दोस्तों सफलता हमारे जीवन के उन मूल्यों में से है जिसका कोई भी मोल नहीं है हम जीवन अनेक लक्ष्यों में से सफलता को अपना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य मानते हैं इसीलिए आप सभी दोस्तों के लिए साझा कर रहे हैं Success Motivational shayari जो आपके सफलता की मूल्यों को और भी मूल्यवान बना देगी ।
आप सभी दोस्तों को इस पोस्ट में सफलता के विभिन्न पहलुओं को समझने का मौका मिलेगा और Success Motivationa shayari, Success Motivationa shayari in hindi, Motivational Quotes, Motivational shayari 2 line जैसे विभिन्न शीर्षकों पर शायरी का आनंद ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं ।
दोस्तों इस शायरी के पोस्ट में हम आप सभी में उर्जा का नया संचार करने के लिए लाये हैं Success Motivationa shayari in hindi जो आपकी आशाओं को पंख लगा देगा जिससे आप बहुत ही मोटीवेट होकर अपनी मंजिल की दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे।
Success shayari in hindi
मजिलों की तलाश में सफ़र में लिकल आया हूँ
मुश्किलों भरे हालत में घर से निकल आया हूँ
कई जिम्मेदारियाँ हैं हम पर जिन्हें निभाना है
जिद है जिन्किदगी में कुछ कर गुजर जाना है।।
दरिया ने हालात समंदर का कह दिया है
ख्वाबों ने हकीकत मेरे अन्दर का कह दिया है
मेरे जज्बबात भी मुझको रुकने नहीं देते
ठोकरे खा कर भी कदम झुकने नहीं देते ।।
मै सीसा नहीं कि टकरा के चूर हो जाऊंगा
इन हालतों से डरकर मजबूर हो जाऊंगा
निकला हूँ सफर पर तलाश-ए-मंजिल की
जल पड़ा तो चाहे कितनी दूर तक जाऊंगा
कोई इतेफाक नहीं परिणाम है तेरी मेहनत का
प्रयासों से मिला है कोई खेल नहीं है किस्मत का
इक दिन सच सबके सामने आके चमक जाता है
विफलता का झूठ सामना कर नहीं सकता हकीकत का।।
Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में।
Success motivational shayari in hindi
हार कर लौटने का हुनर मुझमें नहीं
ऐसे घबरा जाऊं वो जिगर मुझमे नहीं है
निकला हूँ तलाश में तो उसको पाना है
बिन पाए लौट जाऊं ये सबर मुझमे नहीं है ।
सपनो को हकीकत में बदलने आया हूँ
दुनिया की भीड़ में अकेला चलने आया हूँ
मै वो फूल नहीं जो बस महक देता है
मै वो फूल हूँ खेत का जो फलने आया हूँ।।
सफर यूं आसान नही था यहाँ तक आने के लिए
हमने भी ठान लिए था मजिलों को पाने के लिए
कई बार गिरा, टूटा हूँ फिर संभल के आया हूँ
मै पत्थरों से टकरा के कांटो से निकल के आया हूँ ।।
अपने दिल की हसरतों को जान लेते
हद कहाँ तक है ये भी पहचान लेते
छु लेते आसमान की बुलंदियों को
आपनी ताकत को गर पहचान लेते ।।
धीरे-धीरे खुसबू फिजा में फैल जाती है
रात के बाद ही कोई भोर मुस्कुराती है
तू तूफ़ान से कश्ती निकाल के लाया है
मेहनत एक दिन रंग जरूर लाती है ।।
आपके अन्दर जोश भरने वाली बेहतरीन हिंदी शायरी
मेरी जिद को मिटाने की कोशिस बेकार है
गर ठहर गया तो समझो कि मेरी हार है
रास्तो से पता पूछ कर वक्त जाया न करो
चलो तो सही मंजिल को भी तेरा इन्तजार है ।
मै रास्तों से पूँछ कर मजिलों का पता
गुजरा हूँ गलियों से उस डगर के लिए
मेरे हौसलों का तूफ़ान थम जायेगा कैसे
रस्ते खुद चल पड़े है मेरे सफर के लिए ।।
कोई डगर कठिन नहीं लगती है
अगर लगन हो चलते जाने की
दर्द भी वजह नहीं पूछता किसी से
अगर आदत डाल लो मुस्कुराने की ।।
Best 250+ Life shayari in hindi| शायरी इस जीवन की ।
यूं ही नहीं बनती है दीवार पत्थरों की
टूट कर भी लोहे टकराना पड़ता है
किसी के सांचे में ढल जाने के लिए
दर्द के कतार से हो कर जाना पड़ता है।।
Life Motivational Shayari
यूं ही नहीं निकल आया हूँ घर से
जूनून उतरता ही नहीं है सर से
जिद है कुछ कर गुजर जाने की
दरिया से निकलकर समद्र में उतर जाने की
उड़ान हो कि आसमान तक जाना हो
दर्द से गुजर कर बस मुस्कराना हो
कभी अहसास न हो तंगहाली का
परिंदों के घोषलों सा कोई तो ठिकाना हो ।
सितारों से ही ये आसमान चमकता है
हुनर से आपके सारा जहान चमकता है
आपकी पहचान ही आपकी कमाई है
आपके खुसबू से सारा बगान महकता है ।।
ज़मी से आसमान को छूने का इरादा करलो
सपनो को हकीकत में बदलने का वादा करलो
किसी उम्मीद के टूटने जाने से घबराना कैसा
मिला है जो उससे भी उम्मीद कुछ ज्याद करलो ।।
गरदिशों में भी सितारे बुलंद हों
ये आसमान के सहार बुलंद हों ,
हर तरफ चर्चे होंगे बस आपके
अगर आप वक्त के पाबन्द हों ।
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
जीना मुश्किल कैसा जब साथ जिन्दगानी हो
कदम ठहरते नहीं जब जज्बात की कहानी हो
हर कोई बहुत सौंक से सुनाता है यहाँ
जब कहानी सफलता की सुनानी हो ।
हांथो की लकीरों में तकदीर ढूंढता है
बड़ा नादान है कैसी जागीर ढूंढता है
कश्ती समंदर में उतारने के बाद
प्यासा है अपने लिए नीर ढूँढ़ता है ।
जीत का आसमां सितारों पर राज करना
बंदे तू अपने हुनर फिर से नाज करना
तेरी काबलियत को ये भी दुनिया मानती है
तूने सीखा अपने पखं से परवाज करना ।
दिल को छू लेने वाली शायरी Heart Touching shayari in hindi
पंख फैला उड़ चल आसमान तक
देरी दुनिया और भी है उस जहान तक
बुलंद उरादे है सब कुछ बदल सकता है
तू झोंका है हवा का आगे निकल सकता है।
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
उदास न हो बीते हुए कल के लिए
सवाल होते ही हैं बस हल के लिए,
हर कोई ठहर नहीं सकता उन हालतों में
कीचड़ हो तो फायदे है कमल के लिए ।
तेरे मजबूत इरादों में चमक होनी चाहिये
सूरज को आइना कोई दिखाता नहीं है
चाँद बनके भी इकबार देखना तुम
रात भर निहारता है नजर हटाता नहीं है ।
तेरे किस्मत की लकीरें कोई मिटा नहीं सकता
मजबूत इरदों से तेरे कोई टकरा नहीं सकता
तूने खुद ही बनाई है सफलता की नई दुनिया
इस जंग में तुझको कोई भी हरा नहीं सकता ।।
ख़ास आपके लिए प्यार भरी शायरी ।
खामोश झील की गहराई का अंदाज करो
समंदर की लहरों पर बैठ के परवाज करो
किनारे पर बैठ कर पतवार निहारते हो
अगर जूनून है तो फिर से आगाज करो ।
Motivational Shayari 2 line
तूफान में जो ठहरा वो हवाओं का हकदार है
पतझड़ में जो ठहरा बहारों का हक़दार है
जिन्दगी हर एक बार इम्तिहान लेती है
दर्द से जो गुजरा तो नजारों का हकदार है ।
मंजिलो के लिए रास्तों से गुजरना होता है
हौसलों को और भी मजबूत करना होता है
बहारों की महक यूं नहीं मिलती सबको
फूल के लिए पहले काँटों से गुजरना होता है ।
रास्तों से मजिल का पता पूँछ ले मुसाफिर
इनको पता है जाने वाला किधर जाएगा
तू आपने कदमो को ठहरने मत देना
जो जुनू बाकी है एक पल में उतर जाएगा ।
क़दमों के निशा ढूंढता क्यूं है
रेत से गुजर जाने के बाद
तारीफें करते हैं लोग यहाँ
कुछ कर जाने के बाद ।।
बंद मुट्ठी से भी किस्मत की
लकीरें फिसल जाती हैं
आईने बदलने से कहाँ
कोई तस्बीर बदल जाती है।।
अपनी जमी अपना आसमान बना
तू फिर से कोई नया जहां बना
वक्त की धूल से धुंधला न इरादे तू
अपनी दुनिया अपनी पहचान बना ।।
दोस्तों हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं, आप हमे Pinterest पर भी पढ़ सकते हैं ।