दोस्तों आपके जीवन में Attitude का होना भी बहुत जरूरी है ये आपके शख्सियत में चार चाँद लगा देता है, हर किसी का एक अलग स्वभाव होता है वह उसमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहता, इसीलिए हम आप सभी दोस्तों के लिए लाये हैं Attitude Shayari in Hindi का बेहतरीन संकलन ।
दोस्तों हर किसी के लिए Attitude होने का मतलब अलग हो सकता हैं लेकिन जब आप अपनी बातों को Attitude shayari in hindi में सामने वाल के साथ साझा करते हैं तो समझो आपका जलवा बिलकुल लोगों के बीच कायम रहेगा ।
दोस्तों आप अपने Attitude को हमेशा इसी तरह बनाये रखे और हमारे साईट पर साझा की जा रही Attitude shayari का भरपूर आनंद लें और पसंद आने पर अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें।
Attitude shayari for boy
जमाने में हमारा अलग ही अंदाज है
इस लिए लोगों के दिलों पर राज है
हमारी हसरतें तुमको मालूम नहीं
आगे-2 देखिये अभी तो आगाज है ।।
हमारी फिक्र मत कर हम अलग अंदाज में रहते हैं,
ये जीने का सलीका है इसे बदल नहीं सकता
तुम चाहो तो खुद को क्यों न बदल डालो,
मै इस अंदाज से बहार निकल नहीं सकता ।
ये मेरी दुनिया है मै यहाँ राज करता हूँ,
मै जैसा भी हूँ खुद में नाज करता हूँ
तेरे होने न होने कोई फर्क नहीं पड़ता
तू चाहे तो मिलने आ वरना जीने दे मुझे
जो तुम्हे दीखता है ये बरसो बाद मिला है,
अब जाके ख्वाबों का महल आबाद मिला है
क्यों न करूं गुरूर अपने शख्शियत पर,
मेरे ख्वाबों को सिल-सिला आज मिला है।
तुम जैसा चाहते हो वैसा ही हूँ मै
तुम्हारी आदतों के जैसा ही हूँ मै
टकरा के मुझसे समझ जाओगे
आदमी अपनी दुनिया का कैसा हूँ मै ।।
मुझसे टकरा के बिखर जाओगे,
यूं न उलझो औकात में रहो
अगर प्यार है तुमको जिंदगानी से
तो अपनी हदों के साथ में रहो ।
रहने दे तेरे बस की बात नहीं है
तुझने दम नहीं तेरी औकात नहीं है।।
2 Line attitude shayari in hindi
मुझको बदलने की सलाह मत दो
मै जैसा हूँ वैसा रहने दो जमाने में
हम बदल गए तो तुम्हारा क्या होगा
जो हाल है अभी इससे भी बुरा होगा ।।
हम अपना रास्ता खुद चुनते हैं,
और मजिल का ख्वाब रखते हैं,
तुम मुझसे कैसे बचोगे मेरे दोस्त
हम आपका भी हिसाब रखते हैं।
जो मिला है बस इतना ही काफी है,
खुदा को सुक्रिया इस लायक बनाने के लिए
इससे ज्यादा की चाहत नहीं है मुझे
जो मिला है संभाल के रखना है ।
जरूरत ही क्या किसी के आगे सर झुकाने को
जब खुदा ने दिया हो फक्र से उठाने को
मै तुम्हारी नियत पर यकीन नहीं करता
तुम्हारी फितरत है मुफ्त की खाने को ।
Shayari in hindi attitude
मेरे शौक में शामिल है तू मेरी जरूरत नहीं है
गुमान न कर हुस्न का इतनी भी खूसूरत नहीं है
तेरे जैसे मेरे और भी तलबगार हैं जमाने में
मै वक्त क्यों जाया करू तुझसे दिल लगाने में ।।
चल निकल हजारों है जमाने में
कौन कहता है तू बला की खूबसूरत हैं
मेरे पास और भी हैं दिल लगाने को
तू किसी और की जरूरत है ।
दुनिया में मेरे चर्चे सरेआम हो रहे है
इसीलिए हम थोडा बदनाम हो रहे हैं
हमसे टकराने की तुम जुर्रर न करो
हद से बहार नहीं अपनी हद में रहो।
अगर तुम्हे गुमान है तुम्हारी जवानी पर,
तो हमको भी नाज है अपने शौक-ए-मोहब्बत पर
तेरे जैसे कितनो की लाज रखली है,
वरना कौन मरता है केवल सूरत पर ।
मुझ पर एक अहसान कर,
अपनी झूठी मोहब्बत न लुटा
अब तू आजाद है मेरे दिल से,
बस अपनी सूरत न दिखा ।
तेरे हुस्न का मुझपर अब असर नहीं
निकल जा दिल से, दिल है घर नहीं
वेवजह कबसे पनाह दी दिल में तुझे
इसके काबिल तेरा इश्क-ए-हुनर नहीं
Attitude status in hindi
तुझसे नहीं हो तेरे बस की बात नहीं है
गिरादे मुझे नजरों से ऐसी औकात नहीं है
तेरे जैसे लाखों आये, आकर चले गए हैं
तू मुझको बदल दे ऐसे भी हालात नहीं हैं ।।
एक अलग पहचान और हुनर रखता हूं
मै अकेला निकला हूँ शेर का जिगर रखता हूँ
नायक हूँ मै खुद इस कहानी का
तेरी हरकतों पर भी नजर रखता हूँ ।
इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
200+ Best Shayari for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी ।
200+ Best Shayari for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी ।
मेरे जीने का अंदाज नहीं बदेलगा
ये शौक बड़े शौक से पला रखा है,
क्या मिटाएगा हस्ती हमारी
तेरे जैसों को अपनी जेब में डाल रखा है।
मेरे औकात को मेरे शौंक से पहचान
बहुत ज्यादा बताने की जरूर नहीं
तुम जैसों के लिए इतना ही काफी है
और कुछ दिखाने की जरूरत नहीं।
मुझको मेरी आदत पर मजबूर न कर
हुनर आज भी है तुम जैसों को सुधारने का
हमसे टकरा के कहाँ जायेगा हीरो
हमें अच्छे से आता भूतों को उतारने का ।।
चल निकल तेरे जैसे लाखों हैं दिल लगाने को
आ मत जाना अपनी सूरत फिर दिखाने को
तुझको अपने दिल से कबके निकाल फेंका है
फुर्सत नहीं हमे अपना हाले दिल सुनाने को ।।
Attitude Shayari in hindi text
अभी तो खामोशी है इसके बाद शोर आयेगा
आज तुम्हारा है कल अपना भी दौर आएगा।।
जो तुम में है कुछ देर की कहानी है,
अपनी तो अकड़ ही खानदानी है ।
हम तो अपने आप में नवाब लगते हैं
आप को क्यों न जाने खराब लगते हैं
मेरे हुनर की अहमियत कब जानोगे,
क्या जल जाओगे तब मानोगे ।
पत्थर हूँ शीशे की मुझमे तलाश न कर
तेरे छूने से बिखरूंगा ऐसी आस न कर
जिसमे तेज न हो मै वो खंजर बदल दूंगा
अपने पे आ गया तो सारा मंजर बदल दूंगा
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।