हम अक्सर अपने प्यार का इजहार अपने लफ्जों से करना चाहते हैं, ऐसे लफ्ज जो दिल की बात बहुत ही आसान शब्दों में कह दें, जिसे हम प्यार की भाषा में शायरी कहते हैं, अपने दिल के अहसास को बयान करने के लिए आप सभी दोस्तों के साथ साझा कर रहें हैं बेहतरीन Pyar bhari shayari, ऐसे प्यार भरे अहसास को और खूबसूरत बनाने के लिए आपके अपने दिल में किसी एक अलग जगह होनी चाहिए।
दोस्तों प्यार एक खूबसूरत अहसास है इसे केवल महसूस किया जा सकता है यह जिसे एकबार हो जाता है उसको सारी दुनिया बहुत ही खूबसूरत लगने लगती है, आपने अगर कभी प्यार किया है तो उसका अहसास आज भी आपके दिलों जरूर ताजा होगा, आपके इसी अहसास को और भी ताजा करने के लिए हम आप सभी दोस्तों के लिए लाये हैं Pyar bhari shayari जो आपको एक बार फिरसे मचलने को मजबूर कर देगा ।
दीदार की Pyar bhari shayari
बहुत खूबसूरत है तेरे दीदार के पल
जी चाहता है बस निहारता रहूँ ।
तुझे नजरो एक पल ओझल न होने दूं,
दिल ही दिल में तुझे पुकारता रहूँ ।।
इन हसीन लम्हों का फिर से इन्तजार होगा,
इक घडी के बाद और भी ज्यादा प्यार होगा
इन हसीन वादियों में मेरे और तेरे सिवा,
बस प्यार और बस प्यार होगा ।।
तुझसे अपने इश्क का इजहार कर लूं,
थोड़ा-थोडा ही सही प्यार कर लूं।
मोहब्बत में खुद को तेरे हवाले कर करके,
चाहत भरी भाहों में गिरफ्तार कर लूं।।
इन्तजार के लिए Pyar bhari shayari
इक नजर उनसे मिले तो कोई बात बने,
बस इन्तजार है, कोई तो मुलाकात बने,
अब हसरते भी जवान होने लगी हैं,
मेरे ख्वाबों में आ जाओ तो मेरी रात बने।
लम्हा-लम्हा गुजर रहा है बस इन्तजार में
मुलाकात भी जरूरी होता है प्यार में,
मिलके दिल का हाल सुनाना है तुझे,
कब सम्भाल रखा है दिले बेकरार ने ।
आज फिर उनसे मुलाकात होगी,
इशारों इशारों में चाहत भरी बात होगी।
हाल दिल का उनको सुनाना पड़ेगा,
इन्जार की तड़प दिखाना पड़ेगा।
खाबों की Pyar bhari shayari
तुम आके मेरे ख्वाब सजाते रहना
मेरे संग तुम भी रात बिताते रहना।
मेरी नजरों से कभी ओझल न होना
गमो के दौर में भी मुस्कराते रहना।।
इश्क तुझसे मेरे यार रहने दे
दिल की तड़प बेसुमार रहने दे,
आज बस चाहत की बात कर
कल के लिए ये तकरार रहने दे।
यूं भरके आगोस में मदहोश हो जाने दे,
तेरे चाहत में मुझको आज खो जाने दे ।
दिल की धडकनों को कुछ कहने दे ज़रा,
आज फिर मुझको तुझपे फ़िदा हो जाने दे।।
Romantic Pyar bhari shayari
ऐसी नशेमन निगाहों में आने को दिल करता है
तेरे हुस्न के पनाहों में आने को दिल करता है,
मै टूट के बिखर न जाऊं इक तेरे बगैर,
आज फिरसे तेरे बाहों में आने को दिल करता है।।
तेरे इश्क का जादू मुझपे छाने लगा है,
अब और भी जीने में मजा आने लगा है
तेरे दीदार के बाद नजर हटती नहीं है,
हर सू में बस तू नजर आने लगा है।।
आज फिर से मिलके हाले दिल बताना है,
तेरे करीब आके धडकनों को सुनाना है।
मोहब्बत का जादू इस कदर चढ़ गया है,
तुझसे मिलके तुझमे उतर जाना है ।।
इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
तुमसे मिलके दिल को राहत सी हो गयी है,
देखते ही तुझे, मुझको चाहत सी हो गयी है ।
अब सिकायत नहीं है किसी भी अजनबी से,
क्योंकि मुझको तुमसे मोहब्बत हो गयी है ।।
Two line Pyaar Bhari Shayri
तेरे हुस्न का दीदार भर करने से,
नजरे मदहोस हो रही है
बस निगाहों से बात हो रही है,
जुबां खामोश हो रही है ।।
इस चाँद को मै क्या नाम दूं,
जो रहता है मेरे आशियाने में,
इस कदर खूबसूरत है कि
कोई नहीं है इस जमाने में ।।
तुझे इस कदर चाहना चाहता हूँ
कि तू मुझे टूट की चाहने लगे