दोस्तों हिंदी शायरी के इस सफ़र में जीवन के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिनसे अक्सर आपको दो-चार होना पड़ता है जिसके लिए आपको अच्छे विचारों के साथ सुरुआत करनी चाहिए इसीलिए हम साझा कर रह हैं two line quotes in hindi जो आपकी सोचने की क्षमता पर थोड़ा ही सही असर तो जरूर करेगा ।
दोस्तों अक्सर आपको अपने वक्त की सुरुआत अच्छे विचारों के साथ करना चाहिए, अच्छे विचार हमेशा आपको नई उर्जा प्रदान करते हैं हम आपकी उर्जा में साकारात्मकता भरने के लिए साझा कर रहे हैं two line quotes in hindi, hindi Quotes, Quotes for life जिसे आप पढकर positive महसूस करेंगे ।
दोस्तों जब कोई काम नई उर्जा के साथ किया जाता है तब उसका परिणाम हमेशा सकारात्मक और बहुत ही अद्भुत होता है ऐसे हमेशा हमें अपने अंदर नई एवं सकारात्मक उर्जा का संचार करते रहने है और two line quotes in hindi जैसे उर्जा प्रदान करने वाली शायरी का आनंद लीजिये ।
2 Line Quotes in hindi
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा
कल किसी और का था आज किसी और का है ।।
नसीबों को कोसने से क्या फायदा
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं ।।
आईबा बार-2 देखने से तस्वीरें नहीं बदलती
हाथ पर हाथ रख कर बैठने से तकदीरें नहीं बदलती।
जीवन के अनमोल खजाने को संभाल के रखो
वक्त के चोर की नियत बदलने में देर नहीं लगती है।
चाह कर भी कुछ बदल नहीं सकते
किस्मत की लकीर फिर भी हाथों में है ।।
जोश भर देने वाली बेहतरीन हिंदी शायरी ।
Best 150+ Two line shayari in hindi | टू लाइन हिंदी शायरी ।
Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में।
Best 210+ Success motivational shayari | सफलता की बेहतरीन शायरी ।
कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए
बंद महलों में घुटन है, ताजा हवा नहीं मिलती।
समय का पहिया जब चलता है सब रौंद जाता है
कुछ सबूत बचे तो हिसाब कर लेना
हर किसी से खुला कर मिलना मुमकिन नहीं
इस लिए खुद को खुली किताब कर लेना।
बस पल पल में हर पल बदल जाता है
जिसके इन्तजार में हो वो कल निकल जाता है।
रिश्तों कि डोरी में गाँठ न पड़ जाने देना
कभी खुलती है तो कभी काटनी पड़ती है,
अगर मिठास चाहते हो जिन्दगी में तो
हर किसी से मिठास बाटनी पड़ती है ।।
छोटी छोटी खुशियों से घर भर जाता है
न महल है न बड़ी खुशियों की तलाश करो।
दाग दामन के छूटने पर भी रह जाते हैं
कभी कीचड उछालो तो खुद की भी परवाह करो।
Two line quotes on life
कभी उदास मत रहो जिन्दगी से
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो ।
न जाने किसी गली में जिंदगी की शाम हो
जो वक्त मिला है इसमें जीने का हुनर सीखो ।
अपनी मासूमियत संभाल के रखना
यही वो चीज है जो औरों से अलग करती है।
जिन्दगी बहुत ही मासूमीयत से भरी है
हर सवालों के जबाब इसके पास नहीं है ।
जीने के लिए काफी है कुछ इस जहां में
जिन्दगी का सफर लम्बा न सही बेहतर तो है ।
हिन्दी के बेहतरीन two line शायरियाँ
संभाल के रखना इस अनमोल खजाने को
खो जाए तो फिर दोबारा नहीं मिलता है ।
खुली किताब की तरह रहने दो इसे
जो भी चाहे इसके पन्नो पर नाम लिख जाए।
एक सीसा है जिन्दगी टूट कर चूर हो जाती है
सभाल कर रखना इसे टूट जाने को बजबूर हो जाती है ।।
2 line positive status in hindi
कभी निराश मत हो बस मन की सुनता जा
ये ख्वाब तेरे हैं इन्हें दिन रात बुनता जा ।
तू खुद की आख़री उम्मीद तक उम्मीद कर
तेरे आसमान के नीचे जमी अभी बाकी है ।
कभी आईने से कुछ सीखा करो
टूट कर भी टुकड़ों में चमकने का हुनर रखता है ।।
सूरज की तरह चलना सीख लो
अगर उजालों का चाह रखते हो ।
शाम हुई है अँधेरा अभी बाकी है
रात की फ़िक्र कैसी सबेरा अभी बाकी है
खामोश रह कर अपने परिश्रम करते रहो
सफलता मिलने से शोर हर ओर हो जाएगा ।
समय का पहिया चलने से ज्यादा रौंदता है
जो वक्त के साथ न चले उन्हें भी कौंधता है।
Life quotes in hindi 2 line
मिली है जिन्दगी अहतराम करना सीख लो
न जाने कब जिन्दगी की शाम हो जाए ।
मुस्कुराती हुई जिन्दगी सबको गुदगुदाती है
बस इसके नखरे उठाने पड़ते हैं ।
कभी उदास हो तो आइना से सावाल करना
तुम्हारे चेहरे में लाखों राज मुरझाये हुये हैं ।
जिन्दगी के सफ़र में कोई मिले मुस्कुरा देना
रास्ते सुनेपन में तुमसे आगे तौड़ते हैं ।
दिल को छु जाने वाली खूबसूरत हिंदी शायरियाँ
मुकाम पाने के वास्ते रास्तों से निभाना पड़ता है
दर्द कितने भी हों जिन्दगी में मुस्कुराना पड़ता है।।
हर घड़ी रफ्ता-रफ्ता सुनहरे पल गुजर जायेंगे
जिन्दगी का आइना दिल खोल कर देखले ।
Two line quotes in hindi status
खुदमे ही खुद की तलाश करलो
कभी तो आइने पर विश्वास कारलो ।।
जिसकी चाह की राह पर चल पड़े हो
कभी उन रास्तों के अंतिम छोर की परवाह नहीं करते ।
कीमत समय की कभी लगा कर देखए
खली अंधरे ही रह जांएगे उजाले के वाश्ते ।
चमकती धूप के साए से निकल
अँधेरा भी जरूरी है उजाले के लिए।
वक्त की फिराक में जीवन निकल जाता है
वक्त रेत स है बंद मुट्ठी से फिसल जाता है।
हसीं पलों के इंताजर में यूं उदास न हो
आज दर्द है तो कल मरहम भी होगा।।
जिस बात की कमी तुझमे दुनिया तलाशती है
उसी का हथियार बना, फिर कोई शिकार बना।
टूटे हुए रिश्तों को बिखरने से बचा सकता है
कांच नहीं जो छूने से चुभने का डर है तुझमे
ऐसा नहीं की दिल के टूटने पर कोई शोर होगा
तूफ़ान के आने से पहले बस काली घटा छाती है ।
समय के साथ चलने में ही समझदारी है
बाकी सब दुनियादारी है ।
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।