Best 210+ Yaad shayari in hindi | {2024} याद की दर्द भरी शायरी ।

दोस्तों जीवन के इस सफ़र में आप कभी न कभी किसी ऐसे ख़ास से जरूर मिले होंगे जिसकी याद आज भी आपके जहन में ताजा होगी इसी याद को और ख़ास बनाए रखने के लिए हम साझा कर रहे हैं Yaad shayari in hindi जो आपके जहन में उनके यादों की खूसबू को महका देगा ।

आपको कभी किसी से प्यार होता है तो उस प्यार का अहसास हमेशा खुसबू बनकर आपके साँसों में महकता रहता और उस प्यार की याद जब भी आती है तो दिल के अहसास जुबां पर शायरी बकनर आ ही जाते हैं ।

जब किसी की यादें आपके दिल को दुखी कर रही हो तब हमारे द्वारा आपके लिए पोस्ट की गयी बेहतरीन Yaad shayari in hindi, Yaad shayari, Teri yaad ki shayari और Yaadon ki shayari का आनद जरूर लें और याद आने वाले शेयर जरूर करें ।

Yaad shayari

दिल न जाने क्यों तुमको याद कर रहा है
फिर से चाहत की फ़रियाद कर रहा है
जख्म अबतक नहीं भरे हैं किसी बहाने से
हालत तो पूंछो आकर अपने दीवाने से ।

Yaad shayari in hindi

किसी बहाने से दिल में आते तो सही
इन धडकनों को फिर सुलझाते तो सही
तुम्हारे याद की महफ़िल फिर से सजी है
फिर से रंग जमता तुम आते तो सही ।।

इस दिल की हालत तुझको सुनाऊंगा
तेरे आईने में बस मै ही नजर आऊंगा
यादों की बारात फिर सजने लगी है
दिल में शहनाईया सी बजने लगी हैं ।

न जाने दिल आज क्यूं भरने लगा है
किसी की चाहत में फिर उतरने लगा है
डूब जाने का डर फिर सता रहा है
दिल किसी को फिर याद करने लगा है।।

Teri yaad shayari in hindi

तुमसे दूर रहकर दिल को आराम नहीं है
इक चाहत के सिवा कोई काम नहीं है
हर घड़ी मुझको तेरी याद सताती है
तेरे संग जो गुजरे वो सुबह शाम नहीं  है ।।

Yaad shayari in hindi

छा रही है खुमारी तेरे प्यार की
घडी कटती नहीं है इन्तजार की
कबसे भौंरे तलाशते गुलों में खुशबू
मस्ती भर गयी गई फिर बहार की ।।

दिल फिर तुझसे  मुलाकात चाहता है
अक्सर तन्हाई में तेरा साथ चाहता है
तुझसे सुरु हुई हैं ख़्वाबों की कहानी
जो ख्वाबों से भर गई है वो रात चाहता है।।

दिलको अपना सा लगने वाली बेहतरीन शायरी
Best 260+True love love shayari | सच्चे प्यार की शायरी ।

शम्मा जल-जल के बुझ रही परवाने के लिए
वो खुद को मिटा रही है दीवाने के लिए
चाहत में उसके डूब कर याद कर रही है
हसीन लम्हों को वो आबाद कर रही है ।।

Yaad shayari hindi

जिसके आने की खुशी हर पल रहे
इस दिल में उसकी यादों का महल रहे
खुली आखों से दीदार हो जाए उनका
चाहत की महफ़िल सजे कोई गजल कहे ।।

Yaad shayari in hindi

एक दर्द सा उठा दिल में
पलकों में आँसू आ गए हैं
गुजरे हुए लम्हों की कसम
उसकी याद बादल फिर छ गए ।

मुझे इश्क की जंजीर से कब आजाद करोगे
मेरी चाहत अपने दिल में कब आबाद करोगे
तेरे ही चर्चे हर दम  मेरी महफ़िल में हैं
अय जाने दिल तुम मुझे कब याद करोगे ।।

अगर आप किसी को Miss कर रहे हैं तो ख़ास आपके लिए ।

Best 220+ Miss you shayari in hindi |आपके याद की हिंदी शायरी ।

Yaadon ki shayari

इस दिल का हाल तुमको सुनना चाहता हूँ
तुम्हारे साथ फिर शाम कोई बिताना चाहता हूँ
आज अपने ख्वाबों में मुझको याद करलो
दिल की चाहत है तुमको याद आना चाहता हूँ।।

Yaadon ki shayari

 

शाम तेरी याद की ख्वाबों की रात है
कहना तुमसे फिर जो दिल की बात है
आना कभी जो तुम ठहरो एक दो दिन
पूरी नहीं होती है, जो है मुलाक़ात है।।

उस रात की कहानी अधूरी रह गयी है
सुनाना है तुमको फिर हाले-ए दिल हमारा
एक तुम नहीं आये थे तेरी याद आई थी
हम कैसे भुला दें उस शाम का नजारा ।।

ख्याल तेरा दिल से मिटाया नहीं जाता
भूले से कभी तुझको भुलाया नहीं जाता
ये इश्क है या कोई खुमार है छा गया है
इक तेरी याद आई कोई दर्द आ गया है ।।

Yaad shayari in hindi

जब भी आइने को निहार के देखता हूँ
खुद के साथ तुझको हर बार देखता हूँ
ये इश्क नहीं तो फिर और क्या है
मेरे ख़्वाबों में बस तेरा ही चेहरा  है ।।

उसके यादों के सितारे में चमक आ गयी
फिर मोहब्बत के बहारों में चमक आ गयी
मेरे दिल के आँगन में कोई तो गुल खिला है
उसके आने से गुलों में फिर महक आ गयी ।

आपके दिल को छु लेने वाली शायरियां 

Yaadein shayari in hindi

इस जमी से फलक तक तेरा साथ चाहता हूँ
जिन्दगी के सफ़र है हाथों में हाथ चाहता हूँ
तुम मुस्कुरा के मेरे दिल के महल में आ जाओ
जो तेरे संग गुजरे बस वही रात चाहता हूं।।

Yaad shayari in hindi

तन्हा ही था पर तेरी याद साथ थी
उन घडी लम्हों की बारात साथ थी
बस कमी थी तो तेरे हसीन बाहों की
एक ख्वाब था और सूनी सी रात थी।।

काश मेरी आह में कुछ तो असर हो जाता
मेरी तड़प का उसको भी खबर हो जाता
उसके ख्वाब मुझको रातों भर जगाते
तारें गिन-गिन कर शाम से सहर हो जाता।।

जब वो गए हैं हमसे मुलाकात करके
दिल की सूनी धडकनों में जज्बात भरके
गमसुम हो गया हूँ कुछ होश नहीं है
दिन रात कट रहे हैं बस तुझे याद करके।।

उसके बिन अब तो जीना मुहाल हो रहा है
उसकी याद में मेरा बुरा हाल हो रहा है
अब तो उसके ख्वाबों का ही सहारा है
उसकी दिन -रातों पर बस हक हमारा है ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

1 thought on “Best 210+ Yaad shayari in hindi | {2024} याद की दर्द भरी शायरी ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top