Best 180+ Attitude shayari for girls| एटीट्युड शायरी फॉर गर्ल्स।

बात जब एटीट्युड की हो तो लडकियां भी किसी कम नहीं हैं इसीलिए हम आप सभी के लिए साझा कर रहे  Attitude shayari for girls जो आपके अपने शान में चार चाँद लगा देंगी अगर आपको ऐसा लगता है कि आप भी किसी कम नहीं है तो बिलकुल सही सोच रही हैं ।

इस पोस्ट में हम आपके रुतबे को बिलकुल अलग पहचान दिलाने वाली शायरी आपके नजर कर रहें हैं किसे आप  सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने साहिलियों को टैग कर के साझा कर सकते हैं । और इस जमान को यह बता सकती हैं कि आपका भी अपना अलग ही स्वैग है ।

जब बात Attitude की हो आप किसी से पिछे क्यों रहे इसी हम आप सभी के लिए लाये हैं Attitude shayari for girls, Girls Attitude shayari, shayari for Girls Attitude और Attitude shayari images जिसे आप सौक के साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हों ।

Attitude shayari for girls in hindi

हमारे जलवों का जमाना भी अहतराम करता है
जिस गली से गुजरते हैं तेरे जैसा सलाम करता है
मेरी नजर से तू नजर मिलाने की कोशिस नहीं
वरना हमारा पलकें भी उठाना जीना हराम करता है ।।

Attitude shayari for girls

किसी के ख्वाबों की सहजादी नहीं बनना मुझे
मै अपनी दुनिया की अकेली ही हकदार हूँ
तेरे जैसे हजारों फिरते हैं इश्क की गलियों में
मै अपने ख्वाबों की खुद ही पहरे दार हूँ।।

जामने की इतनी औकात नही
कि हमको नजर अंदाज करे
हम उन परिंदों के पर कतर देते हैं
जो इजाजत के बिना परवाज करे ।।

इस जमाने में बस हमारे ही चर्चे हैं
तुम्हारी औकात नहीं जितने हमारे खर्चे हैं
मुझसे टकराने की कोशिस मत करना
तुम्हारे जैसे हमको सलाम करते हैं ।।

रोमांटिक शायरी अपने प्यारे से पति के लिए ।

Best 210+ Romantic shayari for husband | पति के लिए रोमांटिक शायरी ।

यूं न समझ हमको कमजोर जमाने में
वर्ना तुम जैसे को लगा दूँगी ठिकाने में
अपनी दुनिया अपना अलग अंदाज है
इसीलिए इस जामने में अपना राज है।

2 line Attitude shayari for girls

हम जो अपने जिद पर उतर आयेंगे
फिर आप जैसे लोग किधर जायेंगे
हमसे टकराने की कोशिश बेकार है
कांच की तरह टूट के बिखर जाएंगे।

Attitude shayari for girls

मासूम न समझ आइना हूँ तो पत्थर भी हूँ
दरिया की तरह हूँ तो समंदर भी हूँ
इतना भी मुझे कमजोर समझे न जमाना
खुद की लिखी कहानी तो मुकद्दर भी हूँ।।

सराफत को हमारी कमजोरी न समझ
हम जिद पर आ गए तो रुला देंगे
तुम कौन हो क्या हमे इसका फ़िक्र नहीं
बस तुमको तुम्हारी औकात बता देंगे ।।

Breakup attitude shayari for girls

इतना भी कमजोर समझने की तुम्हारी भूल है
जो तुम्हारा इश्क था वो भी बेफजूल है
तुमने काँटों में अपना दामन उलझा लिया है
जिसको अबतक समझे थे कि कोई फूल है ।।

Attitude shayari for girls

चल निकल तेरे जैसों की यही ही औकात है
टूटी हूँ बिखरी तो नहीं कौन सी बड़ी बात है ।।

आइना भी हमारी जद में आ गया है
बहुत उड़ रहा था अब हद में आ गया है ।।

यहाँ नूर जो बिखर है फिजाओं में
हमारी ही खुशबू है इन हवाओं में
हमसे ही पहचान है नजाकत की
लोग अक्सर आ जाते हैं आदाओं में ।।

इश्क की चाहत में फिरो न दर बदर
हमसे टकराने का अंजाम बुरा होगा
यूं न समझ कोई गुलाब की कली हमें
तेरे दिल की चाहत का इंतजाम बुरा होगा।

दिल को छु लेने वाली शायरी ख़ास आपके लिए
210+Heart touching love shayari | दिल को छू लेने वाली लव शायरी ।

यूँ न इश्क का बाजार लगा हमारी गलियों में
तुम जैसे रोज इश्क का फरमान करते हैं
अपनी दुकान जल्दी से समेट कर निकल जा
तुझको बक्श दिया है समझो अहसान करते है ।

Attitude shayari for girls

जा चल इश्क के काबिल बना खुद को
तुझपर अहसान करूं फुर्सत नहीं मुझको
कोई उजड़ा हुआ आशिक लगता है तू
कभी आईने में देख तो सही खुदको ।।

क्या गलत क्या सही समझाने आ गए हैं
हमको इश्क का मतलब बताने आ गए हैं
शीशे सा दिल सीने में लेके फिर रहे हैं
और ये पत्थरों से टकराने आ गए हैं ।।

Collage Life Attitude shayari for Girls

मिजाज अभी बदला नहीं है जूनून बाकी है
हम जिसके फ़िराक में हैं वो सुकून बाकी हैं
इस तरह से इस दुनिया अपना राज है
हर तरफ हमारे चर्च हैं यही अंदाज है ।।

Attitude shayari for girls

तुम्हारी हर को चुनौती स्वीकार करती हूँ
हर रोज इस मैदान के लिए तैयार करती हूँ
इतिहास हम भी लिखने आये बीते कल का
पीछे की तरफ न देख सामने से वार करती हूँ ।।

किसी की याद की शायरी ख़ास आपके लिए ।

Best 220+ Miss you shayari in hindi |आपके याद की हिंदी शायरी ।

है ही नहीं हमसे जो टकरा के सम्भल जाए
मेरे नजरों से कोई जो बच के निकल जाए
जिद है तो है बदल डालेंगे इस जामने को
चाहे कोई सूरज बुझे या चाँद जल जाए ।।

Attitude shayari for Girls in hindi

हमारे इश्क का अपने लबो से तू जिक्र न कर
हम कोई बच्चियां नहीं तू हमारी फ़िक्र न कर
फैसले खुद ले सकते हैं अपनी जिंदगानी के
हम खुद ही किरदार हैं अपनी कहानी के ।।

Attitude shayari for girls

कोई इश्क की गली नहीं तू गुजर जाएगा
तू कोई चाँद नहीं जो हर सू नजर आएगा
इधर तो अपने ही चर्चे हैं इस जमाने में
तू जिधर जाएगा मेरे जलवे उधर पायेगा ।।

बड़े दिल फेंक आशिक है इस जामने के
हुनर सीख रहे हैं हमसे दिल लागने के
शायद उन्हें अपनी औकात का अंदाजा नहीं
अंजाम पता नहीं उनको हमसे टकराने के।।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आप सभी को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और facebook पर पढने के लिए Page को फॉलो जरूर करें ।

2 thoughts on “Best 180+ Attitude shayari for girls| एटीट्युड शायरी फॉर गर्ल्स।”

  1. बच्चों के टैलेंट के उपर कुछ शायरी षेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top