Best 150+Raksha bandhan shayari in hindi 2024 | रक्षा बंधन शायरी हिन्दी में ।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi दोस्तों भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा एवं अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहे हो लेकिन उनका प्यार तकरार के साथ-साथ और भी गहरा होता जाता है, भाई बहन के इस  रिश्ते के महत्त्व को और भी बढाने के लिए रक्षा बंधन त्यौहार बहुत अहम माना जाता है।

भाई-बहन के प्रेम की इस परम्परा में रक्षाबंधन के त्यौहार दिन भाई की कलाई पर बहन अपने प्यार और दुआओं का पवित्र रक्षा सूत्र बाँधती है इसके बदले अपनी प्यारी बहना को उपहार प्रदान करता है ।

रक्षाबंधन त्यौहार हिन्दू धर्म के विशेष त्योहारों में से एक है यह सावन माह में मनाया जाया है इस माह में मौसैम की रिमझिम बौछार इस दिन को और भी खुशनुमा बना देता है, इस त्यौहार को और भी आनंदमय बनाने के लिए Raksha Bandhan Shayari in Hindi परसारित की जा रही है हमें आशा है की आपको जरूर पसंद आएगी ।

Happy Raksha bandhan shayari in hindi

ये रेशम का धागा नहीं बहन का प्यार है
यही तो खट्टे-मीठे रिश्तों की तकरार हैं
भाई की कलाई की शोभा जिससे होती है
वो और कुछ नहीं रक्षा बंधन त्यौहार है ।।


Raksha bandhan shayari in hindi

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।


माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
है खुशियों का संसार ।


हर एक लम्हा ख़ास है आज का
मेरे भैया अब साथ है आपका
इस रिश्तों के बंधन को निभाना
इस बंधन में विश्वास है आपका ।


ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।।


Happy Raksha bandhan

Happy raksha bandhan

आज दिन बहुत खास आया है
बहन का प्यार भाई के पास आया है
बाँध कर राखी कलाई पर,
रिश्ते का एक अलग अहसास आया है।


इस रिश्ते की अलग ही पहचान है
हर बहन का उसका भाई ही जान है
आज का दिन बहुत ही सुहाना है
भाई को रेशम कलाई पर बंधाना है।


Best 125+ Good morning shayari| गुड मार्निंग शायरी हिंदी में।

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ ।


Happy Raksha bandhan

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।


हर बहन भाई के लिए दुआ मांगती है
रहे सलामत भैया रब से रजा मांगती है
रेशम के धागे से किस्तम की पतंग उड़े
संग खिल-खिलाने की वो फ़िजा मांगती है।


100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी हिंदी में ।

कलाई पर जो रेशम का धागा है
तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है
ये धागा कभी ये छूटे न
तेरी बहना तुझसे रूठे न।।


Raksha bandhan shayari in hindi

Raksha bandhan Shayari

मै  कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन  की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ  तो निकाल।


तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है
तू है तो ये सारा घरबार है
तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं
तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।


ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है ।


Happy Raksha bandhan

फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।


Happy raksha bandhan wishes

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो  तुम बहना के खातिर भईया
आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।


कुछ तो शर्म करो भैया कैसा तेरा प्यार है
खाली हाथ राखी बंधवाने को तैयार है ।।

Raksha bandhan Shayari in hindi

माथे पर चन्दन कलाई पर धागे का प्यार
मेरे प्यारे भैया तुम जिओ साल हजार
इस रिश्ते की डोरी ऐसे थामे रखना
तुमसे ही तो मिला है खुशियों का संसार।

100+ Best 15 August 2023 shayari in hindi |15 अगस्त की हिंदी शायरी ।


खुशियों का सारा संसार आया है
सावन के संग-संग बहार आया है
भाई-बहन के रिश्तों का सार आया है
बरस बाद रक्षाबंधन त्यौहार आया है।।


खुशिया का सारा संसार आया है
बरस बाद फिर से त्यौहार आया है
आज बहना भाई की कलाई रच दी
कच्चे धागे में रिश्तों का सार आया है ।


Happy Raksha bandhan

10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो ।


तकरार और टकराव की एक निशानी है
इस रिश्ते में एक अलग ही कहानी है
बचपन के यादों से मन मचल जाता है
बहना से मिलके भाई का दिल पिघल जाता है।


Two line Raksha bandhan Shayari in hindi

ये रेशम के धागे नहीं
रिश्तों तो का बंधन है
एक बहन के लिए
भाई ही उसका धन है ।।


Raksha bandhan Shayari

चाहे पास हो दूर हो कम नहीं होता,
रिश्तों का अहसास है ख़तम नहीं होता,
दूरियों से रिश्ते अक्सर फीके हो जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।


किस्मतों से भाई-बहन का साथ होता है
इस रिश्ते में अगल ही जज्बात होता है
ऐसी बहने बहुत खुशनसीब होती हैं
जिनके सर किसी भाई का हाथ होता है।


आज खुशिया की बहार आई है
सावन की रिमझिम फुहार आई है,
स्वागत करों हमारी बहना का,
राखी के संग-2 प्यार लायी है।


Happy Raksha bandhan

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।


मिट्टी की सुंगंध रिमझिम फुहार लाया है
ये सावन और राखी का त्यौहार आया है
जिस धागे से बंधा है हमारा ये रिश्ता
उस के धागे के रूप में बहन का प्यार आया है।


Raksha bandhan Shayari

Raksha bandhan Shayari in hindi for sister

वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना,
था बहना का प्यार अब हमने जाना,
गुजरे जामने फिर न मिलेंगे
दिन वो सुहाने फिर न मिलेंगे ।।


हिंदी में Best Dosti shayari पढने के लिए  यहाँ क्लिक करे ।

मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी,
इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी,
दिल चाहता है फिर वो जमाना
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना।


Happy Raksha bandhan

फिर से दिल वही तकरार चाहता है,
बहना का आशीष और प्यार चाहता है
उसके बिना फीका सा है घर का आगन
वो खिलखिलाता चेहरा मन सौ बार चाहता है।


चहंकती चिड़िया सी चंचल सी बोली
मीठी सी बातें सूरत वो भोली
हमारे घर की थी वो गुडिया रानी,
बाते वो करती थी बड़ी शयानी।


Happy Raksha bandhan

लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना ।


रब की मेहरबानी से खुशियाँ अपार मिले
खुसबू से महकता फूलों का संसार मिले
हर बरस यूं ही आये रिश्तों का बंधन
हर रक्षाबंधन भाई-बहन का प्यार मिले।

raksha bandhan shayari in hindi


भिन्न -2 रंगों से रंगा हुआ बाजार है
चारो तरफ बस राखी-2 की भरमार है
आज बहना भाई की कलाई भर देगी
बसर बाद आया खुशियों का त्यौहार है।


भाई की कलाई पर रेशम का प्यार बाँधा है
एक बहन की उमीदों का तार बाँधा है
उसके खुशियों की रखवाली करना है तुझे
जिसने भाई की सलामती का संसार बाँधा है।


आज का ये दिन बहुत ही ख़ास है
बहना के हाथो में भाई का हाथ है
भाई को भी ये खूबसूरत अहसास है
उसकी प्यारी बहना उसके साथ है।

raksha bandhan shayari in hindi


आज खुशियों से दामन भर गया है
कलियों में रिश्तों का रंग भर गया है
बहन ने भाई को आज बाँधी है राखी
रिश्तों का जज्बात दिल में उतर गया है।


FAQ

रक्षाबंधन कब है

भारतीय संस्कृत के अनुसार यह प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में मनाया जाता है, वर्ष 2024 में रक्षा बंधन 19 आगस्त को  मनाया जाएगा, हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाएगा ।

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है?

भाई बहन के अटूट रिश्ते की डोरी को और भी मजबूती प्रदान करने वाला भारतीय संस्कृति में रचा-बसा एक मधुर रिश्तों का बंधन है, इस दिन ऐसी परम्परा है कि एक बहन अपने भाई कलाई पर राखी बाँध कर उसके दीर्घायु होने की कामना करती है और भाई इसके बदले उसे जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है ।

दोस्तों  अगर आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करें तथा पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर करें, हमारे पोस्ट को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर follow जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top