दोस्तों आज हम आपके ही दिल की बातों को शब्दों के प्यारे से अहसास में फिरो कर Ishq shayari in hindi का एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट साझा कर रहा हूँ जिसे पढ़ कर ये अहसास जरूर होगा की मोहब्ब्बत में की गहराइयों में उतर करे टूबने अपना अलग ही मजा होता है ।
आप सभी दोस्त इस इश्क-मोहब्बत की खूबसूरत से शायरी संग्रह को जरा दिल सभाल कर पढ़िएगा हर एक शब्द आपके दिल के तारों को झन-झना देगा, तो आइये इन प्यारी दिल की बातों को अपने दिल में उतार कर देखते हैं और हिंदी में Ishq shayari in hindi, Ishq shayri for love, Ishq shayari Image का आनद लेते हैं ।
Ishq shayari in hindi for love
मै भी तुम्हारे इश्क में मशहूर हो गया हूँ
तुमसे दिल लगाने को मजबूर हो गया हूँ
अब और न तड़पाओ अपने इस दीवाने को
पहले जुदाई में टूट के चूर-चूर हो गया हूँ।
तेरे इश्क की गली से नजर हटती नहीं है
बेचैन हो रात हूँ रात कटती नही है,
परिंदों की तरह परवाज करना है मुझे
लेकिन धुंध तेरे चाहत की छटती नहीं है
मै भी इश्क कोई गुनाह कर रहा हूँ
टूट के चाहता हूँ तुम्हे आगाह कर रहा हूँ
मेरे इस चाहत का कुछ तो सिला मिले
हर रात तेरी याद में खुद को तबाह कर रहा हूँ।
Mohabbate ishq shayari in hindi
इश्क है तुमसे मेरी चाहत का हिसाब रख लेना
अगर हो सके तो मोहब्बत की किताब रख लेना
मिलूँगा तो अपने हर एक पल का हिसाब लूगाँ
तुम मेरे हर एक सवाल का जबाब रख लेना।
होना ही था ये इश्क हो गया है तुमसे
मोहब्बत का तार फिक्स हो गया है तुमसे,
बहुत सुकून था एक अकेले मोहब्बत में
अबतक तो और भी रिस्क हो गया है
गर्ल्स फ्रेंड्स के लिए हिन्दी की बेहतरीन शायरी ।
Best 190+ Shayari for girls in hindi | शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी।
इश्क के नशे में मदहोश हो रहा हूँ
मुझको संभालो यारों होश खो रहा हूँ,
जबसे हुआ है कमबख्त इश्क मुझे
जगाता हूँ रात भर और कम सो रहा हूँ ।
True Ishq shayari for girl friend
तेरा सुरूर है कि अबतो उतरता नहीं है
इश्क के सिवा दिल कुछ करता नही है
बस तुम्हारे ख्वाब हैं हमारी आखों में
इन नजरों में और कुछ भे ठहरता नहीं हैं।
राज सारे दिल के जुबां तक आ गए
हम भी कहाँ से चलके कहाँ तक आ गए
इश्क का सफ़र बस यूं ही कट रहा है
चाहत के रास्ते से दिलके मकां तक आ गए।
इश्क में सारी हदों को मै पार कर कर रहा हूँ
ऐसी गलती जिदगानी में पहली बार करा रहा हूँ
चाहत के संदर की गहराई तक उतर चूका हूँ
बस यही काम है प्यार, प्यार बस प्यार कर रहा हूँ
Two Line Ishq shayari for lover
कई जन्मो तक तुमसे वादे वफ़ा रखना है
तुमको ही दिल की धड़कन में बसा रखना है
मेरी दिल की दुआ में शामिल रहना जरूर
बस तुमसे इबादत है तुमको खुदा रखना है।
इश्क के गहरे समंदर में उतर कर देखना है
डूबना है इसमें और फिर तैर कर देखना है
किनारा मिलता है या लहर डूबाती है मुझे
तुम्हारे आखों के सागर में डूब कर देखना है
तुमसे आशिकी का हुनर सीखा है हमने
दरदे-दिल और दरदे-जिगर सीखा है हमने
किस तरह टूट के चाहना है किसी को
कैसे नजरो का होता है असर सीखा है हमने
इसी तरह के और भी खूसूरत शायरी पढने और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Pyar bhari shayari
Shayari for girlfriend
Romantic good night shayari
Forever ishq shayari for Lover
बेपनाह सी मोहब्बत का सिला दो हमको
दो घूँट इश्क का जहर पिला दो हमको
मै तुमको फिर से टूट के मोहब्बत करूं
अगर न हो कोई असर तो गिला दो हमको
आखों में तुमने कोई राज छुपा रखा है
आशिकी का निराला अंदाज छुपा रखा है
हाले-दिल अक्सर सुना होगा तुमने हमारा
टूटे दिल का खनकता साज छुपा रखा है
तेरे सिवा मुझको कुछ और भाता नहीं है
नजरो में और कुछ नजर आता नहीं है
मै अकेली तन्हाई सी महसूस करती हूँ
जब तक मेरे सामने मुस्कराता नहीं है ।।
टकरा के शीशा पत्थर से चूर-चूर हो गया है
दिल मेरा इश्क में फिर से मजबूर हो गया है
मै लाख छुपा के रखता था महफ़िल से इसे
तुमसे इश्क करके बहुत मशहूर हो गया है
इश्क के चमन में जब चाहत का गुल खिलता है
दिल भवंरा बनकर उसे वहीँ हर रोज मिलता है
मै अपने दिल का अरमानो का हसाब रखता हूँ
हर पल लिखी जा रही है कोई किताब रखता हूँ
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें और हमारी पोस्ट आपको कैसी लग रही है कमेन्ट करके अवश्य बताएं ।