दोस्तों शायरी आपके दिल की बातों को जुबां तक लाने का एक माध्यम है, ख़ास कर जब बात तो लफ्जों में कहनी हो तो 2 Line Shayari in Hindi बहुत ही मायने रखती है यह कम शब्दों के बावजूद आपके दिल की बात सामने वाले को समझने के लिए आसान बना देती है , ए बातें चाहे आपकी दिल में बरी खुशियों के लिए हों, दिल के दर्द का अहसास हो, किसी से दोस्ती का मीठा अहसास हो या फिर प्यार करें वालों के दिल की जुबां हो ।
दोस्तों 2 Line Shayari in Hindi के माध्यम से हम हर एक मूड के एक बेहतरीन अहसास अपने चाहने वाले को दिला सकते हैं, आज आपके साथ साझा कर रहे हैं आपके दिल को अहसास में सराबोर करने वाली खूबसूरत शायरी जिसमे आप two line shayari, shayari two line, two line shayari in hindi ओर भी विभिन्न प्रकार के शायरी पढने को मिलेंगी ।
Two line shayari in hindi
अधूरी सी लगती है जिन्दगी तेरे बिन
पूरी नहीं होती है कोई ख़ुशी तेरे बिन ।
ख्वाब पलकों पर आकर ठहर जाते हैं
हर रात एक ताजा अहसास कर जाते हैं ।
जब तुझे तेखता हूँ दिल से जज्बात निकलते हैं
रातों को आखों में हसीन ख्वाब से पलते हैं ।।
हकीकत जैसे फिर से फ़साना हो रहा है
हर रोज दिल आपका दीवाना हो रहा है ।
अबतो दिल पर भी जोर चलता नहीं है
किसी भी बहाने से संभालता नहीं है ।।
सांसो में तेरी खुसबू बिखरने लगी है
तू लहूँ बनके मेरे रगों में उतरने लगी है ।
मेरे इस दिल में बस तेरा ही प्यार बसा है
तुझसे है ख़ुशी तुझमे मेरा संसार बसा है ।।
प्यार के अहसास वाली शायरी आपके दिल को में जूनून भर देगी।
110 + Best Love quotes in hindi| लव कोट्स इन हिंदी ।
Two line shayari hindi
मेरे दिल के चैन और करार तुम्ही हो
तुम्ही हो फ़साना और ऐतबार तुम्ही हो।।
मेरे दिल के चैन चुरा कर मुस्कुरा रहे है
रफ्ता रफ्ता इन धडकनों में समा रहे हो ।
इश्क की राहों में बस साथ है तुम्हारा
सारे जहाँ में कोई तुमसा नहीं है प्यारा।।
हम भी दर्द के दरिया में डूब जाते
इश्क के पतवार ने ओ संभाला न होता
इस टूटे दिल ने कहा मुझको संभालो तुम
दर्द से बिखर जाऊँगा आज बचालो तुम ।।
हम उसकी मोहब्बत लिखें या सिकायत लिखें
उसने दिल ही तोड़ा है उसकी हसरत लिखें।।
2 line shayari in hindi love
हंस हंस कर जख्मों पर मरहम लगाये जा
ये इश्क का मामला है दर्द में मुस्कुराए जा।।
जो मुस्कुरा रहे हैं महफ़िल में आज
कलतक तन्हाहियों के महमान थे
जाने किस दर्द से आजाद हुए हैं
दिल भी टूटा है, इससे अनजान थे।।
दो पल जीने की चाह में गुजार दी जिन्दगी
जाने किसने बदनसीब को उधार दी जिन्दगी।।
वक्त के साथ जख्मों को हरा रखना
दर्द के पैमाने को हर पल भरा रखना।।
दोस्तों के लिए दोस्ती कुछ ख़ास होती है तो आइये इस अहसास को और भी ताजा करते हैं ।
150+ Best Dosti shayari in hindi | दोस्ती शायरी इन हिंदी।
Dosti shayari 2 line
अहसास दोस्ती का दिल को सुकून देता है
हर गम में मुस्कुराने को इक जूनून देता है ।।
सच्चा दोस्त हमेशा दिल के करीब होता है
हर कीमत में हर दिल अजीज होता है ।।
मिलता है मुस्किल से दोस्ताना हर किसी को
दोस्ती में आता नहीं निभाना हर किसी को ।।
हर रिश्तों दोस्ती का अलग ही अहसास है
गम कोसों दूर है सच्चा दोस्त जिसके पास है।
वक्त भी जिसके आने ठहर जाता है
दोस्त के होने दर्द का लम्हा गुजर जाता है।
हर गम में मुस्कुराने का सबब मिल जाता है
दोस्तों तेरे आने से जैसे कि रब मिल जाता है।
अक्सर जमाना भी जिसका तलबगार होता है
दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसपर ऐतबार होता है।
आपके हौसलों को उड़ान देने वाली शायरी ख़ास आपके लिए ।
Motivational shayari| मोटीवेशनल शायरी ।
Motivational shayari 2 line
नए हौंसलों से अपनी नई पहचान बना कर
आँधियों से टकरा खुद को तूफ़ान बनाकर।।
खुद पर ऐतबार कर मंजिल तेरे इन्तजार में है
तुझमे हुनर है तू कर सकता फ़िक्र बेकार में है।
कदमों के निशान मिटजाने से पहले
खुद को बदल दे तू जमाने से पहले ।।
हैरान क्यों है बदल किस्मत की लकीरों को
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं तकदीरों को।।
गिर के उठना संभालना चलना है तुझे
खुद न बदल जमाना बदलना है तुझे।।
अपने सपनों को इक ऊँची उड़ान दे
फैला आपने पंखों को खुला आसमान दे ।।
मुश्किलों से घबराना कैसा मंजिल के वास्ते
मुसाफिर चल पड़े हैं बना लिए खुद के राते।।
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।