दोस्तों अक्सर आपको जीन्दगी की राहों में कोई न कोई ऐसा जरूर मिला होगा जिसकी यादें आज भी आपके जहन में ताजा होंगी तो आइये उन यादों को miss you shayari in hindi के साथ और भी ताजा करते हैं और अपने चाहने वालों को याद करते हैं ।
आप किसी को कितना चाहते हो ये तब पता चलता है जब वह आपसे दूर हो और उसकी यादें आपके पास तो आइये आपके चाहने वालों को याद किया जाय और उनको Miss you shayari in hindi, Miss you shayari, miss you shayari qoutes का प्यारा सा संकल साझा किया जाय ।
Miss u shayari in hindi
आपकी यादों के सहारे जिए जा रहा हूँ
घुट के जुदाई का जहर पिए जा रहा हूँ
रात दिन बस तेरा ही ख्याल रहता है
न जाने मै ये क्या किये जा रहा हूँ ।।
दिल चाह कर भी तुमको भूल पाता नहीं है
तुम्हारे सिवा और कुछ नजर आता नहीं है
उदासियों की समा रहती है हरदम
खुशियों के पल में भी मुस्कुराता नहीं है।
आज तेरे न होने की कमी सी है
आँख भर आई है कुछ नमी सी है
चाँद भी फीका लगता है अबतो
जैसे कोई काली रोशनी सी है ।
Miss you love shayari
आईने में तेरी ही सूरत निहारता हूँ
गुजरे हुए लम्हे फिर से गुजरता हूँ
मेरी सदायें तुझे सुनाई देती तो होंगी
याद आती तेरी दिल से पुकारता हूँ।
तेरे याद के उजाले दिल में जलने दे
ये सिल सिला बस यूं ही चलने दे
जाने कौनसी शाम आख़िरी हो जाए
सुहाने मौसम को अब न बदलने दे।।
साँसों से खुसबू और भी आने लगी है
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाने लगी है
फिर से चाहत की महफ़िल सज रही है
लगता तेरी याद फिर से आने लगी है ।
तुम्हारे के यादों के सहारे जी रहे हैं
इश्क-ए-समंदर के किनारे जी रहे हैं।
एक बार ही आके मिलो तो सही
कबसे यादों में हम तुम्हारे जी रहे हैं ।।
आपके दिल ने किसी को याद किया है तो यह शायरी ख़ास आपके लिए।
वो खूसूरत से पल फिर से मिले तो सही
चालों हम उन वादियों में चले तो सही
यादों का आना और मचल जाना दिल का
कुछ और भी है तुम में ये तो काफी नहीं ।
Missing shayari shayari in hindi
किस बात की उदासी और बिरानी है
ये तेरी याद है इसे फिर आनी है
कैसे समझाऊँ इस नादान दिल को
वो याद ही आती है यही मेहरबानी है।
तेरी यादों का साया हरपल रहता है
मै उबरता हूँ कि फिर घिर जाता हूँ
खामोश नजरें और लव भी खामोश हैं
आईना देखता हूँ तो सिहर जाता हूँ ।।
जब भी आई है बस तेरी याद आई है
तू आई है तो यादों के बाद आई है
कुछ तो खबर लगे तेरे आने फिर से
तुझको पाने की होंठो पे फ़रियाद आई है।
I miss you shayari in hindi
हर एक आहट पर दिल मचल जाता है
इन्तजार की हद से बाहर निकल आता है
दीदार को तरसती इन आँखों की कसम
टूट के बिखरता है फिर संभल जाता है।
उनकी नजरों को भी इन्तजार होगा
थोडा ही सही कुछ तो खुमार होगा
मेरे दिल की हालत से अंदाजा करलो
उनका दिल भी इतना ही बेकरार होगा।
दिल को छु जाने वाले बेहतरीन हिंदी शायरी
कुछ खबर तो लगे उनके आने की
यादों के सहारे वक्त कटता नहीं है
इस तरह उनकी सूरत समाई है दिल में
कोई और दिल को अब जचता नही है।।
तेरी याद ने मुझको चैन से रहने न दिया
हाल-ए-दिल भी किसी से कहने न दिया
आइना जब भी देखा तेरी सूरत ही नजर आई
फिर भी मोतियों को सीप से बहने न दिया।
Heart touching miss you Shayari
जिक्र जब भी होंटो पर तेरा आया है
इस दिल ने फिर तुझे याद किया है
ख्वाबों में आने की इजाजत है तुझको
तमन्नाओं ने रब से फ़रियाद किया है ।
हाल दिल का जरा सा पूँछ लिया होता
तुम्हारे इश्क के सिवा कोई काम नहीं है
बस ख्वाब ही सुकून देते हैं इन आखों को
वर्ना इन्जार ही रहा है कोई आराम नहीं ।
आपको अगर कोई चाहता है तो ये खास शायरी आपके लिए है ।
Best 150+ Pyar bhari shayari in hindi| प्यार भरी शायरी हिंदी में।
याद इतनी आती है कि भुलाया नही जाता
हाल भी इस दिल का सुनाया नहीं जाता
निगाहों में बस सूरत बस गयी है आपकी
आईने से भी अब ये झुठलाया नहीं जाता।
हमको भी कभी यादों में बसा करके देखो
दिल की दीवारों का आइना बना करके देखो
तुम सब कुछ भुला बैठोगे मेरी चाहत में
दिल कभी हमसे भी लगा करके देखो।
आपकी मोहब्बत आज भी ताजा है दिल में
ये दिल भी तन्हा सा रहता है महफिल में
आपके चाहत की कोई दास्तान बन जाऊं
तू मेरी हसरत बन जा मै तेरी पहचान बन जाऊं।।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आप सभी को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और facebook पर पढने के लिए Page को फॉलो जरूर करें ।