100+ Best 15 August 2023 shayari in hindi |15 अगस्त की हिंदी शायरी ।

15 August 2023 shayari in hindi | हमारे देश में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज का दिन हम सबको बहुत ही सघर्षों तथा वीर शहीदों के कुर्बानियों के बाद मिला है, हमारा कर्तव्य है की हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सौंपी गयी इस अनमोल धरोहर को सभाल कर रखें ।
आईये हम सब मिलकर इस आजादी के इस जश्न को एक साथ मिलकर मनाएं और इस राष्ट्रीय पर्व के गीत, शायरी तथा 15 August 2023 shayari in hindi का आनंद प्राप्त करें ।

Best 15 August 2023 shayari in hindi 

15 August 2023 shayari in hindi

अबकी बार तिरंगा दुश्मन की,
छाती पर लारायेंगे ।
हम भारत की वीर सपूत,
ये भी कर के दिखलायेंगे।।
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं,
जो ठाना है वो कर जायेंगे ।
अबकी बार तिरंगा दुश्मन की,
छाती पर लहरायंगे ।।

इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।

100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi-देश भक्ति शायरी हिंदी में

250+ Best Republic day shayari in hindi l 26 जनवरी शायरी हन्दी में ।
150+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी

मुझके मेरे वतन की कसम,
धरती और इस गगन की कसम।
है सर पे तिरंगा कफ़न के लिए,
मिट गए तो कफ़न की कसम ।।
उसकी हस्ती मिटा के रख जायेंगे,
अबकी बार तिरंगा दुश्मन की,
छाती पर लहरायंगे ।।

जोश भरी हिंदी शायरी 15 August 2023 shayari in hindi

झुकने न दूंगा तेरे अभिमान को । चाहे दावं पे लगानी पड़े जान को ।। 1

अपनी आजादी कभी शाम कभी होने न देंगे।
उनकी कुर्बानियों को बदनाम कभी होने न देंगे,
जब तक रहेगा लहू रगों में,
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

हिमालय से भी ऊँचा तिरंगे का अभिमान है,
दुनिया में इसी वजह से भारत की पहचान है।
न झुकने देंगे न रुकने देंगे शान से लहराएगा,
चाहे  कतरा-2 लहू का इस मिट्टी में मिल जायेगा।।

न सोहरत न मुझको धन चाहिए,
हर जन्म में भारत वतन चाहिए ।
जबतक लहू है जिगर में लड़ता रहूँगा,
बाद मरने के तिरंगा कफ़न चाहिए ।।

सारे जहाँ में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसके खातिर सौ-सौ जीवन भी कुर्बान है।
रहे महकता सदा चमन ये,
हम इसके रखवाले हैं ।
इस पर जाँ भी लुटा देंगे,
हम ऐसे मतवाले हैं ।।

हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह,
हम उस माटी के औलाद हैं ।।

आजादी को चली मनाने आजादों टोली है,
आज ही है ईद-दिवाली आज ही होली है।।
तीन रगों से सजा हुआ हिदुस्तान हमारा है,
इस तिरंगे के खातिर कितनो से जान वारा है।।

दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top