ऐ वतन तेरे लिए-15अगस्त 2023 हिंदी शायरी

Deshbhakti shayari in hindi

आज 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) हम सब के लिए  बहुत ही हर्ष और उल्लास का दिन है हम आज के दिन अपने वतन के आजादी का जश्न मना रहे हैं, हम एक-दूसरे को शुभकामनाये दे रहे हैं और ये वादा भी कर रहे हैं की अपने वतन के आन, बाण और शान के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर देंगे, हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए इस प्रकार की कालजयी रचनाओं से एक दूसरे के अन्दर जोश भरने का प्रयास कर रहे हैं । मन को हर्षाने वाली गीतों,गजलों और शायरी के लुफ्त का अपना ही आनंद है ।

ऐ वतन तेरे लिए – 15अगस्त 2023 हिंदी शायरी

ऐ वतन तेरे लिए
जीना और मरना है ऐ वतन तेरे लिए,
मेरे लहू कतरा-2 है जानेमन तेरे लिए ।
तेरी शान के सदके में खुद को मिटा दूंगा,
सर बाँधा है तिरंगा कफ़न तेरे लिए ।।

सारे जहाँ में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है,
इसके खातिर सौ-सौ जीवन भी कुर्बान है।
रहे महकता सदा चमन ये,
हम इसके रखवाले हैं ।
इस पर जाँ भी लुटा देंगे,
हम ऐसे मतवाले हैं ।।

कोई नजर न इसकी और उठे,
इसका स्वाभिमान हमारा है ।
सारे जहाँ में सबसे प्यारा,
हिन्दुस्तान हमारा है ।
जो तीन रगों में लहर रहा,
इसकी शान निराली है ।
ये जाँ से हमको प्यारा है,
करनी इसकी रखवाली है।।

झुकने न दूंगा तेरे अभिमान को । चाहे दावं पे लगानी पड़े जान को ।। 1

15 August 2023 hindi shayari

 

आजादी का जश्न मनाओ,
ये शुभ दिन फिर से आया है।
इसके खातिर कितनो ने
अपना लहू बहाया है ।
तब आसमान में तीन रंगों का,
ये झंडा लहराया है ।।

मिला है लाखों कुर्बानी से,
इसको तुम्हे बचाना है ।
दुश्मन के छाती पर जाकर,
तिरंगा अब अब लहराना है ।

हम भारत के वीर सपूत,
बलिदानों के आदी हैं ।
इसके खातिर जाँ भी लुटा ।
हम ऐसे फौलादी हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top