Best 110+ Alone shayari in hindi| तन्हाईयों की शायरी हिंदी में ।

दोस्तों जिंदगी के सफ़र हर किसी को साथी की जरूरत है जिससे वो दिल की बात बहुत ही आसानी से कह सके, जब ऐसा नहीं होता है उसके मन में विरह उतपन्न होती है Alone shayari in hindi ऐसे ही लोंगों के दिलों की जुबां है, जो आपके दिल के अहसास को अपना पण जरूर प्रदान करेगी ।

जब कोई आशिक विरह के दुःख से गुज़रता है तब उसके दिल जुबां alone shayari, tanha shayari, Alone shayari in hindi के बिलकुल बहुत ही करीब पाता है, ऐसे में महबूब की याद उसके हर लम्हे को सहारा देती है और वही इन्ही के सहारे अपने दिल और रातों को गुजारने कि कोशिश करता है ।

दोस्तों ये तन्हाई और अकेलापन अक्सर आपके सफ़र जरूर आयेंगे इनके साथ चलने की आदत तो आपको डालनी ही पड़ेगी इसके बिना आपके जीवन कोई न कोई पहलू जरूर अधूरा रहेगा  तो आइये  अपनी तन्हाई और अकेलेपन को इस पोस्ट में साझा की गयी शायरी Alone shayari in hindi के साथ और भी तस्सल्ली महसूस करते हैं ।

Sad alone shayari in hindi

ख़त्म हो सफ़र ये अकेला कटता नहीं है
हर तरफ दर्द का बादल है छटता नहीं है
कैसे उठाऊँ मै लुफ्त इस जिंदगानी का
तन्हा सफ़र दो पल में सिमटता नहीं है।


Alone shayari in hindi

अकेले तन्हा सफ़र है जिंदगानी का
रफ्ता रफ्ता मौज जा रही जवानी का
हम तो एक किस्सा बनके रह गये हैं
यहां मोल हैं नहीं अपनी कहानी का ।


कोई भीड़ में तो कोई तन्हा जी रहा है
कोई ख़ुशी में कोई जख्मों को सी रहा है
यूं ही नहीं कट रही है जिंदगानी यहाँ
हर कोई घूँट यहाँ दर्द का पी रहा है ।

Best 125+ Zindagi shayari in hindi| जिंदगी शायरी हिंदी में ।


Zindagi alone shayari in hindi

अकेले राहों से गुजर जाने के बाद
तन्हाई का अहसास होने लगता है
दिल तेरी महफ़िल में आने से पहले
हंसी रातों का ख़्वाब संजोने लागता है।


Alone shayari in hindi

आखों को किसी का इन्तजार रहता है
दिल हद से ज्यादा बेकरार रहता है
तन्हाई अब और भी सताने लगी है
रात-दिन बस उसी का खुमार रहता है।


सफ़र कट भी जाने दे तन्हा ही सही
मंजिल है दूर पर कोई रस्ता ही नहीं
महफ़िलों में उनकी रात गुजर जाती है
हमको अकेले में कहाँ नींद आती है।


महफ़िल मुझे वीरानी सी लग रही है
गुजरे कल की कहानी सी लग रही है
कोई किसी के इश्क में मिट सा गया है
इस फैसले में मुझे नादानी सी लग रही है।

Best 110+ Emotional heart touching shayari| इमोशनल हर्ट टचिंग शायरी ।


Alone shayari

इन तन्हा रातों को तेरा इन्तजार रहता है
हर घड़ी तेरे बिना दिल बेकरार रहता है
मुझको अपने दिल आईने में देख जरा
इस टूटे देल में अब भी प्यार रहता है ।।


Alone shayari in hindi

दिल के जज्बातों ने तुमसे यारी करली है
तुमको अकेले तन्हाइयों याद किया करते हैं
हमको फुर्सत के पल गवांरा नहीं शायद
जख्म जो दिल के थे उनको सिया करते हैं।


कटती नहीं है रात तेरे जाने के बाद
आती बहुत है याद तेरे जाने के बाद
जख्म यूं ही नहीं बन गए हैं दिल के
हमने दिल पे ले लिया तेरे जाने के बाद।


Alone sad shayari

ये तन्हाई ये अकेलापन सताता है मुझे
हर एक लम्हा तेरा याद आता है मुझे
वों चाहत भरी बातें गुजरा हुआ कल
जब याद आता है तो रुलाता है मुझे ।।


Alone shayari in hindi

कैसे कट रही है घड़ी इन्तजार की
पूछों न दिल की हसरत मेरे प्यार की
गुम सुम सा हो गया है नादान परिंदा
उसके ही रहमो करम पर है ये जिन्दा।।

Emotional shayari in hindi on life | जीवन की दर्द भरी शायरी ।


Sad alone shayari

तेरे होने का अहसास अब दिल में है
दिल तन्हा होके अब मुश्किल में है
कैसे तुझको हाले दिल सुनाऊं बता
मै अकेला हूँ और तू महफ़िल में है।


Alone shayari in hindi

अब तो टूट के बिखर जाना चाहता हूं
उसकी याद में मर जाना चाहता हूँ
उसकी झील सी गहरी आँखों की कसम
मै आग की दरिया में उतर जाना चाहता हूँ।


जिन्दगी अब तन्हाई के सहारे जी रहा हूँ
दर्द के समंदर के किनारे जी रहा हूँ
डूब न जाऊं कहीं उमसे मिलने के बाद
बरसती आँखों के हर बूँद को पी रहा हूँ।


Alone shayari hindi

शहर में भी सुकून नहीं किधर जाएँ
छोड़ आये गावं की गलियों का सफ़र
कब तलक यूं भटका फरेगा मुशाफिर
हर रोज पूछती है गुजरती ये उमर ।


Alone shayari in hindi

चराग थे चाँद था कुछ उजाले भी थे
तेरे गावं में तुझको चाहने वाले भी थे
चमकते शहर में तू बंजारा हो गया है
आईना देख क्या हाल तुम्हारा हो गया हैं।


कहाँ से आये हो और किधर जाना है
रात कहाँ गुजारी है ये किसने जाना है
मेरी तन्हाईयाँ भरे सफ़र मेरे साथ चली
महफ़िलों में तो बस उनका ठिकाना है।


दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top