दोस्तों शायरी आपके दिल की बातों को जुबां तक लाने का एक माध्यम है, ख़ास कर जब बात तो लफ्जों में कहनी हो तो 2 Line Shayari in Hindi बहुत ही मायने रखती है यह कम शब्दों के बावजूद आपके दिल की बात सामने वाले को समझने के लिए आसान बना देती है , ए बातें चाहे आपकी दिल में बरी खुशियों के लिए हों, दिल के दर्द का अहसास हो, किसी से दोस्ती का मीठा अहसास हो या फिर प्यार करें वालों के दिल की जुबां हो ।
दोस्तों 2 Line Shayari in Hindi के माध्यम से हम हर एक मूड के एक बेहतरीन अहसास अपने चाहने वाले को दिला सकते हैं, आज आपके साथ साझा कर रहे हैं आपके दिल को अहसास में सराबोर करने वाली खूबसूरत शायरी जिसमे आप two line shayari, shayari two line, two line shayari in hindi ओर भी विभिन्न प्रकार के शायरी पढने को मिलेंगी ।
अधूरी सी लगती है जिन्दगी तेरे बिन
पूरी नहीं होती है कोई ख़ुशी तेरे बिन ।
ख्वाब पलकों पर आकर ठहर जाते हैं
हर रात एक ताजा अहसास कर जाते हैं ।
जब तुझे तेखता हूँ दिल से जज्बात निकलते हैं
रातों को आखों में हसीन ख्वाब से पलते हैं ।।
हकीकत जैसे फिर से फ़साना हो रहा है
हर रोज दिल आपका दीवाना हो रहा है ।
अबतो दिल पर भी जोर चलता नहीं है
किसी भी बहाने से संभालता नहीं है ।।
सांसो में तेरी खुसबू बिखरने लगी है
तू लहूँ बनके मेरे रगों में उतरने लगी है ।
मेरे इस दिल में बस तेरा ही प्यार बसा है
तुझसे है ख़ुशी तुझमे मेरा संसार बसा है ।।
मेरे दिल के चैन और करार तुम्ही हो
तुम्ही हो फ़साना और ऐतबार तुम्ही हो।।
मेरे दिल के चैन चुरा कर मुस्कुरा रहे है
रफ्ता रफ्ता इन धडकनों में समा रहे हो ।
इश्क की राहों में बस साथ है तुम्हारा
सारे जहाँ में कोई तुमसा नहीं है प्यारा।।
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।