Best 110+ Broken shayari in hindi| ब्रोकन शायरी हिंदी में ।

दोस्तों दुःख-सुख इस जीवन दो पहलूँ हैं इनसे हमें दो चार होना ही पड़ेगा इसके बिना के अनुभवों को हासिल नहीं किया जा सकता जीने का आनंद भी इन्हें के साथ है, आज हम आप सभी के साथ सझा कर रहे हैं broken shayari in hindi जो आपको अपने जीवन के उन पलों का अहसास कराएगा जिसे आपने बहुत ही कशमोकश में गुजरा है ।

जीवन के सफ़र में इंसान को सुख और दुःख के पहिये के सहारे ही पूरा जीवन गुजरना पड़ेगा इस चलते सफ़र के में कभी दर्द के अहसास आपके दिल को और भी भारी कर देंगी तो कभी खुशियों की बौछार आपके मन मस्तिस्क को प्रफुल्लित कर देगा है तो ऐसे पहलुओं से जीवन broken shayari in hindi के लाइनों की तरह बदलता रहेगा।

Broken heart shayari

जाने कौन सा गुनाह हो गया है हमसे
एक हसीं ख्वाब तबाह हो गया है हमसे
मै जिन्दगी को सुलझाने में मशगूल रहा
और एक सुनहरा कल स्याह हो गया हमसे।


broken shayari in hindi

तल्ख़ जुबां से इश्क का इकरार किया है
इस तरह से हमको उसने प्यार किया है
इस दिल के बिखरे टुकड़ों का क्या करूं
हर एक टुकड़े पर उसने वार किया है ।


कट ही जाता है सफर जिंदगानी का
हर वक्त किरदार बदलता है कहानी का
आसान नहीं टूट के सवंरना जाना फिर से
हद से ज्यादा कठिन है रास्ता जवानी का ।


टूटे हुए दिल के लिए शायरी ख़ास आपके लिए ।

Broken Heart shayari | टूटे हुए दिल की शायरी ।

Two line Broken shayari in hindi

खुद को संभाल के रख अभी ऐतबार बाकी है
उसकी निगाह में है जो कोई शिकार बाकी है
ऐसी किस्मत कहाँ तेरी तूझे मिले सारी ख़ुशी
टूटने से पहले दर्द के हिस्से का प्यार बाकी है।


broken shayari in hindi

फिर वही सफर है न रास्ता है न डगर है
बस चलते जा रहे है ये छोटी सी उमर है
जो ठहरे तो जमीं को भी शिकायत होगी
मुसफ़िर हूँ फिर इन राहों से मोहब्बत होगी।


कैसे कहूं अब हाल-ए-दिल किसी से
ये दिल भी चाहता जाके मिल उसी से
जिसके दर्द में खुद को आबाद कर रहा
वो लौट चूका है कबके तेरी जिन्दगी से।


आपके तनहाइयों को महसूस कराने वाली शायरी ख़ास आपके लिए।

 Alone shayari in hindi| तन्हाईयों की शायरी हिंदी में ।

Broken heart shayari in hindi

थी हसरतें हमको भी मुस्कुराने की
किसी की चाहत में यूं डूब जाने की
मासूम दिल उनकी अदाओं सिकार हुआ
अपनी न समझी पर खुद ही ऐतबार हुआ।


broken shayari in hindi

दर्द की जंजीरों में आजाद कर दिया होता
कुछ और भी हमको बर्बाद कर दिया होता
चाहत के नाम पर मै बदनाम तो नहीं होता
गर गुजरा जमाना हमने याद कर लिया होता।


इसी तरह और भी सितम करते जाओ
इन मासूम सी आँखों नम करते जाओ
जख्मो को वक्त के मरहम से भर लूँगा
तुम बस जख्म पर जख्म करते जाओ ।।


Heart break shayari

जबसे मोहब्बत का इकरार किया है हमने
मासूम जिंदगी तुझे बेजार किया है हमने
ये गहरे जख्म भी भरते तो भरते कैसे
जब खुद ही जिगर पर वार किया है हमने।


broken shayari in hindi

अपने हुनर और ऐब को निकाल के रखा था
बस किसी की याद को संभाल के रखा था
उसी ने मेरे दिल के कई टुकड़े कर डाले
जिस हँसी ख्वाब को हमने पाल के रखा था।


टूट कर ही हुनर सीखा है जिंदगानी का
दायरा बढ़ रहा है अब तो कहानी का
ठोंकरें खा-खा कर ही होश में आया हूँ
शिला मिल हे गया है मेरी नादानी का ।।


जिक्र जब भी लवों पर आपका आये
मेरी खामोश धडकनों में दर्द सा आये
टूटे दिल की आहट तुझे सुनाई तो दे
फिर मेरे सिसकने की सदा आये ।।


Zindagi shayari in hindi| जिंदगी शायरी हिंदी में ।

Broken heart status in hindi

इन बरसतीं आँखों में दर्द का मौसम है
टूट के बिखर जाऊँगा ऐसा आलम हैं
दरो-दीवार पर उनके रौशन है ख़ुशियाँ
मेरे दिल के मकान में फिर मातम है ।।


broken shayari in hindi

टूट के चाँद से सितारा मिल गया है
बहते धारे को किनारा मिल गया है
इन मुस्कुराहटों की वजह तुम ही हो
इस तन्हा दिल को सहारा मिल गया है।


न जाने इस जमाने में सितम कितने हैं
मै तो अकेला ही हूँ पर गम कितने हैं
जिनसे मोहब्बत का गुल खिला बिराने में
उनको चाहने के खातिर सनम कितने है।


तन्हा रातों का सितारा बना दिया है हमको
तेरी गलियों का आवारा बना दिया है हमको
इस उम्र मै तेरा अहसान चूका पाऊंगा क्या
तूने अहसान का मारा मारा दिया है हमको।।


दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top