110 + Best Love quotes in hindi| लव कोट्स इन हिंदी ।

दोस्तों प्यार एक खूबसूरत सा अहसास है जो आपके जीवन में अनेको-अनेक रगं भर उसे और भी रंगीन बना देता है, इसी और भी खूबसूरती देने के लिए Love quotes in hindi आपके अपने दिल की बात करने जैसा महसूस होगा यह एक ऐसा जरिया बन सकता है जिसे आप अपने चाहने वाले के साथ दिल की बात साझा कर सकता हैं, जब इन quotes से आपके दिल बात उनता पहुंचगी तब आपके चाहने वाले के साथ रिश्ते और भी मजबूत हो जायेंगे।

दोस्तों सच में आप अपना प्यार किसी से जाहिर करना या जताना चाहते हो तो Love quotes in hindi आपकी मदद बिलकुल करेंगे आपको वही अहसास दिलाएंगे जैसा आप चाहते है, तो हम अपने दिल की बात चाहने वाले के साथ कुछ इस तरह से शेयर करें कि फिर एक समां बंध जाए।

True love quotes in hindi

बिन तेरे मेरी हर कहानी अधूरी है
तू नहीं है तो ये जिंदगानी अधूरी है
यूं तो जीने की चाह में जी गए है
उमर जा रही है ये जवानी अधूरी है ।।

love quotes in hindi

जिन्दगी भर के लिए मेरा साथ दे दे
सफर तन्हा है मेरे हाथों में हाथ दे दे
दिन तेरे ख्यालों में यूं गुजर जाते है
पलकों में ख्वाब और हंसी रात दे दे।।

इन धडकनों ने बस तेरा नाम लिया है
हमने भी अबतक दिल से काम लिया है
हर एक सांस में बस तू ही समाई हुई है
इन लवों ने तेरे नाम का जाम लिया है ।

आपकी चाहत में चार चाँद लगाने के लिए ।

110+ Best 2 Line Shayari in Hindi| दो लाईन हिंदी शायरी ।

Heart touching love quotes in hindi

इश्क है तुमसे दिल को अहसास भी है
दूर है मुझसे ख्यालों में मेरे पास भी है
जी भर के तेरा अभी दीदार बाकी है
मेरे नजरों में चाहत है और प्यास भी है ।।

love quotes in hindi

तुझसे मिलते जैसे मुकम्मल जहां मिल गया
जैसे किसी तारे को सारा आसमां मिल गया
हमने इश्क में इबादत कर तुझे माँगा था
इक नूर मिला तुमसा कोई खुदा मिल गया।।

तेरे मुस्कुराने से फिजा में बहार आया है
हर एक फूल इश्क का खुमार छाया है
देख कर निगाहों को यकीं नहीं होता
असर मेरी चाहत का इसबार आया है।

आपके दिल से जुबां तक जाने के लिए, लफ्ज काफी है हाले दिल सुनाने के लिए ।

110+ Best 2 Line Shayari in Hindi| दो लाईन हिंदी शायरी ।

Quotes love quotes

आके तेरे बाहों में टूट जाना चाहता हूँ
तेरे लवों को छूकर मुस्कुराना चाहता हूँ
है कितनी चाहत शायद खबर नहीं तुझे
मिल तो सही एकबार दिखना चाहता हूँ।

love quotes in hindi

तेरे मुस्कुराने से दिल को सुकून मिलता है
तेरी चाहत से मुझको जूनून मिलाता है ।।

जबसे मिले हर हर शाम सुहानी हो गयी है
छु के तेरे बदन को हवा मस्तानी हो गयी है।

जब दिल में कोई कसक हो आपके दर्द पर किसी का हक़ हो तो ए शायरी ख़ास आपके लिए।

Sad shayari for boys | सेड शायरी फॉर ब्वायज ।

Sad Love Quotes in Hindi

बनके खुसबू मेरी साँसों में बिखर गए हो
धीरे-धीरे से दिल में तुम में उतर गए हो
ख़ामोशी सी रहती थी मेरी धडकनों में
नजरों से छू कर तुम हलचल कर गए हो।

love quotes in hindi

तुझ बिन जिंदगी में अब वरान हो गयी है
मेरे चाहत की महफ़िल सूनसान हो गयी है
दिल के दर्द को कोई कैसे बताये किसी से
जख्म गहरा है कोई कैसे दिखाए किसी से ।।

दिल की चाहत कैसा सिला दिया है
मेरी हसरत को गर्दिश में मिला दिया है
तुझसे मेरी जुदाई का आलम ये हुआ है
मुस्कुराती आँखों में आंसू ला दिया है ।।

Feeling Love Quotes in Hindi

तेरे होने हर शाम सुहानी होती थी
रोज मेरे इश्क में तू दीवानी होती थी
मै तेरी चाहत के ख्यालों में खोता था
तेरे होने से फ़िजा मस्तानी होती थी ।।

love quotes in hindi

न आँखों में नमी थी न कोई गम था
हर शाम एक चाहत का मौसम था
तेरे न होने से दिल बेकरार रहता है
आओ सही अब भी इन्तजार रहता है।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *