150+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी

Raksha Bandhan Shayari in Hindi  दोस्तों भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा एवं अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहे हो लेकिन उनका प्यार तकरार के साथ-साथ और भी गहरा होता जाता है, भाई बहन के इस  रिश्ते के महत्त्व को और भी बढाने के लिए रक्षा बंधन त्यौहार बहुत अहम् माना जाता है।

भाई-बहन के प्रेम की इस परम्परा में रक्षाबंधन के त्यौहार दिन भाई की कलाई पर बहन अपने प्यार और दुआओं का पवित्र रक्षा सूत्र बाँधती है इसके बदले अपनी प्यारी बहना को उपहार प्रदान करता है ।

रक्षाबंधन त्यौहार हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है यह सावन माह में मनाया जाया है इस माह में मौसैम की रिमझिम बौछार इस दिन को और भी खुशनुमा बना देता है, इस त्यौहार को और भी आनंदमय बनाने के लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi परसारित की जा रही है हमें आशा है की आपको जरूर पसंद आएगी ।

Happy Raksha bandhan shayari in hindi

Raksha bandhan shayari in hindi

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।

माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार ।

आज दिन बहुत खास आया है
बहन का प्यार भाई के पास आया है
बाँध कर राखी कलाई पर,
रिश्ते का एक अलग अहसास आया है।

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ ।

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए,

बहन से तकरार की Raksha bandhan Shayari in hindi

Raksha bandhan shayari in hindi

मै  कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन  की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ  तो निकाल।

फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।

Raksha bandhan Shayari in hindi

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है,
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो  बहना के खातिर भईया
आज फिर आया राखी का त्यौहार है ।

10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो ।

Two line Raksha bandhan Shayari in hindi

Raksha bandhan Shayari

चाहे पास हो दूर हो कम नहीं होता,
रिश्तों का अहसास है ख़तम नहीं होता,
दूरियों से रिश्ते अक्सर फीके हो जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

आज खुशिया की बहार आई है
सावन की रिमझिम फुहार आई है,
स्वागत करों हमारी बहना का,
राखी के संग-2 प्यार लायी है।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।

बहन की याद की Raksha bandhan Shayari in hindi 

Raksha bandhan Shayari

वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना,
था बहना का प्यार अब हमने जाना,
गुजरे जामने फिर न मिलेंगे
दिन वो सुहाने फिर न मिलेंगे

मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी,
इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी,
दिल चाहता है फिर वो जमाना
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना।

फिर से दिल वही तकरार चाहता है,
बहना का आशीष और प्यार चाहता है
उसके बिना फीका सा है घर का आगन
वो खिलखिलाता चेहरा मन सौ बार चाहता है,

चहंकती चिड़िया सी चंचल सी बोली
मीठी सी बातें सूरत वो भोली
हमारे घर की थी वो गुडिया रानी,
बाते वो करती थी बड़ी शयानी

लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना ।

दोस्तों  अगर आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करें तथा पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर करें, हमारे पोस्ट को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर follow जरूर करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top