Best 100+Privacy shayari| प्रईवेसी शायरी हिंदी में ।

दोस्तों हामारे जीवन में हर किसी चीज का महत्व है उसी तरह हमारे लिए हमारी प्राइवेसी (सुरक्षा) बहुत ही महत्व पूर्ण है, इसी लिए आप सभी दोस्तों के लिए हम लेकर आये हैं privacy shayari जिसे पढ़ कर आप अपने आपको और भी निर्णायक और मजबूत महसूस करंगे ।
आशा करते हैं कि हम आपके इस प्रकार की शायरी आपको एक नई सोच विकसित करने में सहायक जरूर होगी जो आपके मन मस्तिस्क में एक नई उर्जा का संचार करेगी।

Self privacy shayari in hindi

न जाने कौन सी बात किसी को बुरी लगे
हार बात को तोल कर बोला करो
जो बात खुद को बुरा लगे
वैसी बात किसी को मत बोला करो ।

Privacy shayari in hindi

न जाने उसने कब राज की बात सरे-आम कर दिया
जिसको अपना समझा था उसने ही बदनाम कर दिया ।

अब यकीन कैसे करें कि कोई गद्दार नहीं है,
कि हर कोई मेरा सगा है मुझसे बेजार नहीं है।
अब फूल वो रखने लगा है म्यान में
अब म्यान में उसके कोई तलवार नहीं ।

House प्राइवेसी शायरी

तुम्हारे घर के दरवाजे आवाज नहीं कर सकते
कौन अपना कौन पराया ये अंदाज नहीं कर सकते,
खुद रखा करो ख्याल अपने माकानो का
हर किसी पर अब विश्वास नहीं कर सकते ।

Privacy shayari in hindi

खिडकियों को यूं न खुला रखा करो
घर की हर चीज पर लोगों की नजर होती है

हर एक पल अपने सामान का ख्याल रखो
खुला न छोडो दरवाजे को ताला डाल रखो

Privacy shayari in hindi

घर के दरो-दीवारों को और भी मजबूत करलो
हवाएं चलती है मकान तक ठह जाते हैं।
अगर न रहो कई सालो तक किसी मकानों में
तो महल भी बेचारे खंडहर हो ही जाते हैं।

निजी प्राइवेसी शायरी

न जाने कब राज की बात सरे-आम कर दिया
जिसको अपना समझा था उसने ही बदनाम कर दिया

Privacy shayari in hindi

अब यकीन कैसे करें कि कोई गद्दार नहीं है
कि हर कोई मेरा सगा है मुझसे बेजार नहीं है
अब फूल वो रखने लगा है म्यान में
अब म्यान में उसके तलवार नहीं

अपना समझ के जिसे राज की बात बता दूं
ऐसा कोई नहीं रहा अब जमाने में,
वो अलग ज़माना था जो अब गुजर गया
जब लोग हिचकिचाते नहीं थे सबकुछ बताने में ।

डर लगता अब तो खुल के मुस्कराने से
जाने कौन ठग ले किसी बाहाने से
खुद को खुद से बचा के रखना है
ये बात बता दो अब जमाने से।

मोबाइल प्राइवेसी शायरी

सभाल के रखना इस अनमोल खजाने को
वरना सारे राज की बात बता देगा जमाने को

Privacy shayari in hindi

जरा संभल के रहना किसी ने झांक लिया है
क्या आप ने अपनी प्रोफाइल को लॉक किया है

हर पल संभाल के रखना
किसी की नजर न लगे
आपके फोन में बहुत कुछ है,
ये बात किसी को खबर न लगे

दोस्तों इसी तरह के और भी बेहतरीन हिंदी शायरी पढने और अपने दोस्तों के whastapp facebook पर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
250 + Best breakup shayari in hindi l ब्रेकअप शायरी हिंदी
Best 210+ Two line heart touching shayari l टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी ।
200+ Best Sad shayari in hindi l सैड शायरी हिंदी में ।

बहुत खुल के न आया करो किसी से चैटिंग में
थोडा फीचर बदल लो अपने WhatsApp सेटिंग में

WhatsApp प्रोफाइल की फोटो पर भी नजर रखो
किस-किस ने डाउनलोड किया है ये खबर रखो।

Privacy shayari in hindi

अगूंठा भी तो ताक-झाँक कर रहा होगा
तुम्हारे स्क्रीन से जब गुजर रहा होगा
जोर से इसे दबा के रखना फिंगर प्रिंट पर
अगूठे का रंग अब धीरे-धीरे उतर रहा होगा।

Facebook प्राइवेसी शायरी

जरा संभल के निजी जानकारी शेयर करो
खुद से ज्यादा अब अपने डाटा का केयर करो

Privacy shayari in hindi

किसी न किसी शातिर नजर की तलाश हो तुम
क्योंकि आजकल Facebook पर बहुत ख़ास हो तुम

हर बात बता दी है तुमने इस जमाने को
अब क्या ही रह गया है छुपाने को
सबकुछ लिख रखा है आपने प्रोफाइल पर
वेवजह गुमान करते हो इस स्टाइल पर।

दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें और हमारी पोस्ट आपको कैसी लग रही है कमेन्ट करके अवश्य बताएं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top