Best 150+ Broken heart shayari in hindi| टूटे हुए दिल की शायरी ।

दोस्तों अगर आपका भी दिल किसी के प्यार में टूटा है तो इस टूटे दिल को के खातिर हम लाये हैं Broken heart shayari in hindi जो आपके दर्द के अहसास को और भी ताजा कर देगा, जिसने आपके दिल के धडकनों के साथ ऐसा सलूक किया अगर उनको इन शायरियो को साझा करोगे तो उन्हें भी अपनी  इस गलती का अहसास जरूर होगा ।

दोस्तों प्यार में आप भी धोखे खाए है और आपके दिल पर लगी हो और चोट के अहसास को और भी कम करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में साझा की गयी Broken heart shayari in hindi, Broken shayari in hindi, Broken heart shayari in hindi 2 line, Broken Heart shayari for love जैसी शायरी ख़ास आपके के लिए हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी ।

Broken heart shayari hindi

टूटे दिल की फ़रियाद रब भी सुनता नहीं है
लवों पर आ ही जाता है दर्द छुपता नहीं है
जब भी उसकी याद आती है कभी तन्हाई में
दामन भिगो देता हैं अश्क रुकता नहीं है ।।

Broken heart shayari in hindi

मुस्कुरा के हमने दर्द को अपना बना लिया है
टूटे हुए दिल से हर एक सपना सजा लिया है
नीदों में भी खलल रहती उसकी यादों की
दाग दामन पर उस बेवफा का लगा लिया है ।।

आपके दिल का दर्द ब्यान करने वाली दर्द भरी शायरी ।

Best 200+ Sad shayari in hindi | सैड शायरी हिंदी में ।

फिर आशिकी का कभी ख्याल नही आयगा
इस दिल को अब कोई मलाल नहीं आयेगा
हमको दे के दर्द वो अपने शहर जा चुकी है
पूछने इस दिल का कोई हाल नहीं आयेगा ।।

Broken heart shayari in hindi 2 line

टूटने के बाद हो गयी पहचान जिन्दगी का
हमने भी मान लिया है अहसान जिन्दगी का
मेरे इस जहां से जाने का कुछ तो मलाल होगा
लेकिन चर्चे में रहेंगे मेरे दास्तान जिन्दगी का ।।

Broken heart shayari in hindi

मेरे वफ़ा की कश्ती को किनारा भी न मिला
उस बेवफा को किसने पतवार दे दिया है
हमारे हिस्से में बस दर्द और आंशू ही रहे
उसको खुशियों का सारा संसार दे दिया है।।

मुझको मेरे हाल पर छोड़ कर जाने से पहले
आगाह कर दिया होता दिल लगाने से पहले
हम एक दिल और भी खुदा से मांग लेते
फिर ये दर्द नहीं सहते टूट जाने से पहले।।

प्यार में में धोखे देने वाली उस बेवफा के नाम ।

240+Sad love shayari in hindi for girlfriend । गर्लफ्रेंड की सैड लव शायरी ।

Broken shayari in hindi for love

सांस है अभी मुझमे दर्द सहने के लिए
कोई तो दवा दे मुझे चुप रहने के लिए
टूटा हूँ बिखरा नहीं हूँ घबराती क्यों हो
लव मचल रहे हैं तुझे इश्क कहने के लिए ।।

Broken heart shayari in hindi

टूट हुए दिल की फ़रियाद सुनता गर कोई
मेरे राहों के बिखरे काँटों को चुनता गर कोई
मै भी इश्क के बाजार से वफ़ा खरीद लेता
वफ़ा को बेचने वाला मिलता अगर कोई ।।

चाहत के गुल की डाली मुरझाने लगी है
उससे बेवफाई की महक आने लगी है
इस टूटे दिल का दर्द सहा नहीं जाता है
और वो मेरे हालात पर मुस्कुराने लगी है ।।

Heart broken shayari in hindi

सोचा न था हाल-ए-दिल इस कदर होगा
इश्क में टूट कर घायल ये जिगर होगा
उससे मीठी सी मुस्कान की चाहत थी हमको
मालूम न था वफ़ा के नाम कोई खंजर होगा।।

Broken heart shayari in hindi

इश्क की गली में जिन्दगी की शाम हो रही है
अब तो वफ़ा सीख ले उम्र तमाम हो रही है
तेरे मेरे इश्के के चर्चे सारे शहर में हो रहे हैं
थोडा तो रहम कर चाहत बदनाम हो रही है ।।

दिल को छूकर दर्द का अहसास कराने वाली इमोशनल शायरी ।

Best 255+ Emotional sad shayari | इमोशनल दर्द भरी शायरी ।

दिल हमारा हमसे चुरा कर किधर चल दिए
देखो टूटे न संभाल कर रखना नादान को
तुम्हारे जख्म से उफ़ तक शायद न कर सके
दर्द में तड़प लेता है, खोलता नहीं जुबान को।।

2 line heart Broken shayari in hindi

दिल टूटा था मेरा मै बदनाम नहीं था
इश्क में ऐसा मेरा अंजाम नहीं था
तुमसे चाहत करके कई दर्द संभाले है
जख्म ताजे है अभी तो कांटे निकाले है।

Broken heart shayari in hindi

इश्क की गली से गुजरो तो अहसास होगा
इक दर्द का समंदर भी आपके पास होगा
किस तरह से दिल टूट कर बिखर जाते हैं
मेरी कहानी पर तुमको भी विश्वास होगा ।।

दिल टूट कर भी धडकनों से साज करता है
जख्म करने वाले को हर पल याद करता है
उसको कभी भी दर्द की परछाई न मिले
वो सलामत रहे दिल यही फ़रियाद करता है।।

Hear broken Status in hindi

कोई टूटे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
दर्द से राहत मिले मेरे दिल पर हाथ रख दे
मै अपनी जुबां से हकीकत कैसे बयाँ करूं
उसकी महिफल में काश कोई मेरी बात रखदे ।।

Broken heart shayari in hindi

आईने में हरपल जिसको निहारता रहा हूँ मै
अक्सर जिसकी हसरतों को सवांरता रह हूँ मै
जिसने मेरे दिल को टुकड़ों में बदल दिया है
दर्द के आलम उसे ही पुकारता रहा हूँ मै ।।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आप सभी को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और facebook पर पढने के लिए Page को फॉलो जरूर करें ।

Share this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top