दोस्तों आपके सच्चे प्यार और आपके खूबसूरत अहसास के लिए हम पोस्ट कर रहे हैं true love love shayari जो आपके दिल में एक बार फिरसे आपके दिल की वो प्यारी सी बातें आपके जुबां तक लाने को मजबूर कर देगा, आपके सच्चे प्यार की तलाश का का सफ़र बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाएगा ।
सच्चे प्यार का सच्चा अहसास सभी को नसीब नहीं होता है वो लोग बहुत ही खुशनसीब होतें हैं जिनको आज के दौर में सच्चा प्यार मिलता है, जब आपको सच्चा प्यार मिल ही गया है तो इसे फिर खोने नहीं देना है इसे और भी मजबूत बनाने के लिए अपने साथी को True love love shayari, True love shayrai in hindi, True love Images और इसी तरह के प्यारी शायरी सुनाते रहना है ।
True love love shayari in hindi
तुझसे दिल लगा के आशिकाना हो गया है
दिल की न पूछो ये दीवाना हो गया है
जबसे तुझको नजरे भरके देखा है
ये मौसम और भी मस्ताना हो गया है।
मोहब्बत की राहों में मै भी चल पड़ा हूँ
सच्चे इश्क की तलाश में निकल पड़ा हूँ
कोई मुझसे भी पूछले हाले दिल हमारा
कबसे इंतज़ार में उनके राहों में खड़ा हूँ।।
मै दिल के आशियाने में तुझे बसा लूँगा
हर घडी देखूंगा आइना तुझे बना लूँगा
इअबादत करूँगा सुबह-शाम तेरी
मै तुझको इश्क में अपना खुदा बना लूँगा ।
छु कर मेरे दिल के अरमानो को
उसने फिर से अहसास ला दिया है
कब से तन्हा था अकेला रातों को
मेरी धडकनों को फिर पास ला दिया है ।।
चाहत में डूब जाने को दिल करता है
उसे गले से लगाने को दिल करता है
उसकी आखें हैं या कोई दरिया हैं
इनमे डूब जाने को दिल करता है ।
इश्क इक बार हो गया है फिरसे
ये दिल बेकरार हो गया है फिरसे
चाहत की कोई लहर फिर उठी है
संदर को भी खुमार हो गया है फिरसे।
लवों पर बस तुम्हारे ही तराने हैं
गुनगुनाते हर सुबह-शाम गुजरती है
आशिकी का इस तरह असर हो गया है
हर घडी-लम्हा बस तेरे नाम गुजरती है ।।
दिल क्या जाँ भी निसार करता हूँ
आशिकी मै तुमसे बेसुमार करता हूँ
मेरी चाहत यूं ही नहीं बदनाम है
हद से गुजर के तुझसे प्यार करता हूँ ।।
Love shayari in hindi
क्या नाम दूं इस दिल दीवाने को
आशिकी में डूबे इस अशिकाने को
मोहब्बत को नजर न लगे किसी की
अब तो खबर हो गयी है जमाने को।
बस तुम ही हो मेरी जिंदगानी में
मेरी हसरतों से भरी कहानी में
कई राज अपने दिल में छुपा के
हमने भूल करदी है नादानी में ।
मेरी चाहत का भी असर हो जाएगा
याद में मेरी सुबह से सहर हो जाएगा
इस तरह से मोहब्बत करूंगा तुमको
हमारा दिल ही तुम्हारा घर हो जाएगा ।।
आपके दिल की बातें और भी ताजा करने वाली शायरी।
रब से और ज्यादा कुछ नही चाहता हूँ
तुम पर मिट जाने की रजा चाहता हूँ
बेदर्द सी दुनिया इश्क के काबिल नहीं है
बस आपसे मोहब्बत में वफ़ा चाहता हूँ।।
True love shayari
दिल इस कदर किसी पर मरने लगा है
खुद से ज्यादा उसको प्यार करने लगा है
बेखबर हो गया है नशे में चूर हो गया है
उसकी आँखों के समन्दर में उतरने लगा है।
कसम खुदा की तुमको इस कदर चाहना है
सांस में सांस रही तो उम्र भर चाहना है,
इस तरह से मोहब्बत का ऐलान करूंगा
बस चाहना है तुझमे उतर कर चाहना है।
मेरे दिल का चैन और करार हो गए हो
मेरी चाहत और ऐतबार हो गए हो
बहुत ही खूबसूरत हो गयी हैं मेरी दुनिया
जबसे तुम हमारे प्यार हो गए हो ।।
दिल के महल की तुमको रानी बना दूगां
आज फिर इश्क की नई कहानी बना दूंगां
मै आपके चाहत में दीवाना सा हो गया हूँ
मोहब्बत में मै तुमको भी दीवानी बना दूंगा।
खास आपके गर्ल फ्रेंड के लिए Shayari for girlfriend
Shayari love in hindi
मेरी हसरतों की दुनिया में आने लगे हो
रग-रग में तुम तो समाने लगे हो
मै आइने को जब भी निहारता हूँ
बस तुम ही तुम नजर आने लगे हो।
आदत सी हो गयी तुमसे दिल लगाने की
मुझको परवाह नहीं है अब जमाने की
बस तुम्हारे हां का इन्तजार है अबतो
तुम्हारे बाजुओं में जाँ जायेगी इस दीवाने की।
आखरी साँस तक तेरा साथ रहने दे
मेरे दिल में तेरा जज्बात रहने दे
आज फिर ख्वाब में आने का इरादा है
उजाले को गुजर जाने से बस रात रहने दे।
तुम्हारी आदत है मुझे भुलाऊं तो कैसे
दिल की धडकनों को दिखाऊँ तो कैसे
तुम्हारे सिवा दिल अब लगता नहीं है
इस पागल दिल को मनाऊँ तो कैसे ।।
आपकी रातों को और भी हसीन करने वाली शायरी
100+ Best Romantic good night shayari | रोमांटिक गुड नाईट शायरी ।
अबतो मोहब्बत की सुरुआत हो गयी है
दिल ही दिल में सारी बात हो गयी है
खयालो में तुम्हारे मै खो जाने लगा हूँ
आज चाहत की सुरुआत हो गयी है।
इतना चाहूंगा की दिल भर जाएगा
तेरे लवों पर नाम मेरा ही आएगा
तुम कितनी भी कोशिश करो भुलाने की
एक मै ही वजह हूँ तुम्हारे मुस्कराने की ।
भरके नजरों में तेरा दीदार करेंगे
टूट के तुझे जी भरके प्यार करेंगे
आज फिर से चाहत उमड़ आई है
आज दिल की बातें हम दो चार करेंगे।
मुझ पर कोई खुमार सा हो गया है
दिल भी मेरा बेकरार सा हो गया है
महफ़िल में भी तन्हाई सी लगता है
ऐसा लग रहा है प्यार सा हो गया है मुझे ।।
तेरी सूरत इन नजर और नजारों में है
तेरी खुसबू महकती इन बहारों में है
हर जगह हर घड़ी तू नजर आ रही है
ये कोई चाँद सा चेहरा हजारों में है ।।
Love shayari 2 line
तन्हाई तुम्हारे बिना कम नहीं होती है
सुलगती रात भी अब नम नहीं होती है
आँखों में ख्वाब आके ठहर जाते हैं
आपके चाहत की रोशनी बेदम नहीं होती है।
जान भी जाये तो जाएगी तेरे प्यार में
उम्र का हर लम्हा गुजरेगा इंतज़ार में
इश्क किया है को सौदा नहीं किया है
मै खुद को लुटा दूँ भरी बाजार में ।
बेताब दिल की चाहत है तुम कहाँ हो
दिल को न राहत है तुम कहां हो
सारे जहां में बस तुम्ही तुम हो
तुम्हारी ही आदत है तुम कहाँ हो।।
दिल में तुम्हारी तस्वीर लगा रखी है
ख्वाबों में तुम्हारा दीदार करता हूँ
मिलो तो हाले-दिल सुनाऊं तुमको
धडकनों से पूंछो कितना प्यार करता हूँ।
इश्क है तुमसे इसका अहसास तो है
इन नजरों को आज भी तेरी प्यास तो है
चाह कर भी नजरें तुझसे दूर जाती नहीं है
दिल के आईने में इक चेहरा ख़ास तो है ।।
लव पर हमेशा तेरा नाम रहने दे
तेरे इश्क की सुरमई शाम रहने दे
ख्वाब बनके उतर जा मरी आँखों में
तेरे हुश्न का छलका जाम रहने दे ।
तेरे शिवा दिल में ख्याल भी नहीं आते
तुझको देखने से चैन करार मिलाता है
हर धड़ी बस तेरा इन्तजार रहता है
तेरी नजरों से जी भर के प्यार मिलता ह।।
दोस्तों प्यार एक खूबसूरत अहसास है इसे केवल महसूस किया जा सकता, प्यार के मायने सबके लिए अलग हो सकते हैं किन्तु प्यार तो प्यार है यह हर किसी को अपने आगोस में ले ही लेता है, सच्चे प्यार करने वाले आशिको के लिए true love love shayari उनकी गर्लफ्रेंड के लिए साझा कर रहा हूँ ।
True love love shayari for girlfriend
तुम मेरे दिल की धडकनों के पास रहो
कोई खूबसूरत सा बनके अहसास रहो
मै किसी दरिया की फिर तलाश क्यूं करूं
गर तुम ही समन्दर और मेरी प्यास रहो।।
मेरी चाहत तुम का इन्तहांन लो
मुझको खुद से ज्यादा तुम जान लो
तेरी झील सी आँखों में डूबने से पहले
है इश्क कितना तुमसे ये पहचान लो ।।
ख्वाब भी तुम्हारे रात भी तुम्हारी है
हर पल तेरी याद है और बेकारी है
दिल पर असर फिर हो होने लगा है
तेरी आशिकी में दिल खोने लगा है ।।
इन मस्त नजरों का कोई जाम तो दे
बेकरार दिल को कुछ आराम तो दे
हूँ तन्हा बस तेरी यादों का साया है
इन राह निहारती नजरों को काम तो दे।।
ये पोस्ट आपको कैसी लगी है हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूलें ।
Saddam name our sajiya
थैंक्स भाई ।