60+ Best 2 line love shayari | दो लाइन लव शायरी ।

दोस्तों जब प्यार जब हमें प्यार किसी से होता है तो दुनिया और भी हसीन लगने लगती है हर तरफ बस उसका ही चेहरा नजर आता है उसके ही ख्वाब आँखों में आते हैं, इसी प्यार को चार चाँद लगाने के लिए हम साझा कर रह हैं 2 line love shayari जो आप अपने प्यार के अहसास सा महसूस करेंगे ।

जब इश्क हो दिलों में तो बस मन में उठने वाली तरंगों को केवल महसूस किया सकता है उसे अपने चाहने वाले को सुनाने के लिये मन ब्याकुल रहता है, हर रोज नए नए ख्वाब सजाता है इन्ही खाबों के अहसास को शब्दों की माला में फिरो के आपके लिए लाये हैं 2 line love shayari, love shayari, love shayari, love shayari in hindi जिसे आप अपने चाहने वाले के साथ शेयर कर दिल बात कह सकते हो ।

Hindi shayari love shayari

तेरे मुस्कुराने से सुरु मेरा सफर हुआ है
अब तेरे बिन मेरा जीना बे असर हुआ है ।

तुझसे नजरें मिली दिल ने फिर कहा है
आखिर वही हो रहा है दिल ने जो चाहा है ।

दिल की धड़कने बस तेरा नाम लेती है
तुझको महसूस करती हैं दिल थाम लेती हैं ।

तेरे ख्यालों में हम दिन रात खोये रहते हैं
ख्वाब बस तेरे आतें हैं जब सोये रहते हैं ।

अब तेरे प्यार के असर होने लगा  है
दिल अपना रहा नहीं खोने लगा है ।।

जिन्दगी अब तेरे बिन अधूरी लगती है
तू मिले तो हर कमी पूरी लगती है ।।

Pyar bhari shayari

2 line love shayari in hindi

दूर होकर भी मुझको तेरा अहसास रहता है
मेरी धकन तुझमे और दिल मेरे पास रहता है।

फासलें हमको एक दूजे से जुदा नहीं कर सकते
तेरे ख्वाब हैं इन आख्नों में अश्क नहीं भर सकते।।

शब्दों में मेरी चाहत बयान नहीं हो सकती
इस इश्क किसी मुकाम तक ले जाना है ।।

तुझ बिन मेरी आँखों में कोई ख्वाब सजता नहीं है
तू ही बस गया है नजर में कोई जचता नहीं है ।।

इस दिल के हर कोने में तू रौशन है
तेरे सांसों की खुसबू से महका ये मन है
तुझ से जुदा रह कर मै जी न सकूंगा
तूझमे हर ख़ुशी है तू ही मेरा जीवन है ।।

हर एक पल दिल तुझको ही पुकारता है
तू नहीं होता है तो तेरी राह निहारता है ।।

Shayari for girlfriend

Love shayari 2 line

हर रिश्ता तुझसे जुडके कुछ ख़ास बन गया है
हरपल तेरा ख्याल है तू मेरा अहसास बन गया है ।।

इश्क है केवल कोई अहसास नहीं है
ये समंदर भी है केवल प्यास नहीं है ।।

इस दिल में बस तेरी यादें समायी हैं
हर धड़कन बस तेरा नाम लेती है
आँखे ख़्वाबों के इन्तजार में रहती हैं
जुबां सुबह शाम बस तेरा नाम लेती है।।

दिल के करीब है वो लम्हे जो तेरे साथ बिताये
ये मेरा नशीबा है जो तुम मेरी जिंदगी में आये ।

तेरे बिन मेरा हर एक ख्वाब अधूरा है
तुम हो जिंदगी का हर हिसाब पूरा है ।

नशा तेरे इश्क का इस कदर छा है
अब हमे आशिकी का मजा आ रहा है।

मेरी चाहत जिन्दगी का हिस्सा बन गए हो
हर लफ्ज में शामिल हो किस्सा बन गए हो ।

Romantic good night shayari

Two line shayari in hindi love

रिश्ते की बस डोर तुमसे जुड़ रही रही है
इश्क की गाड़ी अब तेरी ओर मुड़ गयी है।

इक नजर देखा तुझे दिल निसार कर बैठे
तुझ हसीन को देख हम तो प्यार कर बैठे ।।

रौशन है मेरी दुनिया अब तेरे दीदार से
जी भर के तुझे देखूंगा अब से प्यार से ।।

हर एक बात मेरे दिल की तुझसे जुड़ी है
दिल के आशियाँ में तेरी तस्वीर लगी है
जब से तुम मेरे ख्यालों में आने लगे हो
अहसास हो चला शायद यही दिल्लगी है।

चाह कर भी तुझसे मै दूर हो नहीं सकता
इश्क का मामला है दिल संभालता नहीं है
तेरे ख्यालों में ही खोया रहता है रात दिन
अब हमारा भी जोर इसपर चलता नहीं है ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top