दोस्तों हम आज आपके लिए साझा कर रहे हैं shayari for beautiful girl जिसे आप अपने चाहने वाली के साथ उसकी खूबसूरती के तारीफ़ के लिए बिलकुल परफेक्ट हो सकता है । आपकी के दिल की बात आप उससे इस शायरी के माध्यम से कह सकते हो।
तुम्हारे मुस्कुराने से ही किरण खिलती है
तुम्हारे आ जाने साँसों को सांस मिलती है
लवों पर जो तुम्हारे हंसी सी आ गयी है
जैसे बहाओं को एक नई फिजा मिलती है ।।
तेरे आँखों के गहरे समंदर में खोना है
तेरी चाहत में हमको फ़ना होना है
तु ही दुनिया में सबसे हंसी है मेरे लिए
तुमसे मिलके अब न जुदा होना है ।।
आसमान से कोई सितारा उतर आया है
कोई खूबसूरत जहां सारा उतर आया है
देख कर उसे ये दिल मचलने लगा है
इक चाँद दिल की जमी पर नजर आया है।।
तेरे जुल्फे है कि घटा कोई मस्तानी हैं
हवा में लहराती मौसम की रवानी है
उड़के चूमती हैं तेरे लवों की लाली को
ये रुख की नकाब हैं या दीवानी हैं ।।
फूल सा खिलके गुलाब हो गया है
कई फसानों को किताब हो गया है
जिसके नजरों से छलकता रहा जाम
उससे मिल के दिल बेताब हो गया है ।।
लहरा के न चलों देखकर नशा छाता है
नजरें भरके देखता हूँ दिल मचल जाता है
तेरे क़दमों के निशा से टकरा के रेत
बनके जुगनूं सारी रात यूं टिमटिमाता है ।।
बनके बसंती मौसम में बहार आ गयी हो
जैसे सावन की पहली फुहार आ गयी हो
छू रही हो अपने जुल्फ की घटाओं से
बनके तुम बदली सी मुझपर छा गयी हो ।।
कोई मधुर रस जैसे कानों में घोल रही हो
बनके मस्त पवन फिजा में डोल रही हो
जिसके लगन है इस मन में हलचल है
अब मेरी धड़कन भाषा अब बोल रही है ।।
है फ़िजा महकी ये बहार तुमसे है
नूरानी शमा है अब खुमार तुमसे है
फूलों में रंग हैं एक ताज़ी महक है
कलियों पर जवानी बेसुमार तुमसे है।।
इन नैनो से तेरे कोई वार न हो जाए
तेरी नजर का कोई सिकार न हो जाए
खुद संभाल के रख जमाने के नजर से
नजर तुझे न लग जाये बीमार न हो जाए।।
इक शादगी है तुझमे यही अदा भा गयी है
दुनिया से बचा के रख तू पसंद आ गयी है