Best 190+ Shayari for girls in hindi | शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी।

दोस्तों बात दिल की हो जो आपके दिल के करीब रहने वाली के लिए shayari for girls in hindi आपके लिए ख़ास हो जाती है ऐसे में आपके दिल की बात को और भी गहराइयों से उन तक पहुचाने के लिए हम आपके साथ साझा कर रहे हैं shayari for girls in hindi जो आपके दिल की बात जैसा लगने वाली है।

दोस्तों दिल की बात को कहने के लिए हिंदी शायरी का शायराना अंदाज उसके सामने रख अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं, दिल की बात में चार चाँद लगाने के लिए हम साझा कर रहे हैं shayari for girls in hindi, Hindi shayari for Girls, Girls shayari in hindi, Girls ke liye shayari जैसे बेहतरीन शायरी।

दिल अक्सर किसी के प्यार के गहराइयों में डूब जाने के बाद इन लबो से उसके लिए बहुत खूबसूरत अहसासों को ब्यान करता है और उसके तारीफ में shayari for girls in hindi, love shayari for girls, hindi love shayari for girls जैसे अनेक प्रकार की शायरियों से उसके अहसास को और भी ताजा रखता है।

Hindi shayari for Girls

तुमसे ही चाँद रौशन है आसमान में
कोई तुमसा नहीं है सारे जहान में
तुम्हारी अदाओं पर मै भी मरने लगा हूँ
जबसे देखा है तुझे इश्क करने लगा हूँ ।।

shayari for girls in hindi

इन बाहरों का रंग तुमसे है
चाँद तारों का संग तुमसे है
तुम्हारी खुसबू से महकती है फिजा
मेरी चाहत में ताजा में उमंग तुमसे है ।।

इन आदाओं का मै भी तलबगार हो गया हूँ
जबसे देखा है तुझे बेकरार हो गया हूँ
आइने में बस तेरी ही सूरत नजर आती है
मै खुद अपने दिल का गुनाहगार हो गया हूँ।।

Sweet shayari in hindi for girls

तू इक शमा है मै परवाना हो गया हूँ
चाहत में डूबा कोई दीवाना हो गया हूँ
तेरी मस्त इन नजरो की मदहोशी से
इक घूँट पीकर मस्ताना हो गया हूँ ।।

shayari for girls in hindi

मेरे दिल के गली में तेरा घर हो जाए
तेरा दीदार फिर सामो शहर हो जाए
तुझे नजरें भर-भर के मै देखा करूं
जो तेरी चाहत मेरी नजर हो जाए ।।

दो दिलों की कहानी को ब्यान करने वाली शायरी।

Pyar bhari shayari in hindi

अभी तो आये हो मुस्करा के जा रहे
दिल में कोई शमा जला के जा रहे
इस परवाने पर इतनी मेहरबानी क्यों है
आज तेरे लवों फिर मेरी कहानी क्यों है।।

Girls ke liye shayari in hindi

मुड़के देख जरा फिर जाने से पहले
इतना भी न शरमा मुस्कुराने से पहले
तेरी इन आखों डूब जाना चाहता हूं
सोच ले तू मुझे आजमाने से पहले ।।

shayari for girls in hindi

तेरी कमसिन अदाओं का मारा है दिल
लाख कोशिस के बाद हारा है दिल
बस तू ही है ज़माने में दिल के लिए
एक तेरे बिना बस बेचारा है दिल ।।

यूं अदाओं की बिजली न गिराया करो
चाँद बादलों से छिप कर निकलता है
आइना भी तुम्हारी तारीफ में मचल रहा है
ऐसे न सज धज के सामने न आया करो ।।

आपके दिल के पास रहें वाली किसी हँसी दिल रुबा के लिए।

Shayari for girlfriend

तुमने रख दिया है दिल पर हाथ मेरे
अब तो धड़कने भी नहीं हैं साथ मेरे
रफ्ता-रफ्ता बैचानिया और बढ़ने लगी हैं
अब तो कटते नहीं हैं दिन रात मेरे ।।

shayari for girls in hindi

हुश्न की परी हो तुमसे नजर हटती नहीं है
तुझसे मिलके तेरे याद की धुंध छटती नहीं है
दिन तेरी तन्हाई में गुजर जाता है लेकिन
तनहा रात तेरे बिन अब तो कटती नहीं है।।

बेकरार हूँ जबसे नजर मिली है तुमसे
दिन गुजरता नही रात कटती नहीं है
बस तेरी ही चाहत के अब नजारे हैं
खुशबू तेरी इस फिजा से सिमटती नहीं है ।।

Love shayari in hindi for girls

नशा तेरी नजरों का असर करने लगा है
धीरे-धीरे मेरे दिल में उतरने लगा है
दिल घायल हुआ था इनसे टकराने के बाद
जख्म इस दिल का अब भरने लगा है।।

shayari for girls in hindi

इन फिजाओं में महक आने लगी है
कोई कली फिर से मुस्कुराने लगी है
तुझे छू कर ये पवन कह रही है
इक मदहोशी मुझमे भी छाने लगी है।।

दिल की बातों और तनहा रातों को कहानी कहने वाली खूबसूरत शायरी ।

Romantic good night shayari

इस मौसम का मिजाज बदलने लगा है
जबसे तेरा भी अंदाज बदलने लगा है
तुझपर और भी निखार छा रहा है
देखकर तुझे मेरा दिल मचलने लगा है।।

Shayari for girls in hindi love

तुझसे मोहब्बत का आज इजहार करना है
हद से गुजर कर तुझे प्यार करना है
मेरे ख़्वाबों आ के महका दे रातों को
आज शाम से बस तेरा इन्तजार करना है।।

Shayari for girls in hindi love

चाँदनी फिर आज निखर आई है
कोई तारों के बारात नजर आई है
फूलों तुम खुद को राहों में बिछा दो
आसमान से कोई परी उतर आई है ।।

इन लवों पर सुबह शाम रहता है
खुलते हैं तो बस तेरा नाम रहता है
जबसे मिले हो दिल को चैन मिला है
अब दर्द से थोड़ा सा आराम रहता है ।।

Two line shayri in hindi for girls

नजरों को गिला है तुझसे टकराने के बाद
कुछ नजर आता नहीं तेरे आने के बाद
खामोश मेरे दिल में हलचल सी हुई है
चैन मिल रहा है तेरे मुस्कुराने के बाद ।।

shayari for girls in hindi

इन मस्त नजरो की शादगी का क्या कहना
सुर्ख होटों और चेहरे की ताजगी क्या कहना
मै डूब जाऊं न तेरे झील सी आखों में कहीं
तुझसे हो रही मुझे आशिकी फिर न कहना ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top