दोस्तों ये आपका जीवन बहुत ही बहुत ही खूबसूरत है, सुख और दुःख दोनों इसके ही पहलु हैं जिन्हें महसूस करती life shayari in hindi ख़ास आपके नजर है जो आपके जीवन के फलसफे को और भी साफ कर देगी ।
इस जीवन का हर एक पल उपर वाले की नियामत है उसके बिना आप इस जीवन का इक भी हिस्सा आनद पूर्वक गुजार नहीं सकते, अक्सर जीवन की गहराइयों को समझते समझते पूरा जीवन ही निकल जाता है लेकिन इसके सवाल हमसे हल नहीं हो पाते हैं लेकिन इसके जबाब खोजने के लिए जीवन को बहुत ही गहराइयों से समझ जाते हैं ।
जीवन सुख और दुःख का अनमोल संगम है कोई इनके बीच रहकर अपना सारा जीवन यूं ही गुजार देता है तो कोई दुखों की दरिया में गोते लगाता हुआ इसे पार करने की कोशिश करता जला जाता है, जीवन के गहरे और दर्द भरे भवंर में फसे हुए किसी मनुष्य की दशा उसका दिल ही जानता है।
जब जीवन के गहरे राज आपके मन को आर भी गम्भीर करने लगे तब life shayari in hindi, shayari of life, shayari on life की शायरियों का अहसास आपके दिल को अपना सा लगने लगता है ।
Emotional Life shayari in hindi
बड़े अजीब रंग हैं अय जिन्दगी तेरे
कब बदल जाते हैं पता नहीं चलता
खुशियों की डगर में दर्द के काटें
अक्सर मिल जाते हैं पता नहीं चलता ।।
बुने थे जो ख्वाब अब बिखरने लगे है
मोती मेरे आख्नो से अब उतरने लगे हैं
बहुत अहसान हैं तेरा जिन्दगी मुझपर
जख्म अब भी गहरें हैं कहाँ भरने लगे हैं।
लगा था साथ तेरा मुझको हमसफ़र जैसा
तेरे अहसास की छाँव में था मै घर जैसा
तूने अपने इरादे न जाने कब बदल डाले
तेरा हर एक दर्द चुभता है अब ख़जर जैसा ।
जीवन के रंगों में रागी हुई शायरियां ख़ास आपके लिए ।
Best 175+ Shayari on life | शायरी आपके जीवन की ।
Changing life shayari in hindi
तेरे गहरे राज और सवालों में उलझा हूँ
कैसी कटेगी बस इन्ही ख्यालों में उलझा हूँ
मेरे हिस्से की खुशियों का जाम लुट गया है
मै दर्द के मैखाने और प्यालों में उलझा हूँ ।
हर रोज बड़ी मुशिकल से कटती है जिन्दगी
दर्द और खुशियों के बीच बटती है जिन्दगी
इन सवालों के बीच उलझ कर रह गए हम
क्यों रफ्ता रफ्ता आखिर घटती है जिन्दगी ।।
दर्द के साये से अभी कहाँ निकल पाया हूँ
इस सफ़र में दो-चार कदम ही चल पाया हूँ
हमने जिसे अपना समझने की भूल करदी है
उस जिन्दगी ने कह दिया कि मै पराया हूँ ।।
Dard bhari life shayri in hindi
इसके दर्द भी अब तो अपने से लगते हैं
खुशियों से भरे दिन अब सपने से लगते हैं
हमपर अहसान हैं इसके उतरते नहीं हैं
लफ्ज आखों से पानी बनके टपकने लगते हैं ।।
इस जिन्दगी के अरमान बहुत थे
इसके दर्द से हम अनजान बहुत थे
हम कैसे भुला देते इसकी दुनिया को
दर्द भी दिए हैं तो अहसान बहुत थे ।।
दर्द भरे जीवन की दिल छु लेने वाली शायरी ।
Emotional shayari in hindi on life |जीवन की दर्द भरी शायरी।
न जाने हम कल कहाँ होंगे
इस जिन्दगी के फैसले से फ़ना होंगे
मेरे जाने के बाद खुश तो होगी ये
हमको छोड़ के बाकी सब खुदा होंगे ।।
Life shayari in hindi 2 Line
हमारा भी तो कभी फ़िक्र करती ये जिन्दगी
अपने खामोशियों में जिक्र करती ये जिन्दगी
टूट कर हमारे बिखर जाने पर मुस्कुरा देती है
मेरे सब्र का कुछ तो क़द्र करती ये जिन्दगी ।।
जिन्दगी की ख्वाहिशें कम नहीं हो रहीं हैं
दर्द की घड़ियाँ ख़तम नहीं हो रही हैं
हर लम्हा जी भर के जी नहीं सकते हैं
हम इन अशुओं को भी पी नहीं सकते हैं
और भी मुस्कुराने की वजह तलाशते रहे
बेवफा सितमगर में वफ़ा तलाशते रहे
जिन्दगी तू मुझे न काबिल समझती रही
और हम हैं कि तुझमे खुदा तलाशते रहे ।।
Joyfull Life shayari in hindi
गमो का बादल खुशियों पर से हट जाएगा
ये चंद लम्हों का किस्सा है सिमट जाएगा
जो मिला जी तुम्हे इस लम्हे को जीना सीखो
जिन्दगी का सफर कुछ पल में कट जाएगा ।।
मिली है जो सौगात समझ जिन्दगी की
हर एक तू जज्बात समझ जिदगी की
सुहाने दिन हैं जी भरके जी लो इसे
कब आ जाए काली रात इस जिन्दगी की।।
दिल को छु लेने वाली शायरियां Best 210+ Two line heart touching shayari l दिल को छू लेने वाली शायरी।
हर एक लम्हे का दिल से अहतराम करलो
जिन्दगी को जी भरके जीने का इंतजाम करलो
गुजरे हुए वक्त का फिर अफ़सोस न हो कभी
वक्त के एक पल को तुम अपने नाम करलो।।
अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे फेसबुक पेज को फालो जरूर करें ।