Best 175+ Boyfriend true love love shayari| ब्वायफ्रेंड के सच्चे प्यार की शायरी।

जब बात प्यार की हो और अपने चाहने वाले से सच्चे प्यार को जाताना चाहते है तो Boyfriend true love love shayari आपके लिए ख़ास हो जाती है, जो आपके प्यार का अहसास और भी खूबसूरत कर देता है जिसे ब्यॉय फ्रेंड को ये अहसास कराने के लिए और भी मजबूर कर देता है कि आपको कोई आज भी सच में बहुत प्प्यायार करता है ।

आपके प्यार की हसीन दुनिया में आपकी चाहत को और भी रंगीन बना देने वाली Boyfriend true love love shayari, true love love shayari for Boyfriend , Boy friend true love shayari ख़ास आपके चाहने वाले सच्चे प्रेमी ब्वायफ्रेंड के लिए हम इस खूब सूरत शायरी की पेश कर रहे हैं ।

True love love shayari for boyfriend

तुमसे नजर मिली तो जाना इश्क क्या है
चाहत हुई तो दिल ने माना इश्क क्या है
तेरी ही याद में सुबह शाम गुजारती हूँ
तुमसे दूर रहके पहचाना इश्क क्या है ।।

Boyfriend true love love shayari

मेरे खामोश लवों की कहानी हो तुम
मेरी चाहत की मेहरबानी हो तुम
तुमसे जुदा होकर मै कैसे जियूंगी
मेरी हसरत मेरी जिंदगानी हो तुम।।

दिल की बात को खूबसूरत लफ्जों से ब्यान करें ।

Pyar bhari shayari in hindi| प्यार भरी शायरी हिंदी में।

तुम्हे देखकर दिल को ख्याल आता है
नजरों में बस तुमको ही बसाना है
इश्क होता क्या है ये मालूम न था
जबसे मिले तबसे हमने इश्क जाना है ।।

Boyfriend true love love shayari in hindi

मेरी खाबों भरी राते और भी सुहानी करदो
मै टूट के तुमको चाहों मुझे दीवानी करदो
तेरे इश्क की किताब में मै लिखी जाऊं
जमाना मुझे ढूढे ऐसी कहानी करदो ।।

Boyfriend true love love shayari

इस दीवाने दिल को राहत मिल गयी है
इश्क में मुझे जबसे तेरी चाहत मिल गयी है
मै ख्वाब सजाने लगी हूँ तन्हा रातों को
जबसे दिल में आने तेरी आहट मिल गयीं है ।।

तेरे इश्क मुझे बदनाम हो जाने दे
ये कहानी अब सरे आम हो जाने दे
मै तुझे जी भरके चाहूं मेरे सनम
चाहत में जो भी हो अंजाम हो जाने दे।।

इश्क प्यार की बातें ख़ास इस शायरी में आपके लिए

Best ishq shayari in hindi | इश्क मोहब्बत शायरी हिंदी में।

Pyar bhari shayri for boyfriend

इश्क के सफ़र में तेरा सहारा मिल गया है
ऐसा लग रहा है जहाँन सारा मिल गया है
अब रात तन्हाईयों का डर नहीं हमको
चांदनी रातों का कोई सितारा मिल गया है ।।

Boyfriend true love love shayari

मेरी हर ख़ुशी मेरे हर पल में शामिल हो
मेरी चाहत के सुनहरे कल में शामिल हो
मुझे और भी जीने की तमन्ना हो गयी है
मेरी तन्हाई में और महफ़िल में शामिल हो।।

तुमसे मिल के लगा जिन्दगी मिल गयी है
बरसों से खोई हुई ख़ुशी मिल गयी है
छोड़ के न जाना हमें दुनिया के भीड़ में
तुमसे आसमा और ये जमी मिल गयी है।।

सच्चे प्यार की कहानी को सच्चे आशिकों की ज़ुबानी ।

Best 260+True love love shayari | सच्चे प्यार की शायरी ।

Love shayari for bf in hindi

मेरे ख्वाब तुम सजा दो आके तन्हा रातों को
कुछ तो अहसास हो दिल के जज्बातों को
हर पर तुम्हारे ख्याल में खाती जा रही हूँ
सुनलो कभी कर इस दिल की बातों को ।।

Boyfriend true love love shayari

जबसे तुम्हे देखा है नजरो को इंतज़ार है
इश्क हो ही जायेगा दिल को ऐतबार है
तुम्हे अपने धडकनों में छुपा के रख लूंगी
बाहों में तेरे मचलने को दिल बेकरार है।।

ख्वाहिसों को आसमान मिल गया है
चाहतो को सारा जहाँ मिल गया है
तुम मिले जबसे जिन्दगी बदल गयी है
जीने को जीने का सामान मिल गया है ।।

Hindi Love shayari for boyfriend

कितने मर मिटे होंगे तेरी चाहत में
मै तो तुम्हारे संग जीना चाहती हूँ
इश्क में जो मिलेगा दर्द का दरिया
मुस्कुरा के जी भर के पीना चाहती हूँ।।

Boyfriend true love love shayari

तुमको देखा तो लव मुस्कुराने लगे हैं
जज्बात दिल के होंटो पर आने लगे हैं
कैसे कह दू आज हाल मेरे दिल का
धडकनों के तार फिर झनझनाने लगे हैं।।

चाहतों के महल में महमान बनके आये हो
सांस थम रही थी तुम जान बनके आये हो
मै जामाने की भीड़ में कबके खो चुकी थी
हसरतें जगीं है जबसे पहचान बनके आये हो।।

गहरे प्यार की शायरी

तुम्हारी चाहत से रौशन है मेरी दुनिया
तुम हो तो खुदा की जरूरत क्या है
तुमसे ही रौशन फिजा इस बहार की
तुम्हारे बिन जहां में खूबसूरत क्या है ।।

Boyfriend true love love shayari
पलकों पर सजा लूंगी तुझे ख्वाबों की तरह
सीने से लगा लुंगी तुझे किताबों की तरह
मेरे चाहत के चमन में आये हो बहार बनके
यूँ ही महकते रहने तुम गुलाबों की तरह ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top