दोस्तों आप सभी को इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, हमारे लिए बहुत ही हर्सोउल्लास का दिन है आज के दिन हम भारत के नागरिक गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जिसके उपलक्ष में हम अपने सभी दोस्तों के लिए साझा कर रहे हैं बहुत ही प्यारी-प्यारी Republic day shayari in hindi जो आपके देशभक्ति की भावनाओं को और भी ओत-प्रोत देगा ।
आप सभी दोस्तों के लिए हम साझा कर रहे हैं Republic day shayari in hindi जिसे आप अपने मित्र, रिश्तेदार, घर परिवार के लोगों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram आदि सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कर इस राष्ट्रीय पर्व पर शुभकामनाओं का सन्देश भेज सकते हैं ।
Happy Republic day shayari in hindi
आजादी जश्न मानलें ये दिन बरसों बाद मिला है
आसमान में लहराता तिरंगे का सौगात मिला है,
वतन से प्यार करो तुम इसका इजहार करो
खुलकर फिरसे जीने का मौसम आज मिला है।
आजादी का जश्न मनाओ संविधान का सम्मान करो
भारत में जन्मे हो तुम खुदपर ये अभिमान करो,
अपने वतन पर मिट जाने का जज्बा पालो तुम,
दुश्मन की छाती पर अबकी तिरंगा लहरा दो तुम।
जीना और मरना है ऐ वतन तेरे लिए,
मेरे लहू कतरा- है जानेमन तेरे लिए
तेरी शान के सदके में खुद को मिटा दूंगा,
सर बाँधा है तिरंगा कफ़न तेरे लिए ।।
2 Line Republic day shayari in hindi
सारे जहाँ में सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है
इसके खातिर लाखों जीवन भी कुर्बान है
रहे महकता सदा चमन हम इसके रखवाले हैं
इस पर जाँ भी लुटा देंगे हम ऐसे मतवाले हैं।
नजर न इसकी और उठे ये स्वाभिमान हमारा है
सारे जहाँ में सबसे प्यारा हिन्दुस्तान हमारा है।
जिसके खातिर अमर शहीदों ने
खुद का बलिदान किया,
जिस भारत को इतना प्यारा,
अम्बेडकर ने संविधान दिया ।
Republic day shayari for 2024
जो तीन रगों में लहर रहा
इसकी शान निराली है,
ये जाँ से हमको प्यारा है
करनी इसकी रखवाली है।
आजादी का जश्न मनाओ
ये शुभ दिन फिर से आया है,
इसके खातिर कितनो ने
अपना लहू बहाया है,
तब आसमान में तीन रंगों का,
ये झंडा लहराया है ।
इसी तरह के और भी खूबसूरत शायरी पढने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें ।
100+ Best Desh bhakti shayari in Hindi-देश भक्ति शायरी हिंदी में
100+ Best 15 August 2023 shayari in hindi |15 अगस्त की हिंदी शायरी ।
150+ Best Raksha bandhan shayari in hindi | रक्षा बंधन शायरी
Republic day shayari quotes in hindi
मिला है लाखों कुर्बानी से,
इसको तुम्हे बचाना है ।
दुश्मन के छाती पर जाकर,
तिरंगा अब अब लहराना है ।
हम भारत के वीर सपूत,
बलिदानों के आदी हैं ।
इसके खातिर जाँ भी लुटा ।
हम ऐसे फौलादी हैं ।
बस जीना-मरना है प्यारे वतन के लिए
लहू का हर कतरा है इस चमन के लिए।
इसकी शान ही हमारी पहचान है
इस पर लाखों जनम भी कुर्बान है।
Desh Bhakti Shayari for Republic day
हस्ते-हस्ते खुद को मिटा देंगे हम,
बस तिरंगा मिले जो कफ़न के लिए।
जीना मरना है प्यारे वतन के लिए।।
आजादी जो मिली है संभालो इसे
गद्दारों की नजर से बचालो इसे,
है देश प्रेम तो दिखायाया करो
वतन के कभी काम तो आया करो।
मिट गए तो भी एक पहचान होगी,
वरना क्या है जीना सोहरत-धन के लिए
बस जीना-मरना है प्यारे वतन के लिए।।
सरहदों पर हम इसके निगेहवान हैं,
कोई नजर न इधर उठाया करो।
चाहते हो गर जीना कुछ पल के लिए,
तो हद से बाहर न आया करो ।।
हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह,
हम उस माटी के औलाद हैं ।।
26 january shayari
आजादी को चली मनाने आजादों टोली है,
आज ही है ईद-दिवाली आज ही होली है।।
तीन रगों से सजा हुआ हिदुस्तान हमारा है,
इस तिरंगे के खातिर कितनो से जान वारा है।।
वतन के लिए जाँ तक लुटा देंगे हम,
अय दुश्मन तेरी हस्ती मिटा देंगे हम।
जो डाली नजर कभी इधर के तरफ,
तुझको दुनिया के नक़्शे से हटा देंगे हम।।
मेरा शान मेरा अभिमान है,
ये तिरंगा नहीं मेरी पहचान है।
इसको झुकाने के कोशिस न कर ,
यही चाहत है मेरी यही जान है ।।
कतरा-कतरा लहू का इस चमन के लिये है,
सांस है जो सीने में इस वतन के लिए है।
मै मर कर भी इसको झुकने न दूंगा,
ये तिरंगा जो मेरे कफ़न के लिए है ।।
कुछ याद उन्हें भी किया करो,
जिनके कुर्बानियों से ये मुकाम आया है।
वो कितने खुशनसीब रहे होंगे,
जिनका लहू वतन के काम आया है।।
इस चमन को लहूँ से सींच देंगे हम
इसकी मिट्टी में मिल जाए बदन हमारा
जान जाए तो जाए कोई गम नहीं
बाद मरने के हो तिरंगा कफ़न हमारा।।
अपनी आजादी को हम कैसे भुला दें
लाखों कुर्बानियों का ये तो अंजाम है
अब शान से लहराये तिरंगा हमारा
उन शाहिदों के कुर्बानियों का इनाम है।।
दोस्तों फेसबुक पर पढने के लिए Shayarinet.Com को follow करें और हमारे Youtube चैनेल को सब्सक्राइब करें ।