200+ Best 2 line birthday shayari for best friend | दोस्त के जन्मदिन के लिए शायरी ।

2 line birthday shayari for best friend| दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है, अगर आपने अपना कोई दोस्त बनाया है तो आप बहुत ही खुशनसीब हैं क्योंकि आपके आलावा आपके बारे आपके दोस्त से बेहतर कोई नहीं जानता अगर अपने दोस्तों से अबहुत अधिक प्रेम करतें है तो उनकी फिक्र बहुत ही जरूरी है, ऐसे दोस्तों की दुःख और सुख में आप हमेशा शामिल रहते हैं, दोस्तों से हमेशा एक अलग ही ताकत मिलती है ।
इसलिए हम आप जैसे दोस्तों के लिए पोस्ट कर रहे हैं 2 line birthday shayari for best friend जिसे आप अपने दोस्त के हैप्पी वाले बर्थडे पर भेजकर अपनी बेस्ट विसेज उनतक पंहुचा सके और दोस्तों के खुशियों में शामिल हो सकें ।

West wishes के लिए 2 line birthday shayari for best friend

2 line birthday shayari for best friend
shayarinet.com

सारे जहाँ की खुशिया मिले दुआ हमारी हैं,
रहे सलामत इस दुनिया में जो अपनी यारी है,
जन्म दिन मुबारक हो मेरे दोस्त तुमको
हर गम दूर रहे अब है खुशियों की बारी है ।।

ऐसा दिन जीवन में हजार बार आये,
गम रहे दूर खुशियों की बहार आये,
हम लोंगो की दुआ कबूल करे खुदा
अपनी दोस्ती पर और भी प्यार आये।।

आज फिर वो दिन मस्ताना आया है,
तुमसे मिलने का बहाना आया है,
घर के आँगन में चाँद सा निकाना है
हैप्पी बर्थडे वाला साल सुहाना आया है।

खुशियों का ऐसा मंजर हर साल मिलता रहे,
हमारी दुआओं में असर हर साल मिलता रहे।
तुम हजारों साल तक ऐसे मुस्कराते रहो,
तुम्हारे खुशियों का चमन ऐसे ही खिलाता रहे।।

WhatsApp के लिए 2 line birthday shayari for best friend

कभी-कभी हम अपने दोस्तों के जन्म दिन में किसी कारण से शामिल नहीं हो जिसका हमें मलाल रहता है लेकिन हम अपने प्यारे से दोस्तों को उनके जन्मदिन पर WhatsApp के माध्यम से शुभकामनाए भेजना नहीं भूलते हैं ।

2 line birthday shayari for best friend
shayarinet.com

नसीबों से हमको ऐसा यार मिला है,
तेरे संग खुशोयों का संसार मिला है,
रहे सलामत तू दुआ है हमारी
तुझसे ही दोस्ती और प्यार मिला है।

चाँद तारों से भेजा है पैगाम ले लेना,
मेरे दोस्त, इस दोस्त का सलाम ले लेना
मुबारक हो तुमको जनम दिन तुम्हारा,
अपने इस्तेदारों में मेरा भी नाम ले लेना।

प्यार ही प्यार मिले तुमको जिंदगानी में,
खुशियाँ हजार मिले तुमको जिंदगानी में,
तुम्हारे जन्म दिन पर आशीष है हमारा,
सितारों का संसार मिले तुमको जिंदगानी में।।

आज का दिन बहुत ही सुहाना है
दोस्त के जन्मदिन का बहाना है
मेरी उमर भी लग जाए उसको
हजार साल ये दिन मनाना है ।।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

Short and Sweet 2 line birthday shayari for best friend

2 line birthday shayari for best friend
shayarinet.com

आसमान से ऊपर आपका मुकाम हो
सारी दुनिया में आपका ही नाम हो,
हम तेरे ख़ुशी में ही खुश रह लेंगे
ख़ुशी भरा दिन और ऐसी ही शाम हों,

खुशियों की बहारें हो चमन खिलता रहे,
इस जन्मदिन पर सबका प्यार मिलता रहे,
रहो सलामत हजारों साल दुआ है हमारी,
हम दोस्तों का दोस्ताना ऐसे ही चलता रहे ।

हर दिन हर लम्हा खुशियों की बरसात हो,
हर एक मौसम में बहारों का साथ हो,
आज तुमको तुम्हारा जन्मदिन मुबारक हो,
और भी सुहानी सी ये रात हो ।।

आज का दिन बहुत ही ख़ास है
आप इस दिन इस दुनिया में आये,
सदा सलामत रहो देता हूँ दुआए
हमारी तरफ से आपको
इस जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाए।।

दोस्तों और इसे भी पढ़े ।

दोस्ती के रिश्ते की 2 line birthday shayari for best friend

2 line birthday shayari for best friend
shayarinet.com

तुम आन-बान शान हो हमारी
तुमसे ही है पहचान हमारी
नजर न लगे हमारे दोस्ती को
सदियों तक चलेगी अपनी यारी ।।

तेरी मुस्कान के पतझड़ में चमन खिलता है,
धरती पर ही हमको गगन मिलता है,
आँखों से एक पल कभी ओझल न होना,
तुम्हे देखकर दिल को सुकून मिलता है ।।

बहुत ही खूबसूरत नजारा है इस रात का,
मौसम भी है दुआओं के बरसात का,
आपके हर डगर में फूल बिछते रहें,
हमारी  तरफ से जन्म दिन मुबारक हो आपका ।।

तुझसे सुनहरे रिश्तों की भोर सुहानी लगती रहे
तेरी मुस्कराहट से ये शाम दीवानी लगती रहे
आज सा मुबारक दिन आये फिरसे जीवन में तेरे
दिल से बधाईयाँ है तुझे बस तेरी मेहरबानी लगती रहे
हैप्पी बर्थडे ।

तारों सा चमकता रहे संसार तुम्हारा
फूलों सा महकता रहे घरबार तुम्हारा
मुबारक हो ये दिन है मुबारक वाला
सभी को मिलता रहे ये प्यार तुम्हारा।।

दिल से निकली दुआ को कबूल कर लेना
मुझको भी याद करने की भूल कर लेना
मै भी शामिल रहूंगा खुशियों में तुम्हारे
मेरे इस छोटे से तोहफे को कबूल कर लेना
जन्म दिन मुबारक हो।

कभी भी तुमको गम का अहसास न हो
कोई भी दुःख तुम्हारे आस-पास न हो
रहो सदा तुम यूं ही मुस्कराते हुए
तुम्हारा चेहरा कभी भी उदास न हो ।
Happy Birthday My Dear

दोस्तों  अगर हमारी 2 line birthday shayari for best friend की पोस्ट आपको अच्छी लगी हो  तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेन्ट कर के जरूर बताएं ।
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें ।

Share this post

2 thoughts on “200+ Best 2 line birthday shayari for best friend | दोस्त के जन्मदिन के लिए शायरी ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top