120+ Best Mohabbat shayari in hindi| मोहब्बत शायरी हिंदी में ।

दोस्तों इश्क-मोहब्बत ऐसा खूबसूरत अहसास Mohabbat shayari in hindi के साथ  महसूस करें, mohabbat के बिना ये जिंदगी अधूरी सी है, जब किसी को किसी से Mohabbat होती है तो इस जहाँ की हर चीज बहुत ही खूबसूरत लगने लगती है दिलों के तार बजने लगते हैं दिल से मधुर अहसास shayari बनकर निकलने लगते हैं, आपकी मोहब्बत को और भी ताजा अहसास दिलाने के लिए हम पोस्ट साझा कर रहे हैं जो आपके के दिल के अहसास को जुबां पर लाने को मजबूर कर देगी ।

दोस्तों आपको भी कभी न कभी किसी से प्यार तो जरूर हुआ होगा  आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा होगा आपकी धडकनों पर किसी और का जोर जोर होगा, जब दिल आपके बस में न हो दिल में किसी के मधुर यादों का महल बन रहा हो तो दिल से उसके लिए mohabbat shayari, mohabbat shayari in hindi,  mohabbat ki shayari, और न जाने किस प्रकार की शायरियो से अपने आप को बहलाने लगता है ।

Mohabbat hindi shayari

मेरी चाहत मेरी जिंदगानी बन गए हो
मेरी हसरत और कहानी बन गए हो
अब तो दिल को करार आने लगा है
मेरी धडकनों की रवानी बन गए हो ।

Mohabbat shayari in hindi

दिल की तमन्ना फिर मचलने लगी है
तुमको देखा तो सांस चलने लगी है
बेकरारी में अब करार आया है हमको
जबसे देखा तुझे प्यार आया है हमको।

मेरे लावो पर बस तेरा नाम रहता है
तू मेरे ख्वाबों में सुबह शाम रहता है
देख कर तुझको दिल को करार मिले
बस तुझे चाहना ही मेरा काम रहता है।

इश्क की हर बात जुबां नहीं कह सकती इस लिए ख़ास आपके लिए है ।

Pyar bhari shayari in hindi

Mohabbat shayari in hindi 2 line

निगाहों से एक पल भी दूर होना नहीं
जमाने के भीड़ में तुम कभी खोना नहीं
दिल ने तुझे मान लिया है खुदा अपना
इस दिल से तुम कभी जुदा होना नहीं।

Mohabbat shayari in hindi

साथ चल इश्क के दरिया को पार करते हैं
जमाने से कहीं दूर जी भरके प्यार करते हैं
एक-दूजे में आज हम दोनों समां जाते हैं
अपनी जाँ  एक-दूजे पर निसार करते हैं।

चैन है न करार है दिल को हुआ क्या है
खूबसूरत हर चीज लगती है माजरा क्या है
अब नीद भी आती नहीं मुझको रातों को
ख्वाब और भी हंसीं हो गए मामला क्या है।

Mohabbat ki shayari

कुछ भी नहीं जमाने में मोहब्बत के सिवा
चाहत ही इबादत है और दिलदार है खुदा
इश्क के रंग में रंग कर जरा देखो तुम
तब जा के आयगा यार जीने का मजा ।

Mohabbat shayari in hindi

किसी के इन्तजार में दिल खोने लगा है
अहिस्ता-2 ही सही प्यार होने लगा है
नींद आती नहीं है सारी रात जागते हैं
दीदार हो जाय उनका ये दुआ मांगते हैं।

इश्क की सम्मा जली दिल मचलने लगा है
किसी की चाहतों का जोर चलने लगा है
अब तो सहरा में भी महक आई है फूलों की
अब तो हर एक मौसम जैसे बदलने लगा है।

आपके प्यार का इकरार तो बनता है आपके चाहने बालों के लिए

Shayari for girlfriend

Shayari on mohabbat in hindi

जीने की हसरत फिर से दिल में जगी है
मोहब्बत की कोई सम्मा जलने लगी है
खोया हुआ हूँ सुबह शाम तेरे ख्यालों में
ऐसा लगा रहा है शायद यही दिल्लगी है ।

Mohabbat shayari in hindi

फिर यादों का सिल सिला इस दिल में है
आज महबूब मेरी चाहत की महफ़िल में है
उसके दीदार को पलकें बिछाएं बैठें हैं
जाने कौन सी अदा उस कातिल में है ।।

इश्क के समन्दर में उतर कर
चाहत की कश्ती को पार कर लिया है
मेरे डूब जाने से हलचल तो हुई है
शायद हमने भी आज प्यार कर लिया है।।

न जाने किस गली में इश्क शाम हो जाए
अपने इश्क की बस्ती नीलाम हो जाए
आज जी भर कर तेरा दीदार करने दे
टूट कर चाहने दे जो भी अंजाम हो जाए।।

जब किसी की याद में राते और भी लम्बी लगने लगें

Romantic good night shayari

Mohabbat shayari hindi

इश्क के शिवा और भी गम हैं जमाने में
लोग घबरा रहे हैं हाले-ए-दिल सुनाने में
बदनाम तो होती है बस चाहत ही यहाँ
लोग खुद को भुला देतें जिंदगी बिताने में।

Mohabbat shayari in hindi

दिल की गली से गुजर जाने के बाद
कोई यादों में बस गया जाने के बाद
मै खुद चाहत की गली में आने लगा हूँ
इश्क असर कर ही गया जमाने के बाद।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top