दोस्तों शायरी के इस सफ़र मे हम आपके लिए लायें हैं two line shayari in hindi जो आपके दिल की बात जुबां पर लाने को मजबूर कर देंगी, इस खूबसूरत से सफ़र में आपके इन हसीन लम्हों को संभाल कर रखने वाली बेहतरीन शायरी ख़ास आपके लिए पेश है।
आपको इस पोस्ट में साझा की जा रही two line shayari in hindi, Hindi shayari two line, life shayari two line, Two line quotes in hindi जो आपके दिल को बहुत ही सुकून दिलाएगी और आपको मचलने पर मजबूर कर देगी, तो आइये मिलकर दिल को छु जाने वाली इन खूसूरत सी शायरियों का आनंद साथ में लिया जाय और अपने किसी ख़ास के साथ दिल खोलकर शेयर किया जाय ।
Shayari in hindi two line
दर्द चाहता है चमन अपने बहारों से
गुल मिलके आ गया है नजरों से
धूप छिप जाती है दीवारों के पीछे
लहरें अक्सर टकराती हैं किनारों से
दिल की खालिस मेरे तमन्ना पर हंसती है
धडकनों की मेरे अब सुनी सी बस्ती है
राहों की ख़ाक कदमो से लिपट रही है
उम्मीद मेरे सपनो की अब सिमट रही ह।
कश्ती अब समन्दर में उतार कर,
मै किनारों का साथ चाहता हूँ
अकेले डूब जाने का दिल करता नहीं
लहरों में तेरा हाथ चाहता हूँ ।।
दिल को छु लेने वाली बहुत ही खूबसूरत शायरी
Two line shayari in hindi sad
मेरे बर्बादियों का राज मुझसे न पूँछों
सुनके तुम भी घबरा जाओगे
दर्द का आलम अब तो हर तरफ है
इसकी जद में तुम भी आ जाओगे ।
ख्वाब में भी इजाजत नहीं है पास आने की
चाहत में खो कर हाल-ए-दिल सुनाने की
उसकी झील सी आँखों में उतर जाना है
गर इजाजत दे तो डूब कर देख लूं ।
उसको हाल-ए-दिल जबसे सुनाया है हमने
उसकी महफ़िल में खुद को तन्हा पाया है हमने।।
टूट कर आईना टुकड़ों में बिखर जाता है
हर एक टुकड़े में बस तू नजर आता है।
आपके लिए ख़ास है खुछ इस शायरी में ।
Shayari two line for love
तेरे दीदार को प्यासी हैं निगाहों की कसम
बेकरार तुझे भरने को इन बाहों की कसम।
मुलकात कर किसी बहाने से इन राहों में
मै तेरे इन्तजार में हूँ इन राहों की कसम ।
रातभर जागने की कोई सजा न दे
इश्क में दर्दे मोहब्बत का मजा न दे।
मुस्कान उसके होटों की चमक आँखों की
इन हसीन से लम्हों में कोई क़ज़ा न दे ।।
हर दर्द में कोई न कोई राज होता है
दर्द से ही मोहब्बत का आगाज होता है ।।
आइना ही सही टूट जाने दिया होता।
दर्द के आलम थोडा मुस्कुराने दिया होता।
न ख्वाब न हकीकत न फासाना रहा कोई।
जिन्दगी तुझको जीने का न बहाना रहा कोई।
Two line shayari for life
दर्द के आलम में मुस्कुरा के जी लिए हैं
जख्म जो गहरे थे उनको सी लिए हैं
आज फिर जीने की तमन्ना हो रही है
जहर जो जिन्दगी में था सारा पी लिए हैं।।
बहुत आगे निकल गया हूँ जिन्दगी के सफ़र में
बड़ी उम्मीद से आया था उम्मीदों के नगर में
कोई साथ नही चलता अकेला चल पड़े हैं
किसी के क़दमों के निशां भी नहीं है इस डगर में।
दिल इश्क की कहानी में आह भरता रहा
टूटा मगर फिर भी इश्क करता रहा
कई परिंदे शमा के परवाने हो गए
एक मै ही हूँ जो अबतक जिन्दा रहा ।।
हम ख्यालों में खोये रहे पैमाने काम न आये
उनकी आँखों के आगे मैख्नाने काम न आये
कभी उतरा ही नहीं सुरूर उनकी मोहब्बत का
इश्क के दर्द में अब कोई दवा काम न आये ।
दर्द की दुनिया से आजाद कर दिया होता।
इससे अच्छा था बर्बाद कर दिया होता
मै किसी दयारे में रह कर घुटता तो नहीं
गर नजरों मुझे आबाद कर दिया होता ।।
दाग दामन में लिए फिरता चला गया कोई
इश्क की आग में घिरता चला गया कोई
जब भी कोशिस की सभल के चलने की
जिन्दगी के डगर में गिरता चला गया कोई ।
लवों पर उसका ही जिक्र रहता है रात दिन
कटती नहीं तन्हा अब जिन्दगी उसके बिन ।
Short shayari two line in hindi
हाल-ए-दिल हमारा मुस्कुरा के उसने पूंछा
ऐसा लगा कि जीने की उम्मीद फिर जगी हो ।
अब वो खिल-2 के गुलाब हो गयी है
ताजगी उसमे भी बेहिसाब हो गयी है।
उसकी नजरों से मदहोशी छलक रही है
मेरे खाली पैमाने की शराब हो गयी है।
रास्ते पूछते हैं हमसे मजिलों का पता
लगता है थककर कोई चूर हो गया है।।
किसी की मेहरबानी में जी रहा हूँ
इस अधूरी जिंदगानी में जी रहा हूँ।
दिल के अरमान फिर मचलने लगे हैं
मेरे कदम जो ठहरे रास्ते चलने लगे है
कई ख्वाब हकीकत में तब्दील हो गए
अब हम अपने इरादे बदलने लगे हैं ।।
कोई साथ चलने को राजी नहीं है अब
अकेला सफर बहुत मजबूर हो गया है ।
जिक्र उसका जब भी जुबां पर आएगा
दिल फिर से उसी मेहरबां पर आएगा ।
नजरों से इश्क का इजहार हो रहा है
ऐसा लगता है मुझे भी प्यार हो रहा है ।।
खामोश जुबां से मोहब्बत का जिक्र कर रही है
कोई जालिम नजर हमारा भी फ़िक्र कर रही है ।।
अभी तो जमी से आसमान तक आया था
किसी के लवों के मुस्कान तक आया था
मेरी हसरतों को कुछ तो शिला दिया है
आपके ही चाहत में दामन भर लिया है।
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं और इसी प्रकार की बेहतरीन शायरी पढने के लिए हमें मीडियम पर फालो जरूर करें ।
Manish dxt ke shayari