Best 125+ Zindagi shayari in hindi| जिंदगी शायरी हिंदी में ।

दोस्तों जब बात जिन्दगी की हो तो इसके लिए हम सभी के जुबांन पर शायरी अपने आप आ ही जाती है, आप सभी के लिए हम लेकर आये हैं zindagi shayari in hindi  जो जीवन के हर पहलू अनेक रंगों में डूबे इसके हसीन पलों का अहसास आपको फिर सोचने पर मजबूर कर देगा ।

दोस्तों Zindagi बहुत मासूम है बहुत नादान है, ये बहुत ही कोमल और मधुर है, सरल है और इतनी आसान भी है इसे जीने के लिए आपको इसके हर शर्तों को पूरा करना पड़ेगा है, इसके हर पहलुओं के रंगों में जीते-जीते zindagi shayari in hindi जैसी खूबसूरत अहसास आपके लवों पा आ ही जायेगा ।

इस दिल को कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि इस जिन्दगी में कुछ भी नहीं हम इसको इक बोझ की तरह जीते जा रहे हैं ऐसी जिन्दगी हमें ही क्यों मिली है इस प्रकार के सवाल हमारे मन मस्तिष्क में जारूर आते हैं फिर भी हमें जीना ही पड़ता है इसके अहसानों का कर्च भी चुकाना पड़ता है, तो क्यों न इसे जी भरके जिया जाय चाहे वो गम का दौर हो या ख़ुशी का।

Zindagi shayari

जीने की चाह में कहाँ तक आ गया हूँ
अय ज़मी सुन आसमां तक आ गया हूँ
मौत से मुझे गिला है वो आती नहीं है
जिंदगी से दोस्ती है कि जाती नहीं है ।

Zindagi shayari in hindi

तेरे फैसले भी मुझको मजूर हो गए हैं
तुझे और जीने को मजबूर हो गए हैं
तू इस कदर मुझको सताने लगी है
हम जीने की चाहत से दूर हो गए हैं।।


पहले सी फिजाओं में अब बहार नहीं है
चाँद का सितारों पर अब ऐतबार नहीं है
इतनी मायूस हो गयी मेरे जीने की राह
लगता है जिन्दगी को मुझसे प्यार नहीं है।


Sad shayari in hindi for life | जीवन की दर्द भरी शायरी ।

खूबसूरत जिंदगी शायरी

खामोश दिल में जीने की तमन्ना रखता हूँ
अपने धडकनों की पल-2 स्वाद चखता हूँ
ऐतबार नहीं कब बंद हो जाय खेल इनका
हर घड़ी इस लिए इनका ख्व्याल रखता हूँ।


zindagi shayari in hindi

उलझी हुई शाम सुबह की फिराक में है
हर घड़ी जैसे वो मुझसे मजाक में है
जिनके सवालों के हल नहीं मिले हैं अभी
उन पन्नों की जरूरत अब किताब में है ।।

रहा गया हूँ उलझनों को सुलझाने में
जिन्दगी गुजर रही है अब मैखाने में
मुझसा कोई आशिक मिले तो कहना
हमने तो ढूढ़ लिया है इस जमाने में।


Two line zindagi shayari in hindi

जिन्दगी तेरे अहसानों को उतारें तो कैसे
टूटे हुए कांच को सवारें तो सवारें कैसे
बंद मुठी से फिसलती रेत ठहर चुकी है
मोतियों की धार भी आँखों से गुजर चुकी है।


zindagi shayari in hindi

सफर बस इतना ही है इस दीवाने का
कर रहा है कोशिशें खुद को आजमाने का
जिन्दगी से खफा है गिला खुद से है
इस पर अहसान है बहुत इस जमाने का।।


किस तरह से बसर होगी ज़िंदगी
मोहब्बत हुई है दिल नहीं लग रहा है
खामोश रातों में ख्वाब सितम करते हैं
इक उसके शिवा कुछ नहीं जच रहा है ।


जिंदगी शायरी दो लाइन ।

जिन्दगी तेरा सफ़र मेरी उमर बाकी है
मेरे जीने की चाहत मेरा हुनर बाकी है
तेरे ग़मों के अहसान से उबरूंगा कब
साथ मेरा-तेरा बस आज भर बाकी है।।


zindagi shayari in hindi

माना कि मुझे जीने का सलीका नहीं आया
उसे भी रिश्ते निभाने का तरीका नहीं आया
जाने किस भीड़ में खो गयी है मेरी दुनिया
खुद को खोकर भी उसको फिर नहीं पाया।


ज़िंदगी तुझको करीब से मिलने के बाद
अबतो हर एक चेहरा अजीब लगता है
जिसको दिल ने कबके विदा किया था
आज वो शख्स हर दिल अजीज लगता है।


Zindagi par shayari

कितने भी सितम हो तेरे हंस के सहेंगे
दर्द अपने दिल का किसी न कहेंगे
जिन्दगी तुझसे मिलके कुछ बताना है
तुझ को मैंने करीब से बक जाना है ।


Zindagi shayari in hindi

मोहब्बत के सफर में बर्बाद जिंदगानी करली
लोगों के जुबां पर अपनी भी कहानी करली
अबतो चर्चों के बजार का हिस्सा हो गया हूँ
होश में आया तो समझा कैसी नादानी करली।


जिन्दगी बहुत ही खूबसूरत अहसास है
दर्द का समंदर है फिर भी प्यास है
इसके हर पहलू का अहतराम है यहाँ
कुछ तो हुनर है इसमें कुछ तो ख़ास है।


Zindagi shayari in hindi

खुद की तलाश करूं या जिंदगानी का
मसला उलझ रहा है मेरी कहानी का
मेरे कदमो के निशां मिटा रही है जमीं
रफ्ता-2 फासला कम हो रहा जवानी का।

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं, और हमारे facebook पेज को फालो जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top