दोंस्तों आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आपके जीवन में नया साल खुशियों की बहार और बहुत सारा प्यार लेकर आये हम आशा करतें है आप सभी पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नए साल को खुल के जी रहे होंगे, हम आपके इस नए वर्ष को यादगार और खुशनुमा बनाने के लिए Happy New Year Shayari in Hindi का एक बेहतरीन संकलन आप सभी से साझा कर रहें है जिसको पढ़कर आप सभी दोस्त इस नए वर्ष का आनंद प्राप्त करें।
इस नए वर्ष के अवसर पर Happy New Year Shayari in Hindi का सकंलन आप अपने दोस्तों, परिवारजन तथा रिश्तेदारों के साथ साझा कर नए वर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं जिससे नए वर्ष का आनंद और भी बढ़ जाए, तथा हमारी नव वर्ष की शायरी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके अवश्य बताएं ।
New Year whishes in hindi
खुशियो का उजाला हर रात हो
अंधेरो मे भी उजालो का साथ हो
उम्मीदों का दीपक जगमगाता रहे
इस बरस भी खुशियों की बरसात हो।
खुशियाँ से भरा संसार मिले,
आपको सफलता अपार मिले,
मेरी दुआओं का असर हो जाए,
प्यार सबका तुमको बेसुमार मिले।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए,
एक-एक पल खुशियों में ढल जाए।
इस वर्ष ख्वाहिशें पूरें हों जाएँ आपकी,
तमन्ना और भी पाने के मचल जाए ।
आपका नया साल मंगलमय हो ।
हर लम्हा मुस्कराहट भरा गुजरे
हर एक दिन चाहत भरा गुजरे,
खुशियों की बरसात होती रही यूं ही,
हर एक साल दिल को राहत भरा गुजरे।
Happy New Year Shayari in Hindi
जीवन के सफर में फिर नया मुकाम मिले
आपकी खुशियाँ यूं ही मुस्कुराती रहें
मुस्कुराहटों का दिया ऐसे ही जलता रहे
इस नूतन वर्ष में यूं ही दुआ आती रहे ।।
फूलों से चुरा कर खुशबूं तमाम भेज रहा हूँ,
प्यार के गुलशन का गुलफाम भेज रहा हूँ।
तुम इसे पढके इक बार मुस्करा देना,
दिल की गहराइयों से सलाम भेज रहा हूँ।
हैप्पी न्यू इयर।
नया साल मुबारक हो आपको,
इस साल भी चाँद-तारों भरी रात मिले।
टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं,
इस पल जो तुम्हारा साथ मिले।
हैप्पी न्यू इयर मई डियर।
तुमको देखकर फिर से ख्याल आएगा,
दिल को मेरे फिर से करार आयगा।
चाहत भरी नजरें जब फिर मिलेंगी,
टूट कर तुझपे मुझे प्यार आयेगा।
आज मिलो तो सही आके इक पल के लिए।
इक पल के बाद फिर नया साल आयेगा ।
Happy new year wishes for family
हर लम्हा मुस्कराहट से भरा गुजरे
हर दिन आपका चाहत भरा गुजरे
खुशियों की बरसात होती रहे यूं ही
हर एक साल राहत भरा गुजरे ।।
shayarinet.com
अबकी जीत की पुकार से आरम्भ हो,
इस वर्ष का ऐसा शुभारम्भ हो।
आशाओं का दीपक फिर से प्रज्ज्वलित हो
अँधेरा, ज्ञान के दीपक से ज्वलित हों।
न गुमान हो खुद में किसी बात का
व्यवहार में आपके कुशलता का सतम्भ हो।
कदम चूमे सितारें आसमान से उतरके,
ऐसे बुलंदियों पर मुकाम हो आपका,
हर कोई मिलते ही अदब से बात करे
जिन्दगी में ऐसा ही काम हो आपका ।
जब भी जिक्र हो लोगों में खुशमिजाजी का,
हर एक लव पर बस नाम हो आपका ।।
2 Line New Year shayari in Hindi
गुजरे हुए कल को भुला दीजिये,
आने वाले कल का इंतज़ार करिए।
खट्टी मीठी यादों से दिल बहला कर,
नए साल में जी भर के प्यार करिए।
कुछ तो बात रही होगी जाते हुए लम्हों में
जिसके जाने से दिल उदास हो रहा है।
जब तक हमारे संग था न कद्र की हमने
अब ना जाने क्यूं बहुत ही ख़ास हो रहा है।
कुछ तो खोया स लगने लगा है आज के दिन
अब तो इस दिल को भी अहसास हो रहा है।
किस बात का रोना है किस बात का गम है
नया साल कहाँ पिछले साल से कम है
जी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को,
तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है ।
हैप्पी न्यू इयर ।।
न उसके जाने का कोई गम करिए
अपने पलकों को वेवजह न नम करिए
मुस्कुरा के मिलिए हर किसी चेहरे से,
इस तरह नए साल का आरम्भ करिए।
Happy New Year Shayari in Hindi अडवांस में
खिली धुप और भी चमकदार हो जाए ,
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए ।
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ,
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए ।।
हर लम्हे को खुलके जी लीजिये,
और भी खुशियों का इन्तजार करिए।
मिले जो भी उसको दिल से प्यार करिए,
इस साल फिर से एडवांस में,
मेरा हैप्पी न्यू इयर स्वीकार करिए ।।
Happy New Year Shayari in Hindi for Girlfreind
जाते हुए लम्हों को इस तरह से विदा कर जाएँ,
जो अभी तक न हुआ हो वो आज कर जाएँ।
तुझे नए वर्ष में मोहब्बत इस कदर करें कि
तू मुझे गले लगाले और हम तुझमे उतर जाएँ।
Happy New Year
इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
- Raksha bandhan shayari in hindi
- 150+ Best Pyar bhari shayari प्यार भरी शायरी ।
- 200+ Best Shayari for girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी ।
फिर से मुस्करा देना नया साल आने से पहले
सारे सिकवे भुला देना नया साल आने से पहले
ये सोच के ग़मगीन मत होना कि दिल दुखया था मैंने
दिल को दिल से मिला लेना नया साल आने से पहले।
नया साल आपकी जिंदगानी में लाये नया उजाला,
मेरे दुआओं से खुल जाये आप की किस्मत का ताला।
इस साल मत भुला देना अपने इस दीवाने को,
बड़ी मुस्किल से मिलता है ऐसा चाहने वाला ।।
हैप्पी न्यू इयर माय डियर ।
Attitude Happy New Year Shayari in Hindi
तेरे इस तरह से छोड़कर जाने पर,
कोई फर्क नहीं पड़ता है दीवाने पर।
तू चाहे तो किसी और की हो जाना
मुझे भी मिल जायेगी नया साल आने पर।
इतना गुमान भी न अपनी जवानी पर
लोग हसने लगे हैं तेरी नादानी पर।
तू अपनी फिक्र कर मेरी करने की जरूरत नहीं,
मै तुझे इश्क करूं तू इतनी भी खूबसूरत नहीं।
अबसे तेरा गुमान मुबारक हो तुझे,
तेरा सारा जहाँन मुबारक हो तुझे।
नए साल में नई महोब्बत की दुनिया,
नया-नया मेहमान मुबारक हो तुझे ।
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।