दोस्तों हम अक्सर अपने अच्छे काम से किसी न किसी पर प्रभाव अपना जरूर डालना चाहते है वैसे मोहब्बत करें वालों के लिए जबसे कठिन काम है किसी लड़की को प्रभावित करना, अगर आप भी किसी को प्रभावित करना चाहते हैं हैं तो हम आपके लिए इस पोस्ट में साझा कर रहे हैं shayari to impress a girl जिसे आप चाहने वाली ख़ूबसूरत सी उस लड़की को इस प्रकार की शायरी से प्रभावित कर सकते हैं ।
दोंस्तों हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं इसी लिए आप जैसे चाहने वालों के इस पोस्ट में girls को Impress करने के लिए बेहतरीन शायरी का संग्रह लेकर आया हूँ जिसे आप अपने girls friend को भेजकर आपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, इस पोस्ट में आपको बहुत प्यारी-प्यारी shayari to impress a girl, flirt shayari to impress a girl, shayari for girls , 2 line shayari to impress a girl का बहुत प्यारा सा संग्रह ।
Shayari to impress a girl in hindi
तुम हो कि बस कोई ख्याल हो
हर पल तुम्हारा खुमार रहता है
एक पल जो दूर होती हो तुम
दिल मिलने को बेकरार रहता है ।।
काश ये हंसी पल यूं ही ठहर जाते
हम जी भरके तुम्हारा दीदार करते
छोड़ देते जमाने के रुसवाइयों का डर
मिलके तुमसे जी भर के प्यार करते ।।
तुम्हारी हर अदा पर निसार हो जाऊंगा
मै इन्ही अदाओं का मारा हो गया हूँ
जबसे इश्क हुआ है हमको तुमसे
लोग कहते हैं मै आवारा हो गया हूँ।।
तुमको देखकर ही दिल मचलता है आजकल
तुम हो तो सुबह शाम है ये ख्याल रहता है
मोहब्बत क्यूं है जरूरी ये आज समझ आया
तुहारे बिन मेरे हर पल का बुरा हाल रहता है।।
अगर आप आने दिल की बात अपने चाहने वाले को बताना चाहते हैं तो ख़ास आपके लिए है ।
Best 190+ Shayari for girls in hindi | शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी।
Flirt shayari to impress a girl
इक मस्त नजर मेरे नजर से टकरा रही है
इश्क का ख्याल मेरे दिल में उतर गया है
जबसे देखा है इक हसीन से चेहरे को
उसकी अदा से दिल घायल कर गया है ।।
सुबह महकती है मेरी तेरे मुस्कुराने से
हर शाम बस तेरा इन्तजार रहता है
जब मिलती है नजर सुकून मिलता है
ये दिल कितना तुम बेकरार रहा है ।।
तुम बिन जीने की चाह नहीं है
इश्क किया कोई गुनाह नही है
कैसे भुला दूं वो गुजरे हुए पल
मेरी मोहब्बत को गवाह नहीं है ।।
देख कर तुझको ख्याल आता है
परी हो क़यामत ये सवाल आता है
हुश्न का एक सलीका सा है तुझमे
चाहत है इश्क का तरीका है तुझमे।
मेरी धडकनों को मेरे पास रहने दो
दिल मे प्यार का अहसास रहेने दो
आज रोको न मुझे इजहार करने से
हाल-ए-दिल मुझको आज कहने दो ।।
आप किसी से प्यार हो गया है तो ख़ास आपके लिए ।
Best 150+ Pyar bhari shayari in hindi| प्यार भरी शायरी हिंदी में।
2 line shayari to impress a girl
जबसे देखा है तुमको तो जीने लगा हूँ
इक तमन्ना बनकर आई हो जिंदगानी में
मेरे अधूरे ख्वाबों को महल मिल गया है
एक किस्सा जैसे जुड़ गया है कहानी में ।।
लबों को जब तेरे मुस्काते देखता हूँ
फिर से जीने को मचलता है दिल
खामोश धडकनों में हलचल होने तो
फिर बड़ी मुश्किलों से सम्भलता है दिल ।
खामोश निगाहों में कोई तो राज होता है
इन्ही से इश्क का फिर आगाज होता है
तुम आज मुझको जी भर देख लेने दो
नजरें हटी तो दिल को ऐतराज होता है ।।
अपने मोहब्बत का इकरार कुछ इस कदर करिए ।
Mohabbat shayari in hindi । मोहब्बत शायरी हिंदी में ।
Shayari for girls
तुम्ही हो बस नजर में और नहीं है
अब तो दिल पर भी जोर नहीं है
रब ने फुर्सत से संवारा होगा तुम्हे
तुम्ह जैसा जहाँ कोई और नहीं है।।
चाँद उतर आया है आसमां से जमी पर
आज हर किसी की नजर बस उसी पर
मै उसकी तारीफ़ की मफिल सजा दूंगा
हर गज़ल शायरी होगी बस उसी पर ।।
हर एक लम्हा कुछ ख़ास हो रहा है
इश्क का धीरे-धीरे अहसास हो रहा है
जिसको छुप-छुप के देखती थी नजर
वो सक्श अब मेरे दिल पास हो रहा है।।
मेरे दिल के चमन की कली हो तुम
रोज खिल कर तुम बहार करती हो
मेरे ख्यालों के सूनी महफ़िल को तुम
आकर फिर से गुलजार करती हो ।।
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।