Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में।

Motivational Shayari दोस्तों हम आपके के लिए लेकर आयें हैं बेहतरीन Motivational Shayari जो आपको नई उर्जा का अहसास दिलायेगी, जीवन में सफलता-असफलता दोनों एक दुसरे के पहलू हैं, सफल बनने के लिए हम सब लगातार प्रयास करते रहतें हैं किन्तु कभी-कभी हमारी आशाओं से अनुरूप सफलता नही मिलती है लेकिन हम मेहनत करना नहीं छोड़ देते हैं ।

सफलता एक न एक दिन मेहनत करने वालों के कदम जरूर चूमती है, हम अनेक कठिन परस्थितियों के साथ समझौता करते रहते हैं लेकिन प्रयास करते रहने से बदलाव के होने की संभावनायें बढ़ जाती हैं, हमें कभी भी अपने आपको Demotivate नहीं करना चाहिए और Motivate करने के लिए Motivational shayari, Mativational qoutes आदि को पढ़ते रहना चाहिए आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाएगी।

आपके हौसलों को बनाये रखने के लिए एवं आपको प्रेरित Motivate करने के लिए हम बेहतरीन पोस्ट साझा कर रहे हैं जिसमे Motivational shayari in hindi को हिंदी में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं, हमें आशा है कि हमारे द्वारा साझा की गयी Motivational shayari आपको अवश्य पसंद आएँगी और आपके जीवन में Motivate करेने में सहयोग करेंगी।

Self motivational shayari in hindi

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।

motivational shayari


तू अपने हुनर को अपना हथियार बना
अपने इरादों और भी धार दार बना
जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो
उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना ।


किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल
अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल
तुझमे जूनून है बदलदे ख्वाब हकीकत में
सबसे पहले तू अपने इरादे को बदल ।।


दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले
अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले
अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना
इस तरह जिदगी का कर्ज चुकाना सीख ले।।


चारोगों की तरह जल कर उजाले करो
अंधेरों से अगर टकराना है तुमको
रास्तों की परवाह क्यों करते हो
अगर दूर तक जाना है तुमको ।।


आपकी सफलताओं को और भी उचाईयों का अहसास कराने वाली ।
Best 210+ Success motivational shayari |सफलता की बेहतरीन शायरी।

बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
अपनी तलवार की धार तेज करले
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।


motivational shayari

हौसला है तुझमे उड़ान भरले,
सारा आसमान तुझे निहारता है
गर  इरादे बुलंद हैं  तो बदल देगा,
मंजिल राही को ही पुकारता है ।।


बुलंद इरादों से मंजिल की तलाश कर
तू अपने आप को इतना न हताश कर
जब पाना है तो मुश्किलों से टकराना सीख
अपने क़दमों की ज़मी को तू आकाश कर ।।


आज दरिया में तूफ़ान करदे तू
धरती को ही आसमान करदे तू
इस कदर खुद पर यकीं करले
अपने सपनों में जान भरदे तू ।।


समंदर की प्यास लेकर दरिया में उतरना कैसा
हुनर है तुझमे आँधियों में लौ जलाने की
रौशनी से ही चरागों का अहतराम होता है
आदत डाल लो दर्द में खुल के मुस्कुराने की।।


जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
समंदर मिला है इसके अंदर तलाश करिए ।।


motivational shayari

Hindi motivational shayari

खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घड़ी खुद में  गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह होती नहीं है जिन्दगी में,
मोहब्बत गर जिन्दगी से बेपनाह रखते हो ।।


अगर हसरत है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की
तो फिर ख्वाब भी हकीकत में बदल जाते है
अपने हुनर पर भरोसा अगर करले कोई
तो आईने भी पत्थरों से बचके निकल जाते हैं ।।


टूट के बिखर ना जाए संभाल खुद को
डर की दुनिया से आगे निकाल खुद को
जिनके जबाब इस जमाने न मिल सके
तू ऐसे ही सवालों में अब ढाल खुद को ।


खींच अपने किस्मत की लकीरों को
तेरी अथेली इसका तलबगार रहेगी
छोड़ दरिया को समंदर तलाश कर
अबतो तेरी कश्ती भी उस पार रहेगी ।।


हर कोई शीशा पत्थर से टूट जाता है
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे
मुस्किल की घड़ियों में खुद को संभाल इतना
हौसला देखकर तेरा मुश्किल आना ही छोड़ दे।।


मुश्किलों को आसान कर सकता है तू
तूफानों में भी उड़ान भर सकता है तू
मंजिलों की डगर में उम्मीद मत हारो
बेजान सी उम्मीद में जान भर सकता है तू।।


बुलंद हौसलों से आगाज कर जिंदगानी का,
खुद को जगा और लुफ्त उठा इस जवानी का।
तुझमे हुनर है तू बदल सकता है,
हर एक किरदार अपनी कहानी का।।


Motivational shayari

दीपक जलता है टिम टिमाता है,
झुकता है संभल जाता है।
जला कर खुद को करता है उजाले
तुम सूरज की तरह बनो जिंदगानी में।
वरना चाँद भी आता है रात को,
भोर होते ही कहीं दूर निकल जाता है।।


मंजिल दूर नहीं अगर ठान लीजिये
अपनी ताकत को तुम पहचान लीजिये
आप भी बदल सकते हैं किस्मतों को
आप में हुनर है ये भी मान लीजिये।।


अपनी ख्वाहिसों को बदलने मत देना
ये हैं तो हुनर है आप में जीने के लिए
यूं मायूस हो कर आसु गिरे न जमी पर
दर्द होते ही हैं मुस्कुरा के पीने के लिए ।।


कोई तो जिद पालले तू अपने सीने में
फिर देख कितना मजा आता है जीने में
प्यास तुझमे किसी दरिया की हो तो क्या
प्यास ऐसी हो जो मजा दे समन्दर पीने में ।।


चरागों को आँधियों से टकराने का हुनर रखना है
बुझती लौ में खुद जलाये रखने का जिगर रखना है
तेरे तासीर से पिघल जायेंगी रूकावट की चट्टाने
तुझको अपने आशाओं में तेज असर रखना है ।।


Shayari motivational hindi

कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखना है
जामने में और भी जीने का हौसला रखये
किसी से और कुछ सलाह क्या लेना
अपने आप में कुछ तो फैसला रखिये ।।


तूफ़ान में जो ठहरा रहेगा
वो समंदर को उतर जायेगा
जमी उसके कदमो को चूमेगी
आसमान भी उसके सर आयेगा।


कभी मुशिकिलों से घबरा के
मंजिल की तलाश न करें
यूं ही सब कुछ मिल जाता है
कभी भी ऐसी आस न करें।


कुछ कर गुजर जाने को अगर ठान लिया है
समंदर में भी उतर जाने को अगर ठान लिया है
दुनिया की कोई ताकत भी तुझे हरा नहीं सकता
अगर आपने अपनी ताकत को पहचान लिया है ।।


तुम बदल सकते हो अपने किस्मत की लकीरों को
हर कोई बदल नहीं सकता अपनी तकदीरों को
समय से आगे निकलना है तो पहचान बदल डालो
वर्ना वक्त भी धुंधला देता है पुरानी तस्वीरों को ।।


motivational shayari

हवाओं के सहारे उड़ान मत भरना,
अपने पंखों पर यकीन करना सीख लो
टकरा के चट्टानों से हवा लौट आती है
खुद की लिखी किस्मत न  हो तो
मिलती है जो दुआ वो भी लौट जाती है ।।


वक्त से लड़कर तकदीरों को बदलना है
हवाओं के साथ बहुत दूर तक चलना है
धुल से लिपटी दीवारों की चमक रखने को
वक्त की धुल में, बस तस्वीरों को बदलना है।


हर कदम जीने के लिए जंग जरूरी है
जिंदगी में भी खुशियों का संग जरूरी है
खुद को तू इतना हैरान क्यों करता है
दर्द को जीने के लिए उमंग जरूरी है ।


हवावों से कह दो रुख बदल ले अपना
मेरे रफ़्तार से टकराकर बिखर जाएगीं
हम आधियों से उलझ कर आ गए हैं
मेरे सामने ये कहाँ ठहर पाएंगी ।।


वक्त को बदल दे ऐसी तकदीर बना तू
अपने परछाई से अमिट तस्वीर बना तू
जामने भर को खुशियों की दौलत बाटें
जो ख़त्म न हो ऐसी जागीर बना तू ।।


Shayari in hindi motivational

कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं
समन्दर में उतर जाने की तमन्ना रखते हैं
हमारी हालत पर हंस मत जालिम
हम तो बिखर कर संवर जाने के तमन्ना रखते हैं।।


motivational shayari

ये पंख आसमान तक उड़ान भर सकते हैं
कभी गहरे संदर में भी उतर सकते हैं
समझों न हवाओं के सहारे तुम इनको
ये हवाओं के बिना भी परवाज कर सकते हैं ।।


अगर मुश्किलों में भी मुस्कुराना आ गया तुमको
तो समझो रिश्तों को निभाना आ गया तुमको
कई फरेब तुमसे बचके रास्ते बदल लेंगे
अगर झूठ को आइना दिखना आ गया तुमको ।।


हार और जीत के फैसले का इंतज़ार न करो
कुछ पल के सूकून को स्वीकार न करो
जब तक नशा है जूनून है कुछ कर गुजरो
वे वजह कीमती वक्त को तुम बेकार न करो ।।


हवानो में हुनर है चराग को थर्राने की
चराग में हुनर रफ्ता-रफ्ता संभल जाने की
तुम अपने हुनर से किस्मत की लकीर बदल दो
अब आदत डाल लो हर दर्द में मुस्कुराने की ।।


motivational shayari

जीतोगे तुम भी अगर इरादा करलो
अपने आप से अगर कोई वादा करलो
पत्थरों की तरह मजबूत बनो जिंदगानी में
यकीन खुद पर गर औरों से ज्याद करलो ।।


दरिया से समंदर तक का सफर
पूंछो न लहरों से उनकी डगर
उठते गिरते हलचल सी कर जाती है
आपनी ताकत से चट्टानों से टकराती है ।।


कश्तियाँ लहरों से समंदर पार कर गयी हैं
हुनर है उनमे हालत से टकराने के लिए
अकेली नहीं है वो जिन्दगी के सफ़र में
पतवार आ ही गए हैं साथ निभाने के लिए।


अपने हुनर पर ऐतबार करना सीख लो
हौसलों और भी तैयार करना सीख लो
रखते हो अगर जिगर मजबूत इरादों तो
तो थोडा ही सही इन्तजार करना सीख लो।।


सफर कठिन है तो लहरा के चल
तू अपने दायरे से तो बाहर निकल
आसमानों के आगे है जहां आपका
अपने क़दमों पर थोडा इतरा के चल।


समझो हार हो गयी अगर मान लिया जाय,
जीत निश्चित ही होगी अगर ठान लिया जाय
हिमालय को भी फतह  किया जा सकता है,
अपनी लगन और ताकत गर पहचान लिया जाय।।


motivational shayari

ये जमीं और ये आसमान तेरा है
तू बेखबर मत बन ये जहान तेरा है
बदल सकता है किस्मत की लकीरों को
अँधेरे से तो निकल इसके आगे सबेरा है ।।


नींदों में खलल डाल दें ऐस ख्वाब बुनिय
जिन्दगी के सवालों के लिये जबाब चुनिए
तुम्हारे हर एक हुनर की तलबगार है दुनिया
बस अपनी हकीकत की कोई किताब चुनिए ।।


वक्त से बढकर पाने की चाहत रखो
अपने दिल में जमाने की हसरत रखो
लोग खुद ही चले आयेंगे तेरे कदमो में
अगर कुछ कर गुजर जाने की हसरत रखो।


motivational shayari

बुलंदियों का हकदार बनेगा तू
गर वक्त का वफादार बनेगा तू
तुझमे वो बात है कर सकता है
तू इन सितारों का सरदार बनेगा ।।


मुश्किल के दौर में हौसले को बुलंद रखना
अपनी उम्मीद में और भी उमंग  रखना
रास्तों को भूल कर अकेला मत छोड़ना
मंजिलों तक तुम्हे ले जायेंगे इन्हें संग रखना।।


मोल नहीं मिट्टी का अगर पिघल जाए
थोड़ी सूखे तो सूरत ही बदल जाए
सवारने लगते हैं पथेडे पीट-पीट कर
उसकी बनावट ही है सांचे में ढल जाए।


थक के ठहर जाना ये तेरी मंजिल ना थी
चार कदम और भी चलता मुश्किल न थी
अपनी तनहाइयों जी भर के मुस्कुरा लिया होता
तेरा हाले दिल सुनाने को कोई महफ़िल न थी ।।


कश्ती को बेख़ौफ़ उतार दे दरिया में
आँधियों से पहले का हिसाब बाकी है
उम्मीदों को इस तरह से संभाल रखा
तेरे वक्त का जबाब अभी बाकी है ।।


उड़ान भर तेरे पंख में जान है जबतक
निकल हद से चल आसमान है जबतक
तेरे इरादों का सारा जहाना अभी बाकी है
तू बदल सकता है तुझमे ईमान है जबतक।


इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
150+ Best Attitude shayari in hindi । एटीट्युड शायरी हिंदी में ।
150+ Best Dosti shayari in hindi l दोस्ती शायरी हिंदी में ।

Motivational shayari 2 line

उड़ तू और भी तेरी उड़ान बाकी है
इक दिल ही टूटा है जान बाकी है
उसके जाने की परवाह क्यों करता है
तेरे खुद की अभी पहचान बाकी है ।।


motivational shayari

टूट कर कांच सा बिखर जाने से क्या होगा
डूब जाने को दरिया में उतर जाने से क्या होगा
टकरा जा किसी चट्टान से तो कोई बात बने
वरना हालातों से मुकर जाने से क्या होगा ।


पार कर समंदर लहरों का साथ लेले
दिन न काफी हो तो सारी रात ले ले
अपने सपनो को फिर एक नई दिशा दे
आग रख हथेली पर और बरसात ले ले।।


तेरे छोटी से दुनिया का हकदार है तू
तू ही कश्ती और इसकी पतवार है तू
किस्मत की लकीरें खुद बना  तेरे लिए
जिनकी चाहत है और तलबगार है तू ।।


हौंसलो का तूफ़ान कभी ठरता नहीं है
टकरा के पत्थरो से कभी गिरता नहीं है
खुद ही बनानी पड़ती हैं किस्मत की लकीरें
नशीब है, कभी खुद से सवांरता नहीं है ।


खुद को बुलंद कर इतना जिंदगानी में,
कि आग भी लगा सके पानी में
उम्र बीत जाएगी यूं ही रफ्ता-रफ्ता
कुछ हांसिल तो करले इस जवाने में ।


motivational shayari

झूठे रिश्तों को आजमाया नहीं करते,
वेवफा लोगों को अपनाया नहीं करते।
किसी की याद में न खुद को मिटा,
ये वक्त कीमती है इसे जाया नहीं करते ।।


अगर बुलंद हों किसी के इरादे
तो किस्मत को बदल सकता है
तोड़ दे दुनिया के हर बंधन को
तू सबसे आगे निकल सकता है ।।


अरमानो के पंख फैला ये आसमान तेरा है
जमीं से उस फलक तक सारा जहान तेरा है
तू अपने इरादों को और भी मजबूत करले
जिससे निकली है तीर वो तो कमान तेरा है ।।


Life motivational shayari

खुद को इतना संभालो की गिराने वाला
सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाए ।
देख कर तुम्हारे हौसले को,
तुम्हारा दुश्मन भी रास्ते से दूर हो जाय ।


motivational shayari

हमने अपने हौसलों को मजबूत कर लिया है
एक बार फिर सीने में हुंकार भर लिया है
जिद है कुछ भी कर गुजर जाने की
अपने हुनर पर और भी ऐतबार कर लिया है।।


तुम तो दरिया हो हुनर मालूम होगा तेरा
जिस रास्ते से गुजरो लकीर बन जाती है
आईने को बार बार निहारते रहने से
खुद के मन में भी एक तस्वीर बन जाती है।।


आग है तुझमे समंदर को पार कर सकता है
तू अपने हुनर पर ऐतबार कर सकता है
तेरे ख्वाहिशें की दुनिया का चमन खिलेगा
जिसकी तलाश है तुझे वो जरूर मिलेगा ।।


हौंसले तुझमे भी हैं सब कुछ बदलने के लिए
वक्त के साथ-साथ दूर तक चलने के लिए
मुश्किलों से घबरा के मंजिल दूर नहीं होती
रास्ते खुद निकल आते हैं साथ चलने के लिए।


मुस्कुरा के जी किसी वजह का इन्तजार न कर
वक्त पल में बदल जाता है इसे बेकार न कर
तुझको अपने साँसों पर भरोषा है कि नहीं
पल भर की आँधियों पर ऐतबार न कर ।।


सपनो को हकीकत में बदलने का हुनर है तुझमे
डटकर सामना कर फौलादी जिगर है तुझमे
अपनी कमजोरियों को हथियार बना कर चल
हर राह आसान हो जायेगी मंजिल की डगर है तुझमे।


पत्थरों से टकरा कर सीखा है राहों से गुजरना
बदल सकते नहीं हो अब मेरे इरादों को
मजिलों की तलाश का मुशाफिर बनके आया हूँ
भुला सकता हूँ खुद से किये गए वादों को ।


motivational shayari

खुद पर तुम ऐतबार करो,
बदल सकते हो अपनी तकदीरों को
कोशिशो से मुकाम मिलता है,
कुरेदो मत हाथ की लकीरों को।


जीवन के हसीन पल का तलबगार करो
तुम अपनी जिन्दगी से जी भरके प्यार करो
जब तक ख्वाब हकीकत में न बदल जाए
तुम हर रोज अपने आपको बेकरार करो ।।


अटल विश्वाश रखो मन को उदास मत करो
अपनी पहचान रखो औरों की आस मत करो
समंदर भी तुम्हारे  एक घूँट भर  की प्यास है
इन बूंदों से प्यास बुझने का अहसास मत करो।


न कोई उदासी हो मन में
न निराशा हो जीवन में
अगर कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना
तो फूल खिल ही जाते हैं उजड़े चमन में।


अपने कमजोरी को हथियार बना
अपने हुनर को और भी धारदार बना
जिसके डर से थर्राती है ये दुनिया
तू उसी को अपना पहला सिकार बना ।।


Motivational shayari on life

बाजी जिंदगानी की हार कर जीतना है तुझे
अपने हुनर को और भी ताजा करले
है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की चाहत
तो आज अपने आप से ये वादा करले।


ये भोर सुहानी फिर न मिलेगी,
रात काली आएगी ठहर जायेगी
तुम इस तरह वक्त को जाया न करो
वक्त की खुसबू दो पलों में उतर जायेगी।


तू अपनी मस्ती के समंदर में डूब जा
खुद की बनायी हस्ती के अन्दर डूब जा
ये तेरी दुनिया है तेरा अपना हुनर है
तैर कर पार कर जाएगा ऐसा जिगर है


जीवन के कठिन डगर पे चलके पार करले
ये तो दरिया है तू समंदर से प्यार करले
नशा बनके रगों में दौड़ता है जोनू तेरे
तुझमे वो है, बस खुद पर ऐतबार करले ।


कोशिश से मुश्किलों का हल निकलता है
फूल के बाद ही पौधे से फल निकलता है
आज अँधेरा हुआ है तो घबराना कैसा
सूरज तो अक्सर ही कल निकलता है ।।


ख्वाब वो चुनो जो रात भर सोने न दे
सोती आँखों के ख्वाब ठहरते नहीं हैं
इरादे मजबूत हो कुछ कर गुजरने को
वो ख्वाबों का इन्तजार करते नहीं हैं ।।


इस खूबसूरत जिंदगी से जी भर प्यार करो
रात को ढलना ही है भोर का इन्तजार करो
मजिलों की तलाश जरूर पूरी होगी एक दिन
अपने हुनर और काबिलियत पर ऐतबार करो।


FAQ’s

मोटीवेशनल शायरी क्या होती हैं ?

ऐसी शायरी जो आपके मन को कुछ करने की प्रेरणा दें और आपको ऐसी हिम्मत प्रदान करें जिससे आपके के मन में नए उर्जा का संचार जो मोटीवेशनल शायरी कहते हैं ।

आपको मोटीवेशनल शायरी क्यों पढना चाहिए ?

आपके जीवन में हमेशा कुछ न कुछ उतार चढ़ाव बना रहता, इसी उतार चढाव से मन को सयंमित और कार्य करने की प्रेरणा के लिये मोटीवेशनल शायरी पढ़ना चाहिए ।

मोटिवेशनल शायरी से लोगों के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है ? 

प्रायः देखा गया है कि लोग अपने जीवन में अक्सर किसी न किसी कारण से निराश रहतें हैं जिस कारण उनके कार्य करने की क्षमता पर बहुत बड़ा असर पड़ता है, यदि व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में इस प्रकार के शायरी, गजल , गीत एवं किताबों को पढ़ता है तो उसका जीवन बदल सकता है ।

मोटिवेशन शायरी को कौन-कौन से लोग पढ़ते हैं ?

मोटिवेशन शायरी हर कोई पढ़ता है इसे पढ़ने से पढने वाले के मन में अतिरिक्त उर्जा का संचार होता है, पॉजिटिव सोचने लगता है ।

दोस्तों अगर हमारा ब्लॉग आपको अच्छा लगर है है तो कमेन्ट करके जरूर बताएं , हमें अपने अपने ब्लॉग में और किस प्रकार से सुधार करने की जरूरत है यह भी बताये । हमें फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करना न भूलें ।

6 thoughts on “Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में।”

  1. Pingback: 200+ Best 2 line birthday shayari for best friend | दोस्त के जन्म दिन के लिए शायरी । - https://shayarinet.com/wp-content/uploads/2023/08/Birthday-thumbnale-1.png

  2. Pingback: Best 210+ Success motivational shayari | सफलता के लिए बेहतरीन शायरी । | https://shayarinet.com/wp-content/uploads/2024/04/My-notes-7.jpg

  3. Pingback: Best motivational shayari love 2024| motivational shayari love 2024 - Aapki Jeet

  4. Pingback: [ 50+plush] motivational sad shayari हिंदी में आपके लिए - shayariaashiq

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top