210+Best shayari for beautiful girl| शायरी फॉर ब्यूटीफुल गर्ल।

दोस्तों यह शायरी की पोस्ट shayari for beautiful girl उन खूबसूत लड़कियों को लिए है जिनकी आप तारीफ़ करना चाहते हैं लेकिन दिल बात जुबां तक लाने में हिचक महसूस करते हैं, खूबसूरती की तारीफ़ न केवल उस चहरे की कर रहे हो बल्कि उसके मन में छिपी सुन्दरता का भी कर रहे हों ।

दोस्तों जब आप किसी की तारीफ करते हो तो उसके दिल को भी प्रभावित करते है, उसे भी अहसास होने लगता है कि कोई है उसकी कद्र करता है, आपकी बातें, आपकी shayari आपकी तारीफ उसके दिल पर सीधा आसर डालती हैं वह आपके इन शायराने अंदाज से पिघल जाता ह।

इस पोस्ट में शेयर की गयी shayari for beautiful girl, tareef shayari for beautiful girl, shayari for beautiful girl in hindi के बेहतरीन संकलन के माध्यम से अपने चाहने वाले की तारीफ़ कर उसे प्रभावित कर सकते है।

Tareef shayari for beautiful girl

तुम्हारे मुस्कुराने से ही किरण खिलती है
तुम्हारे आ जाने साँसों को सांस मिलती है
लवों पर जो तुम्हारे हंसी सी आ गयी है
जैसे बहाओं को एक नई फिजा मिलती है ।।

shayari for beautiful girl

तेरे आँखों के गहरे समंदर में खोना है
तेरी चाहत में हमको भी  फ़ना होना है
तु ही दुनिया में सबसे हंसी है मेरे लिए
तुमसे मिलके सबसे जुदा होना है ।।

आसमान से कोई सितारा उतर आया है
कोई खूबसूरत जहां सारा उतर आया है
देख कर उसे ये दिल मचलने लगा है
इक चाँद दिल की जमी पर नजर आया है।।

4 Line shayari for beautiful girls

Pyar bhari shayari in hindi

तेरे जुल्फे है कि घटा कोई मस्तानी हैं
हवा में लहराती मौसम की रवानी है
उड़के चूमती हैं तेरे लवों की लाली को
ये रुख की नकाब हैं या दीवानी हैं ।।

shayari for beautiful girl

फूल सा खिलके गुलाब हो गया है
कई फसानों को किताब हो गया है
जिसके नजरों से छलकता रहा जाम
उससे मिल के दिल बेताब हो गया है ।।

लहरा के न चलों देखकर नशा छाता है
नजरें भरके देखता हूँ दिल मचल जाता है
तेरे क़दमों के निशा से टकरा के रेत
बनके जुगनूं सारी रात यूं टिमटिमाता है ।।

Tareef shayari for beautiful girl in hindi

Shayari for girlfriend

बनके बसंती मौसम में बहार आ गयी हो
जैसे सावन की पहली फुहार आ गयी हो
छू रही हो अपने जुल्फ की घटाओं से
बनके तुम बदली सी मुझपर छा गयी हो ।।

shayari for beautiful girl

कोई मधुर रस जैसे कानों में घोल रही हो
बनके मस्त पवन फिजा में डोल रही हो
जिसके लगन है इस मन में हलचल है
अब मेरी धड़कन भाषा अब बोल रही है ।।

है फ़िजा महकी ये बहार तुमसे है
नूरानी शमा है अब खुमार तुमसे है
फूलों में रंग हैं एक ताज़ी महक है
कलियों पर जवानी बेसुमार तुमसे है।।

Shayari for beautiful girl in hindi

इन नैनो से तेरे कोई वार न हो जाए
तेरी नजर का कोई सिकार न हो जाए
खुद संभाल के रख जमाने के नजर से
नजर तुझे न लग जाये बीमार न हो जाए।।

shayari for beautiful girl

इक शादगी है तुझमे यही अदा भा गयी है
दुनिया से बचा के रख तू पसंद आ गयी है
आखरी सांस तक समाई है मेरे साँसों में
बनके खुसबू मेरे साँसों में समा गयी है ।।

तेरे मुसुकुराने से गुलाब खिलते हैं
लवों की सुर्ख से रंगीन फिजा हो गयी है
मेरे नजरों से उतरता नहीं है सुरूर तेरा
तुझको देखा तो मुझसे खाता हो गयी है ।।

तेरे अदाओं से जादू सा हो गया है
देखा तुझे दिल बेकाबू सा हो गया है
बहार बनके रंग भर गयी है कलियों में
कोई खुसबू सी है फैली है इन गलियों में।।

Beautiful shayari for girl

दिल चाहता है तुझपर एक गजल लिख दूं
तुझको बहार लिख दूं इक संदल लिख दूं
बस तेरा ही दीदार करना चाहे जमाने वाले
तू कहे तो मै तुझको फिर ताजमहल लिख दूं ।

shayari for beautiful girl

तेरी नजरों से लाखों अफ़साने बन रहे हैं
तुझको चाहते रहने के बहाने बन रहे हैं
देख कर तुझको मौसम बदल रहा है
ऐसे हंसी चेहरे के हम भी दीवाने बन रहे हैं।।

तेरी झुकती उठती पलकों में राज है कोई
तेरी मधुर बोली में खनकता साज है कोई
तुझ से एक पल भी नजर नहीं हट रही हैं
तुझमे इस जहाँ से अलग अंदाज है कोई ।।

Shayari for girls Beauty

तू हर सू है हर पल तेरा नजारा है
एक तू है जहां में या जहान सारा है
तुझमे एक अलग अंदाज है अदा का
बड़ी फुर्सत से खुदा ने तुझे सवांरा है।।

तू कोई ख्वाब है या हकीकत है
इस जमी पर खुदा की नियामत है
तेरे जैसा कोई हँसी नहीं है जहां में
तुझको खबर नहीं कितनी खूबसूरत है ।

इन आखों को और कुछ भाता नहीं है
तेरे सिवा कुछ भी नजर आता नहीं है
तुझसे ही खिलती है ये महकती सुबह
तेरे बिन भी चाँद जगमगाता नहीं नहीं ।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top