85+ Best Sad Shayari for Girls| शैड शायरी फॉर गर्ल्स।

आपके दिल की भावनाओं को जुबां तक लाने के लिए हम लाये हैं Sad Shayari for Girls, जिसके माध्यम आप उन अनकही बातों को अपने चाहने वाले के लिए बहुत ही आसानी से कह सकती है और अपने दिल के छुपे दर्द को जुबां से बयाँ कर सकते है ।

दोस्तों Sad Shayari for Girls शायरी एक अहसास दिलाएगी कि कोई ऐसा नहीं है जो इस दर्द गुजरा न हो, इसके जद में आया न हो, अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं ये शायरी ख़ास आपके लिए है, तो आइये दिल के दर्द को एक जुबां तक ले जाया जाय।

Sad shayari for girls in hindi

दरिया बहता है तेरी यादों का
क्या करूं मै अब उन वादों का
चाहत की शाम से पहले धुंध है
कोई फ़िक्र नहीं है इन साँसों का।।

sad shayari for girls

दिल के अंदर से हम भी टूट चुके हैं
फैसला क्या लूं खुद से हम रूठ चुके हैं
जिनके सहारे थे चले इश्क के शहर में
वो शहर लोग पहले ही लूट चुके हैं ।।

दिल को भी सुकून नहीं है करार नहीं है
अब किसी के आने का इन्तजार नहीं है
कैसे अब हम इस दिल को समझाएं
कि वो बेवफा निकला अब उसे प्यार नहीं ।।

आपके दिल की बात आपके जुबां पर लाने के बेहतरीन शायरी

Best 110+ Broken shayari in hindi| ब्रोकन शायरी हिंदी में ।

Sad shayari for girls love

मेरी आखों में आसुओं को गहर दे गया
पलकों पर ठहते नहीं इस कदर दे गया
उससे पूंछा कैसा शिला है मेरे इश्क का
मुस्कुरा के देखा और दर्द का मंजर दे गया।

sad shayari for girls

इस टूटे दिल को संभाल के रखा है
बेवफा मोहब्बत को भी पाल के रखा है
दर्द से अब वास्ता ही रह गया है मेरा
दिल को तेरी महफ़िल में उछाल के रखा है ।।

Sad Shayari for Girls on life

मेरे दिल के जख्मो को मरहम दे दिया होता
मेरी खुशियों के बदले मुझे गम दे दिया होता
मै खुद और भी पत्थर दिल बना सकती थी
गर तूने मुझपर और भी सितम दे दिया होता।

मिजाज उनका अब बदल गया है
शायद और कोई अब भाने लगा है
पहेले सी मुहब्बत नहीं रही मुझसे
कोई और ख्वाबों में अब आने लगा है।।

कैसे तेरे दर्द से खुद को आजाद करूं
भूल जाऊं या बता तुझको याद करूं
काश मुझे और भी दर्द से भरदे देता
बस यही रोज खुदा से फ़रियाद करूं ।।

जब आपका दिल किसी के प्यार में टूटने को मजबूर हो जाए तो दिल की बात आपके जुबां तक आ ही जाती है ।

 Sad love shayari | शैड लव शायरी हिन्दी में।

Sad shayari😭 life girl 2 line

अब तो उसने भी याद आना छोड़ दिया
बेवफा समझ हमने भी रिश्ता तोड़ दिया
उसके याद के लम्हों से निकल आई हूँ
इश्क के अपने इरादे को बदल आई हूँ।।

जिसे देखे बिना धड़कन मचलती नहीं थी
थम जाती थी ये सांस भी चलती नहीं थी
अब तो उसकी याद तक आती नहीं है
जिसके बिना कभी शाम भी ढलती नहीं थी।

जिस पर हम सबकुछ लुटा बैठे
वो चाहत में बेवफ़ा हो गए हैं
उनकी सिकायत जमाने से क्या करें
जो हमारे दर्द के खुदा हो गए हैं ।।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं,और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top