100+ Best 2 line shayari in hindi on life| जीवन के लिए शायरी।

दोंस्तों आज आप सभी के लिए साझा कर रहा हूँ 2 Line Shayari in Hindi on Life जो आपके जीवन के हर पहलुओं को दिल की गहराइयों से छु लेगा, जिसे पढ़ कर ऐसा लगेगा मानो यह बस आपकी ही बात कर रहा हो ।

दोस्तों जिन्दगी के सफर में एक तरफ ख़ुशी है तो एक तरफ गम भी है, इसके रास्तो में उजाला है तो अँधेरा भी है, हमारा जीवन संघर्षो से भरा हुआ है हम रो नई चुनौतियों के साथ और उम्मीदों से भरे हुए रहते रहते हैं, जीवन की डगर सभी के कदम डगमगा जाते हैं लड़खड़ा जाते हैं फिर भी हम चलते रहते हैं, जिन्दगी बस इसी का नाम है की चलते ही जाओ ।

2 line shayari in hindi on life sad

जिन्दगी की हकीकत में एक फ़साना है
जो खोया नहीं अभी तक उसे ही पाना है ।।

2 Line Shayari in Hindi on Life

सपनो में पंख लगाकर तुम उड़ा करो
मिले अगर ख़ुशी राहों में तो चुना करो।।

मंजिलों की तलाश में चल पड़ी है जिंदगी
कुछ पाने की आस में निकल पड़ी है जिन्दगी।

खुद से खुद का गिला करती है ख़ुशी
गमों के अहसास से डरती है ख़ुशी ।।

निकले थे सफर में कुछ हमसर बन गए
खोये हुए रास्ते मेरे रह गुजर बन गए ।।

रुकते तो हम भी थक के चूर हो जाते
जिन्दगी तेरे फैसले को मंजूर हो जाते।

दो पंक्तियों की ए शायरी ख़ास आपके लिए जो आपके दिल गहराइयों में उतर जाएगी ।

 Line Shayari in Hindi| दो लाईन हिंदी शायरी ।

2 line emotional shayari in hindi on life

अहसास से मेरा भी दिल भर गया होता
जिंदगी तेरा अहसान मुझसे उतर गया होता ।

2 Line Shayari in Hindi on Life

टूटी नहीं है उम्मीद बस दामन भर गया है
इस तरह से वक्त भी अहसान कर गया है ।

कई सपनों को हम भी हकीकत में बदल देते
मौत से लड़के जीन्दगी हम तेरे साथ चल देते ।

गर मुझपर असर हो जाता तेरे अहसानों का
तो जीने कि तमन्ना मेरी भी घुट कर रह जाती।

लवों पर हर वक्त तेरी सिकायत रहती है
जीने लगा हूँ तुझको फिर जिन्दगी कहती है।

फैसले तेरे भी मंजूर हैं मुझको जीने के लिए
इक तेरे सिवा अपना नहीं है इस जमाने में ।।

पल भर का सुकून मेरे हिस्से में दे दो अगर
दो सदियों का सफर एक पल उजार दूंगा।

प्यार के खूबसूरत अहसास को आपके दिल में भर देने वाली दो लाइनों की प्यार भरी शायरी ख़ास आपके लिए ।

2 line love shayari | दो लाइन लव शायरी ।

2 line shayari in hindi on life for boy

जिंदगी तेरे ग़मों में भी जीने की आस करता हूँ
जाने क्या खो गया है हर पल तलाश करता हूँ।

2 Line Shayari in Hindi on Life

दर्द का समंदर है कतरा कतरा बस रहा हूँ
टकरा के अश्कों से अपनों का दर्द सह रहा हूँ ।।

छलकती आँखों से एक जाम भर जाएगी
कहानी सुनके मेरी ये शाम भर जाएगी।।

खुशियों की तलाश में दर्द पा लिया हमने
मुस्कुराती आँखों फिर रुला लिया हमने ।।

ख़ुशीयों से मिलके ग़मों को भुला दिया हमने
जो अपने थे आज उनको ही रुला दिया हमने।

इस जिन्दगी के खूबसूरत अहसास को शायरी में फिरों कर लायें है ख़ास आपके लिए।

Zindagi shayari in hindi| जिंदगी शायरी हिंदी में ।

2 line shayari in hindi on life

मुझको अहसान फरामोश मत समझना तू
जिन्दगी तेरे अहसानों को भी मै उतार दूंगा।

दर्द के सिवा और कुछ भी नहीं जीने के लिए
इक घूँट का जहर बस मुझे पीने के लिए ।।

खबर नहीं जमाने को मेरे दर्द के आलम का
इन्तजार है बस आँखों को दर्द को मौसम का।

यंकीन नहीं होता इस तरह टूट जायेंगे
जो उम्र भर के लिए थे वो रूठ जायेंगे।

2 line shayari in hindi on life

जिन्दगी के सफर में छूट गया है कोई
गैरों के कारन अपना रूठ गया है कोई।।

मुनासिब नहीं है सफ़र इस जिंदगानी का
कोई किरदार नहीं मिला है कहानी का ।।

टूटे रिशों को यूं बिखरने नहीं देते
दर्द का असर था उतरने नहीं देते।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top