100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी हिंदी में ।

Desh bhakti shayari in Hindi दोस्तों देश के आजादी का जश्न मनाया जा रहा है और बात Desh bhakti की न  हो ये  हो ही नहीं सकता और देश भक्ति शायरी हिंदी का जिक्र न हो ये कैसे हो सकता है, हम वीर शहीदों के बलिदानों को कैसे भुला सकते हैं जिन्होंने भारत देश की आजादी के लिए अपने बलिदानों की आहुति बिना किसी शर्त के दे दी।

दोस्तों  आज उन्हें याद करने का दिन है उनके बलिदानों से कुछ सीखने का दिन है, तो आइये मिलकर हम सब इस मौके पर Desh bhakti shayari in Hindi, Desh bhakti shayari, Desh bhakti Images in hindi और देशभक्ति शायरी इन हिंदी  के अनसुने शब्दों के कल्पनाओं का आनंद लेते हैं और अपने वीर शहीदों को याद कर नमन करते हैं।

Best Desh bhakti shayari in Hindi

Deshb hakti shayari in hindi

बलिदानों की ज्वाला जलाए रखना,
लहराता तिरंगा यूं ही उठाये रखना
जान जाए तो जाये कोई गम नहीं
देश पर कुर्बानियों  का मातम न कर
मौत के बाद भी खुद को मुस्कराए रखना।

न झुकने देना कभी इसके मान को,
न मिटने देना कभी इसकी शान को।
चाहे कुर्बान करनी पड़े जान को।।
अपने सीने से इसको लगाए रखना
ये तिरंगा यूं ही उठाये रखना।

इन रंगों में बलिदानों का रंग तुम्हे मिल जायेगा,
ओढ़ तिरंगा निकलोगे तो अहसास तुम्हे हो जाएगा।
कितनो ने इसके खातिर खुद को सूली चढ़ा दिया,
इतिहास के पन्नो में पढने को मिल जायेगा ।।

काश मरने के बाद भी वतन के काम आता
शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता
हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए
कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता।।

आपके सीने में जोश भर देने वाली शायरी ।

Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में ।

अब है तुम्हारा फर्ज इसे आगे लेकर जाना है,
इस झंडे को दुश्मन की छाती पर फहराना है।।
राज तिलक और भगत गुरु ने लहू से अपने सींचा है,
तब जाके हरा-भरा अपना आज बगीचा है ।।

Desh bhakti shayari in hindi Veeron ke liye

Desh bhakti shayari in Hindi

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए ,
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बाँध रखा सर पे तिरंगा कफ़न के लिए ।।

इसके वाश्ते अपनी जाँ तक लुटा देंगे हम
हमसे टकराए तो उसकी हस्ती मिटा देंगें हम
सर हिमालय का हम न झुकने देंगे कभी
इसकी चोटी पर तिरंगा फहरा देंगे हम ।।

अब लहू से इस चमन को सीचेंगे हम
इसके खातिर जवानी लुटा जायेंगे
कोई दुश्मन की नजर लगे न इसे
इसके सदके में खुद को बिछा जायेंगे।।

ये जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है।
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है ।।

देशभक्ति शायरी हिंदी में ।

desh bhakti shayari in hindi

है जान जब तक मेरे सीने में हमारी ,
वतन की शान को न मिटने देंगे।
हम वीर सपूत हैं हम बलिदानी हैं
अपने इस चमन को लहू से सीच देंगे ।

इन रगो में बहता लहू है बस वतन परस्ती की
है सीने में जलती ज्वाला इसके हस्ती की
कोई लहर उसे क्या बहा लियेगी गह्ररी धारा में
हम जैसे पतवार रहें  जिस भी कस्ती की ।।

चाहे जान की बाजी लगा देंगे हम
दुश्मनों को वतन से मिटा देंगे हम
है कसम इस तिरंगे की वतन के लिए
ये तिरंगा उनके सीने पर लहरा देंगे हम।

desh bhakti shayari in hindi

कतरा-कतरा मेरे लहू का
इस वतन के काम आएगा
मेरे जाने के बाद भी तिरंगा
हिमालय पर ऐसे मुस्कराएगा।

वतन परस्ती का जूनून अब सर पर छा गया है
दुश्मनों को मिटाने को उबाल लहू में आ गया है
सर पर कफ़न तिरंगा बाँधा है इस वतन के लिए
मिट जाना है इस प्यारे से जानेमन के लिए ।।

Desh bhakti shayari 2 line

इस बार हिमालय की चोटी से
जाके इसको लहराना है,
इसके खातिर जाँ भी दे देंगे
ये हम सबने ठाना है।

Desh bhakti shayari in Hindi

सौ जन्मो तक उनके अहसानों को भुला नहीं सकते।
हम सर कटा सकते हैं लेकिन झुका नहीं सकते
खींच दी हैं लकीरें जो अपने जिगर के लहू से
तुम लाख कोशिस करलो इसे मिटा नहीं सकते।

जो सीने में जली है बुझने वाली नहीं है
आग दुश्मनों के लिए है रुकने वाली नहीं है
जान भी कुर्बान कर देंगे इस वतन के लिए
शान अब वतन की अब झुकने वाली नहीं है ।।

हर बरस शहीदों की चिताओं की लौ जलेगी ।
ये वो आग है जो दुश्मन की जान लेगी ।।

Desh bhakti shayari in Hindi

जो फूल था  कभी अब अंगारा हो गया ।
ये दुश्मन तेरे खातिर गर्म लहू हमारा हो गया है ।।

अंगारा जल पड़ा है अब सीने में
दुश्मनों के छक्के छुड़ा जायेंगे
इस गर्म लहू के धधकती आग में
उनके सारे अरमान मुरझा जायेंगे ।।

हम फौलादी जिगर वाले हैं
वतन पर खुद को लुटा देंगे
हमसे यूं न टकराना कभी
हस्ती तुम्हारी सब मिटा देंगे ।।

हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह,
हम उस माटी के औलाद हैं ।।

Desh bhakti shayari in Hindi

इसी तरह तरह के और भी बेहतरीन शायरी पढने के लिए यहाँ क्लिक करें  :-

250+ Best Republic day shayari in hindi l 26 जनवरी शायरी हन्दी में ।
150+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी

Shayari desh Bhakti

 

सींच दू खून से अगर इस चमन  के काम आए
काश मेरा लहू भी मेरे वतन के काम आए
न जाने कौनसी घडी आख़री हो हमारी,
ये तन मन धन फिर वतन के कामाआए ।

Desh bhakti shayari in Hindi

बलिदानों के खातिर हमने खुद को पाला है
यही तमन्ना गूँज रही है जबसे होश संभाला है
है वतन हमारा दिल में बसता इसकी शान निराली है
आंच नं कोई क्या आयेगी जब हम जैसा रखवाला है ।

है बसंती चमन, इसका नीला गगन
इसकी छटा भी निराली है
हम हैं पहरेदार इसी के
करनी हमें रखवाली है ।।

Desh bhakti shayari in Hindi

हिमालय से उंचा रहे सर इसका हमने दिल में ठाना है
रंग दो बसंती चोला मेरा हमको सरहद पर जाना है ।
कोई नजर न इसकी और उठे ऐसे पहरेदारी हो
दुश्मन की छाती पर तिरंगा फिर से लहराना है ।।

200+ Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी हिंदी में ।

Desh bhakti shayari in Hindi

जाँ से प्यार वतन है हमारा
हम तो इसके पहरेदार रहेंगे
सौ जनम भी लुटा दें इसके लिए
तब भी हम इसके कर्जदार रहेंगे।

मेरे लहू का कतरा-कतार इस चमन से मिले
इसकी शान हो ऊँची और उस गगन से मिले
मेरे लाखो जनम  इसके अहसानो पर कम हैं
मौत आये तो सुकून तिरंगा कफ़न से मिले ।।

दिल को छू जाने वाली देशभक्ति शायरी

मेरा लहू काफी है इस चमन के लिए
हम जाँ भी लुटा दें वतन के लिए
दिल अगर रखते है दोतों के लिए
तो  खंजर भी रखते है दुश्मन के लिए ।।

सुगंध इस मिट्टी फिजा में बिखर रही है
ये जमी इस वतन को नमन कर रही है
हम इसके खुसबू से सुगन्धित हो रहे हैं
हिन्दुस्तान की सरजमी को चमन कर रही है।।

हम पहरेदार है इसके हम इसके रखवाले है
प्यारे वतन के खातिर हम जाँ भी लुटाने वाले हैं
इसकी  हमको हर एक बात निराली लगती है
सौ जीवन कुर्बान हैं इसपर  हम ऐसे मतवाले हैं।

हम इस चमन में लहू का रंग भर देंगे
इसके आँगन में खुशिया-2 ही कर देंगे
इसके वाश्ते अपनी जाँ भी लुटा जायेंगे
मुस्कराके खुद को कुर्बान कर देंगे ।।

मेरे रगो का लहू जो तेरे काम आये
काश ऐसा मै कोई काम कर जाता
तेरे शान को यूं ही बनाये रखने के लिए
जंग-ए-मैदान में फिर से उतर जाता।

दुनिया में महकता हुआ चमन चाहता हूँ
शान्ति उन्नति से भरा गगन चाहता हूँ
जान जाए इसके खातिर कोई गम नहीं
बाद मरने के बस तिरंगा कफ़न चाहता हूँ।

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करके बताये तथा इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर करें, पोस्ट को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर follow जरूर करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top