210+ Best Wife ke liye shayari| पत्नी के लिए खूबसूरत शायरी ।

दोस्तों इस दुनिया में पति और पत्नी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है, इसमें प्यार के साथ एक दूसरे की जिम्मेदारियों का अहसास होता है, इसी प्यार और अहसास के रिश्ते के लिए हम साझा कर रहे हैं wife ke liye shayari जो आपके इस रिश्ते की अहमियत को आपके दिल में और भी बढ़ा देगी।

विश्वास और एक दुसरे के सम्मान के साथ-साथ जीवन भर का साथ निभाने के एक पत्नी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन हमेशा करती रहती है, हर दुःख और सुख में अपने पति के साथ खड़ी रहती वह अपने पति सबसे बड़ी ताकत बन जाती है, इस अनमोल रिश्ते के अहसास को हर कदम पर ताजा करने के लिए wife ke liye shayari का एक बेहतरीन संकलन साझा कर रहा हूँ ।

Wife ke liye shayari 2 Line

रब से मेरी दुआओं का असर हो गया है
मिले हो जबसे दिल बेखबर हो गया है
बस यूं हीं तुम मुझको बहकने मत देना
बस आपका दिल ही मेरा घर हो गया है।।

Wife ke liye shayari

जिसके होने हर एक लम्हा ख़ास हो जाए
एक पल ओझल हो तो दिल उदास हो जाए
उसके मुस्कुराने से दिल को सुकून मिले
जब मिले तो दिल को अहसास हो जाए।।

तेरी हसीं से मन का आँगन महकने लगा है
दिल अहसासों से भरके धडकने लगा है
एक नजर के लिए दूर मत हो जाने जाँ
मिलके तुमसे साँसों में दहकने लगा है ।।

इस तरह से शामिल हो मेरे जिन्दगी में
चार चाँद लग गए हैं मेरी हर ख़ुशी में
आईने भी अब तुम्हारी नजर उतारते है
नजर न लगे तुमको मेरी आशिकी में ।।

पत्नी को मनाने के लिए शायरी ख़ास आपके लिए ।

Pyar bhari shayari in hindi

Shayari wife ke liye

मेरे हर लम्हे को सुकूं से भर दिया है
मुझमे एक जुनू सा कर दिया है
तुमसे ही अब आबाद है मेरी दुनिया
ग़मों के राह में उजाला कर दिया है ।।

Wife ke liye shayari

तुझको पाने के बाद कोई चाहत नहीं है
तुमसे ज्यादा और कुछ हसरत नही है
एक अनमोल खाजना मिला है तुमसे
ये बेस्कीमती है कोई कीमत नहीं है ।।

मिलके तुमसे आसान हो जाती है मुस्किल
तुम ही सफर हो और बस तुम्ही हो मंजिल
मै तुम्हारे चाहत का हकदार जो बना
अहसान है तुम्हारा समझा इस काबिल।।

रोमांटिक शायरी जो दिल से दिल तक खोने को मजबूर कर दे।

Romantic good night shayari

Hindi shayari for wife

अबतो हर मुस्किल आसान लगती है
जिन्दगी खुशियों की दुकान लगती है
जिस तरह से आये हो जिंदगी में मेरे
जैसे कई जन्मो की पहचान लगती है।।

Wife ke liye shayari

तुम्हारी बाहों में आके सारे गम भुला देता हूँ
उम्र भर का सुकून एक पल में पा लेता हूँ
इस भागती हुई दुनिया में चेहरे उदास हैं
देखता हूँ तुमको जी भर के मुस्कुरा लेता हूँ।।

हर दर्द की दवा है तेरे दवाखाने में
मुझको सुकूं मिलता है तेरे पास आने में
इन अहसास से भरी नजरों को देखकर
इनसे खूबसूरत कुछ नहीं है जमाने में ।।

Shayari for wife in hindi

तुझ संग परछाई बनकर तेरे साथ चलना है
मिल कर तुझको दिल के जज्बात बदलना है
ख्वाब देखे है पूरे करने है एक दूजे के लिए
जो अब रहे हैं मेरे वो अब हालात बदलना है ।।

Wife ke liye shayari

तू मेरी हो जा मै तेरी जिंदगानी हो जाऊंगा
तेरी चाहत में की पूरी कहानी हो जाऊंगा
इस कदर टूट कर निभाऊंगा तेरे साथ को
तू सुबह बन जा मै शाम मस्तानी हो जाऊंगा।।

अगर आपको भी किसी से प्यार हुआ है तो शायरी के ये अल्फाज आपके दिल में उतर जायेंगे

Love shayari in hindi| लव शायरी इन हिंदी।

मुझमे भी जीने का हुनर आने लगा है
तेरी चाहत का और असर आने लगा है
जबसे आई हो तुम मेरी जिंदगानी में
सुकून अब तो शामो शहर आने लगा है।।

Wife ke liye shayari

तुम आई तो एक बहार सी आ गयी है
सावन की रिमझम फुहार सी आ गयी है
मेरे नजरों में बन के ख़्वाब समाये हो
मिलके तुमसे एक खुमार सी छा गयी है।।

ये जमी बदली है आसमा बदल गया है
तेरे आने से मेरे सारा जहां बदला गया है
तू शामिल है मेरे आशियाने में जबसे
मेरे दिल का सारा मकां बदल गया है ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

1 thought on “210+ Best Wife ke liye shayari| पत्नी के लिए खूबसूरत शायरी ।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top