दोस्तों अक्सर प्यार करने वालों अपने प्यार को जताने के लिए शायरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है, हम अपने Girlfriend को अपने दिल बात शायरी के माध्यम बहुत ही आसानी से कह देते है, दिल की बात को और  भी रोमांटिक तरीके से अपने Girlfriend तक पहुचाने के लिए Shayari for girlfriend एक बेहतर तरीका है जिससे अपने दिल की बात कहनी हो बिना संकोच के शायरी के माध्यम से कह सकते हैं ।

अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो प्यार की वो सुनहरी यादें आपके जहन में आज भी ताजा हैं तो आप सभी दोस्तों के लिए हम लेकर आये हैं Shayari for girlfriend जिसे अपने Girlfriend भेजकर अपने प्यार के अहसास को एक बार फिर से ताजा कर सकते हैं ।

Love के लिए Shayari for girlfriend

Shayari for girlfriend

चाँद भी फीका लगता जाता है,
तेरे हुस्न के दीदार के बाद ।
तू और भी निखर जायेगी,
मुझसे प्यार के बाद।

ये नजर कही ठहरती नहीं,
तुझे देख कर फिसल जाती है।
खुदा ने तराशा है तुझे फुर्सत में
तेरे दीदार पर उफ़ सी निकल जाती है

जब पलके झुका के मुस्कराती हो
बिजली सी गिरा के मुस्कराती हो।
इन आदाओं पे कहीं मर जाएँ हम
काहे इतना खिल-खिला के मुस्कराती हो।

तेरे होंठो की लाली जाम सी लगती है
तेरे जुल्फ में उलझी साम सी लगती है,
तेरे मुस्कराने से खिलती है सुबह,
वरना ये सुबह बेदाम से लगती है ।

Shayari for girlfriend मुलाकात के लिए

Shayari for girlfriend

मुलाकात तो एक बहाना था जाने-मन
तुमको हाल-ए-दिल सुनाना था जाने-मन
कितने बैचेन रहते हैं तुम्हारे बिना
हाल अपना तुमको दिखाना था जानेमन।

तुम जाने की जिद न करो
पास बैठो जी भर के दीदार करूंगा,
कितने दिनों के बाद मिलो हो,
इस घडी बस प्यार और प्यार करूँगा।

इस मुलाकात को मै क्या नाम दूं
ऐसा लगता है छूकर बिखर जाउंगा,
इतनी मोहब्बत न दे इस पल में
मै आज तेरे दिल में उतर जाऊंगा।

इन वादियों की फिजा याद रहेगी
तेरे मिलने की रजा याद रहेगी,
क्यों न तेरे चाहत में बदनाम हो जाऊं
इश्क की ऐसी शमा याद रहेगी ।

Shayari for girlfriend तन्हाई के लिए।

Shayari for girlfriend

मै रात भर तेरे ख्वाब सजाता रहा
तनहाइयों में तुझे गुगुनाता रहा
एक तमन्ना हुई फिर से मुलाकात की,
बात करनी है तुमसे उस रात की।
तुमे तो सपनो में मेरे रही रात भर
क्या मै ख्वाबों तुम्हारे आता रहा ।।

दिल की हालत न पूछो ये क्या चाहता है,
तुमसे मिलने की फिर से रजा चाहता
तेरे जाने के बाद भी यादें ज़िंदा रहें
तनहा राते कटें ऐसे दावा चाहता है ।

गुजर जाता है दिन, रात कटती नहीं
तेरे योंदों की धुंध छटती नहीं है ।
मेरे दिल में तू ऐसे समाई हुई है
तेरी तस्वीर नजरों से हटती नहीं

दीवानगी में अब तो कुछ कर जाना है
सारी हदों को पार कर जाना है
अब तो तन्हाई भी मुझे कहने लगी है
धकन बनकर उनके दिल में उतर जाना है।

इसे भी पढ़े 

Shayari for girlfriend इन्तजार के लिए

Shayari for girlfriend

तेरे आने से फिजाओं में बहार रहती है,
ये हवा तुझे छूने को बेकरार रहती है,
तेरी चाहत की खुसबू से महक जाता हूँ
ऐसी चाहत तुझमे बेसुमार रहती है।

कुछ तो रहम कर इस दीवाने पर
कबसे तेरा इंतजार कर रहा है,
हर घडी तेरी बात करता है
तुझसे बेइंतहाँ प्यार कर रहा है ।।

तुझसे मेरी अभी मुलाकात अधूरी है,
दिल जो चाहता है वो बात अधूरी है,
आये हो तो ठहरों एक पल ही सही
शाम गुजरी है अभी रात अधूरी है ।।

दिल नादान है ये क्या चाहता है,
तुमपर मिटने की तुमसे रज़ा चाहता,
इश्क-ए-इन्जार नहीं होता पलभर इसे
तुमको चाहत में अपना खुदा चाहता है।

इन हसी लम्हों को गुजरने न देना
चढ़ा है इश्क-ए-खुमार उतरने न देना,
तेरे चाहत में अपने आशिक को,
और भी इन्जार अब करने न देना ।।

दोस्तों  अगर हमारी Shayari for girlfriend की पोस्ट आपको अच्छी लगी हो  तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेन्ट कर के जरूर बताएं ।

दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top