80+ Best shayari for gf | शायरी फॉर गर्लफ्रेंड।

दोस्तों अगर आपको भी किसी से प्यार हुआ है आपका भी सिल किसी के लिए धडकता है तो हम तो shayari for gf ख़ास आपके लिए है जिसे आप उस चाहने वाली दिल रुबा के साथ अपने दिल की बात कह कहने के लिए शेयर कर सकते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं ।

दोस्तों जब प्यार किसी से होता है तो दिल के जज्बात जुबां पर शायरी बनके अपने आप आ ही जाते हैं, ऐसे ही जज्बातों से लबरेज है shayari for gf जो के दिल की बात आपके चाहने वाले के कह रही है,  इश्क मोहब्बत के सफर में दिल की बात को अपने महबूब से कहने के खूबसूरत शायरी के अल्फाजों का साथ भी जरूरी है ।

Shayari for GF in hindi

तेरे मुस्कुराने से ये पल थम जाता है
तुझको देखकर ही चाँद नजर आता है
जीने की वजह भी मिलती है तुम्ही से
तुझे देख कर जीवन सवंर जाता है ।।

shayari for gf

बिन तेरे अधूरी थी जिंदगानी हमारी
तुम मिले तो पूरी हुई कहानी हमारी
हसीन लम्हों को संभाल के रख लूँगा
यही तो है इश्क में निसानी तुम्हारी ।।

सुहाने मौसम में बरसात हो गए हो
तनहा ख़्वाबों के जज्बात हो गए हो
नजर मिली है जबसे ख्य्वाल तुम्हारा है
तुम्ही मेरे दिन और रात हो गए हो ।।

आपको भी किसी से प्यार हुआ है और आप उनसे अपने दिल की बात करना चाह रहे हैं तो ये शायरी खास आपके लिए है ।

Pyar bhari shayari in hindi

Romantic shayari for GF

मेरी हर धड़कन में तेरा ही नाम है
तुझको ही चाहना बस मेरा काम है
तुझ बिन कुछ और नहीं भाता है मुझे
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी शाम है ।।

shayari for gf

तेरे ख्यालों में मै अब खोने लगा हूँ
तेरे होके खुद से जुदा होने लगा हूँ
अब तो असर हो गया है आशिकी
दिल बस तेरा ख्वाब संजोने लगा है ।।

तू मेरे पलकों में समाई हुई है
तेरे सिवा कुछ नजर आता नहीं
तेरा सुरूर इस कदर चढ़ गया है
चाह कर भी उतारा जाता नहीं है।।

दोस्तों आपके प्यारी सी गर्लफ्रेंड के लिए प्यारी शायरी ख़ास शायरी प्यार का इजहार करने के लिए ।

Shayari for girlfriend

Best shayari for GF

झील सी गहरी आँखों में डूब जाने दे
तेरे पलकों में ख्वाब बनके आने दे
तू ही तो चाँद है मेरी हसीन रातों का
मुझको भी इक सितारा हो जाने दे।

shayari for gf

मेरी धडकनों पर खुमार छाया है
जबसे तू मेरे ख्वाबों में नजर आया है
अब तो रौसन हुई है इसकी के गली
लगता है चाँद जमी पर उतर आया है ।।

तेरे सिवा कुछ भी नहीं इस जहाँ में
सितारे भी चमकते नहीं आसमा में
तू खुदा की नियामत है सिर्फ मेरे लिए
शामिल हो गए हो जिन्दगी के कारवाँ में।।

किसी के चाहत में अगर राते हसीन लगने लगे तो मिजाज बदल जाता है और दिल फिर उनसे कुछ रोमांटिक हो जाता है, इसी रोमांटिक मूड के लिए कुछ ख़ास है इस शायरी में ।

Raksha bandhan shayari in hindi

GF ke liye shayari in hindi

दिल के मकां में तेरी तस्वीर लगा रखी है
देख कर उसे दिलको करार मिलता है
तेरे न होने पर दिल उसी को चाहता है
कुछ तो सही तुझसा प्यार मिलता है।।

shayari for gf

तुमको निगाहों में रखूँगा तस्वीर बना के
अपनी मोहब्बत की तुझे हीर बना के
एक पल को खुद से जुदा होने न दूंगा
मांगू क्या रब से मै तुझे तकदीर बना के ।।

तेरा साथ किसी ख्याल से कम नहीं है
तू है तो मुझको कोई भी गम नहीं है
यूं ही जिन्दगी का सफर कट जाएगा
दर्द का साया भी अब सिमट जाएगा ।।

बेताब है मेरा दिल तेरे संग मचलने को
तेरे बाहें थाम कर चार कदम चलने को
तेरी हर अदा पर खुद को निसार होने को
तड़प रहा है तुझे जी भर के प्यार करने को।।

Deep love shayari for GF in hindi

मेरे हर एक सांस में शामिल हो तुम
मेरी तन्हाईयों की महफ़िल हो तुम
हम चले थे जिसके तलाश में अबतक
आखिर मिल गयी मेरी मंजिल हो तुम।।

shayari for gf

मेरे ख्यालों में तू सुबह शाम रहती है
रगो मेरे अब बनके तू लहूँ बहती है
कैसे नजरों से तुझको ओझल करूं
तू जिन्दगी है तुझसे ही सांस चलती है।।

जबसे देखा है तुझे न चैन है न करार है
शायद इसी का नाम इश्क है प्यार है
तेरे ही ख्यालों में दिन रात गुजरते है
हर घड़ी मुझको बस तेरा ही इन्तजार है।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top