दोस्तों इस हम सभी के जीवन में अनेक प्रकार के दुःख हैं इन्ही दुखों के कारण मनुष्य अपने आप में हमेशा उलझा रहता है और उलझने कम होने का नाम नहीं लेते हैं तब Emotional shayari in hindi on life आपके जुबां पर आ ही जातें हैं।
दोस्तों जब बात जीवन का हो और दर्द का अहसास न हो ऐसा कैसे हो सकता है सकता है इसी दर्द के सहारे हम सभी जीवन के इन पलों को धीरे-धीरे गुजार है लेकिन जीवन का आनदं आपको नहीं मिल पाता हैं तो आइये जीवन के इस हसीन सफ़र में दुःख सुख के साथ लेकर कुछ दूर ही सही चलते हैं और shayari on life, 2 line shayari on life, Emotional shayari in hindi on life जैसी शायरी का लुफ्त उठातें हैं ।
Emotional shayari in hindi for life
जाने कितने अहसान चुकाने हैं इसके
दर्द में भी अबतो मुस्कुराने हैं इसके
न जाने कौन सा गुनाह हो गया है
ख्वाबों का महल तबाह हो गया है।।
जब भी मुस्कुरा के जीना चाहता हूँ
दर्द के कांटे चुभने को दौड़ आते हैं
सफर हम भी चाहते हंस के गुजर जाए
लम्हे ताजा इम्तिहान को छोड़ जाते हैं ।।
हसरतों को जी भर के जीना चाहता हूँ
दर्द के आसूओं को अब पीना चाहता हूँ
कोई सवाल अब नहीं रहा जिंदगानी से
जख्म जो गहरें हैं उन्हें सीना चाहता हूँ ।।
दरिया गहरे समंदर का सहारा ढूंढती है
डूब कर कश्ती अब किनारा ढूढती है
सारी दुनिया में खुशियाँ लुटा करके
दुखों के खातिर घर हमारा ढूंढती है।
2 line Emotional shayari in hindi on life
मुझमे सहने का हुनर तलाशती है
ये जिन्दगी दर्द को जिगर तलाशती है
सच अब तो अफसाने से लग रहे हैं
अपने ही शहर में बेगाने से लग रहे हैं ।
मेरे दर्द को ये कैसी दवा दे रहा है
जिन्दगी के जख्मों को गर्म हवा दे रहा है
रुख मेरी तरफ मोड़ दिया गया है गमो का
मेरी खुशियों को न जाने कौन सजा दे रहा है
दिल को छू जाने वाली Heart Touching shayari
कुछ थमी सी सहमी सी जिन्दगी लग रही है
दर्द का आलम है हर ख़ुशी सुलग रही है
मै खुशियों की तलाश में कबसे फिर रहा हूँ
आज फिर से जीने की कोई आस जग रही है ।
गिरके आइने मुझसे टूटकर बिखरने लगे हैं
दर्द और भी ज्यादा अब निखरने लगे हैं
मेरे नीदों में किसी खलल का हवाला देकर
ख्वाव जो सजे थे कभी अब उतरने लगे हैं ।
Sad Emotional shayari in hindi on life
कोई उम्मीद की किरण क्यूं न जग रही है
बहुत उदास हताश सी जिन्दगी लग रही है
जब भी दरिया में उतरने को कश्ती निकलता हूँ
अपने ही दिल के दर्द को जमके उछलता हूँ।
जिन्दगी के समंदर में उलझा सा पतवार हूँ
खुशियों को बेचकर दर्द का खरीददार हूँ
इस दुनिया की भीड़ में खुद को खो चूका हूँ
अब तो आइने भी कह रहे हैं मै बेकार हूँ ।।
जिन्दगी तेरे अहसानों का बदना मै कैसे चुकाता
तेरे दर्द भरी दुनिया में मै कैसे मुस्कुराता
हमको भी चाहत थी किसी भी हाल में जीने की
प्यास इतनी थी कि जरूरत थी समन्दर भी पीने की।।
दर्द भरी Emotional शायरी हिंदी में ।
Emotional shayari in hindi heart touching
मुस्कराने की वजह ढूढती है जिन्दगी
खुशियों का पता पूछती है जिन्दगी
आलम ऐसा है अब जीने के वास्ते
कि मौत की रजा पूछती है जिन्दगी ।
आख्नो के मोतियों फिर चमकने लगे हैं
दर्द होंटों पर आके दहकने लगे हैं
हालातों से टकरा से जबसे के टूटा हूँ
ये कदम भी धीरे-धीरे बहकने लगे हैं ।
न अब ख्याल अपना है न तो जमाने का
कोई उम्मीद नहीं है टूट के सवंर जाने का
सागर की लहरों से टकरा के लौट आई है
सदायें कहाँ सुनता है खुदा हम बेगाने का ।।
सदियाँ गुजर गयीं किस्तम को सवारने में
लकीरें किस्मत की हाथों से फिसलती रही
हमने जब भी जिन्दगी को करीब से देखा
जिंदगी हमसे बचके हर बार निकलती रही ।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट आप सभी को कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और facebook पर पढने के लिए Page को फॉलो जरूर करें ।