दोस्तों अक्सर लड़के अपने दिल में गहरे राज छुपा के रखते है, जिसे किसी के सामने कह पाने की हिम्मत नहीं कर पाते, ऐसे ही जज्बातों के लिए Sad Shayari for Boys उनके दिल की जुबां बन जायेगी जिसे बो बिना बोले शब्दों के माध्यम से अपनी बात लोगों के सामने रख सकते हैं, खासकर जब बाद दिल में छुपे हुए दर्द की हो तो उसे ज्यादा दिन तक दबा नहीं रख सकते इसलिए इस प्रकार की शायरी ऐसे महसूस होगी जैसे आपकी ही बात करती हो ।
दोस्तों Sad Shayari for Boys आपके दिल बातों को आपके चाहने वालों तक पहुचाने का एक जरिया बन सकती है यह आपके आधे अधूरे ख्वाबों की दास्तान, टूटे हुए दिल की पहचान को बयाँ करने का एक बेहतरीन माध्यम है, हम आपके साथ साझा कर रहे हैं बेहद जज्बाती शायरी जो आपको अपना महसूस होगी आपके आखों को नम कर देगी, इस शायरी के संग्रह में आपके जज्बात के हर पहलू को फिरोया गया है ।
Sad shayari for bays in hindi
अबतो आसुओं की कहानी कह रहा है दिल
किसी के याद में अब तन्हा रह रहा है दिल
उसकी बातें मेरे ख्यालो से उतरती नहीं हैं
उसके इश्क में दर्द ही दर्द सह रहा है दिल ।
अब मुस्कुराने की मुझने आदत नहीं रही
वो मिलता तो है पहले सी चाहत नहीं रही
दर्द से टूट के बिखर जाता है दिल मेरा
वो पहले सी महफ़िल और राहत नहीं रही ।।
मेरे आसुओं में मुस्कुराने का हुनर ढूढिये
जिसमे खंजर भी न उतरा हो जिगर ढूढिये
मेरे टूटने की सदा गूँज जायेगी जमाने में
जो मुझमे में उतर जाए ऐसा असर ढूढिये।
Sad shayari for boys on life
इस दिल में दर्द है दिल लगाने के बाद
आसुओं से भर गया हूँ मुस्कुराने के बाद
उसकी याद के साए में कटती है जिंदगी
उसने दुनिया नई बसा ली जाने के बाद ।
मेरे ख्वाब हैं कि मुकम्मल नहीं होते
जिंदगी के सवाल अब हल नहीं होते
टूट के फूल जो गिर जाते हैं दरख्तों से
खार हो जाते हैं वो उनसे फल नहीं होते ।
हार कर जो जीत जाता तो सिकन्दर होता
दुनिया को जीतने का मुझमे भी हुनर होता
मै इस टूटे दिल के टुकड़ों को छोड़ आता
काश मेरे भी पास और एक जिगर होता ।।
Best 150+ Sad love shayari | शैड लव शायरी हिन्दी में।
Sad sad shayari in hindi
खुद को पाने में खुद को खो चूका हूँ
महफ़िल आ के तेरे तन्हा हो चूका हूँ
मेरे मुस्कुराने में भी दर्द का आलम है
इतने दर्द के लम्हों को मै संजो चूका हूँ।
सजा-ए-इश्क से राफ्ता हो गया है
इक बेवफा से फिर वास्ता हो गया है
उसे देखकर दर्द की आदत सी हुई है
कुछ तो हुनर है वो आपसा हो गया है ।
ऐसा लगा तुमसे बिछड़ने के बाद
रास्ते थम से गए हों गुजरने के बाद
कश्ती को किनारे तक लाके छोड़ दे
दरिया में डूब जाऊंगा उतरने के बाद।।
Sad shayari in hindi for boys
जब भी इस दिल ने तुझे याद किया है
तन्हाई से अक्सर तेरी बात किया है
सुबह-शाम तेरे ख्यालों में गुजरे है
न जाने कब दिन कब रात किया है ।।
इस दिल में तुम्हारी तस्वीर बना ली है
दिवार से उठा के सीने से लगा ली है
तुम भी महसूस करो धडकनों की सदा
दिल में दर्द ही हैं बाकी जगह खाली है।
यादों के सिवा जीने में और रखा क्या है
इक दिल था मेरे पास अब हमारा नहीं है
हर तहफ दर्द के साए है जिन्दगी में अब
हम जैसे लोगों का यहाँ गुजारा नहीं है ।।
Sad shayari for boys attitude
वो संग जीने मरने की कसमे खा रहे थे
इश्क था कि बस मेरा दिल बहला रहे थे
मुझको दर्द भरी रातों का तोहफा दे गए
जो सितरों के जहां का ख्वाब दिखा रहे थे।
दिल के दर्द को मरहम मिल जाता
वो बिछड़ा बेवफा सनम मिल जाता
जिससे मरहूम था मेरा दिल अब तक
काश फिर से कोई गम मिल जाता ।
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।